बुध का कन्या राशि में उदय (02 अक्टूबर 2025)

Author: Acharya Hanuman Mishra | Updated Wed, 03 Sep 2025 12:04 PM IST

बुध का कन्या राशि में उदय: बुद्धि और व्यापार के कारक ग्रह बुध सूर्य के निकट होने के कारण अधिकतर अस्त हो जाते हैं। अब बुध ग्रह 02 अक्टूबर 2025 की शाम 05 बजकर 25 मिनट पर उदित होने जा रहे हैं। बुध ग्रह के बार-बार अस्त होने के कारण इसको कोई बड़ा दोष नहीं माना जाता है, लेकिन बुध जिन चीजों के कारक हैं, उन क्षेत्रों को थोड़ा प्रभावित कर सकते हैं। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, बुध ग्रह को व्यापार, व्यवसाय तथा वाणी का कारक माना जाता है। यह बुद्धि के साथ-साथ नेटवर्किंग, टेलीफोन और मार्केटिंग जैसे मामलों को भी प्रभावित करते हैं।


विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध का कन्या राशि में उदय का अपने जीवन पर प्रभाव

ऐसे में, बुध ग्रह के उदित होने से इन क्षेत्रों में मजबूती देखने को मिल सकती है। हालांकि, जिस कुंडली में बुध ग्रह विरुद्ध परिणाम देने वाले होते हैं, उस कुंडली के जातकों के लिए बुध ग्रह का उदित होना कमजोर बिंदु हो सकता है। लेकिन, सामान्य तौर पर उदित होने से बुध ग्रह को मजबूती मिलेगी। हालांकि, जिस समय बुध ग्रह उदित हो रहे हैं उस समय बुध ग्रह कन्या राशि में रहेंगे और इसके अगले दिन यानी कि 03 अक्टूबर 2025 की सुबह 03 बजकर 36 मिनट पर तुला राशि में चले जाएंगे। अतः बुध का कन्या राशि में उदय सभी राशि के जातकों को किस तरह के परिणाम देंगे? चलिए जानते हैं।

To Read in English Click Here: Mercury Rise in Virgo

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें

बुध का कन्या राशि में उदय: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। बुध का कन्या राशि में उदय होने से आपके तीसरे भाव को मजबूती मिलेगी। इसके फलस्वरूप, आपका आत्मविश्वास बेहतर होगा। भाई-बंधुओं से बेहतर सपोर्ट मिल सकेगा। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। आप प्रतिस्पर्धात्मक कामों में बेहतर कर सकेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी।

उपाय: गणेश जी को फूलों की माला पहनाएं।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में दूसरे भाव और पांचवें भाव के स्वामी हैं। दूसरे भाव के स्वामी के उदित होने से आप आर्थिक मामलों में सुधार का अनुभव कर सकेंगे। यदि पिछले दिनों से बचत करने में कठिनाई महसूस हो रही थी, तो अब बचत करना तुलनात्मक रूप से आसान हो सकेगा। परिजनों के साथ संबंधों को सुधारने में भी बुध का कन्या राशि में उदय होना मददगार बनेगा।

यदि किसी कारण से परिजनों के बीच में आपसी तालमेल कम रहा था, तो अब बेहतर तालमेल देखने को मिल सकता है। वहीं, संतान से संबंधित मामलों में भी अच्छी अनुकूलता बनी रहेगी। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो बुध का कन्या राशि में उदय होने से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही, प्रेम संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी अर्थात सामान्य तौर पर बुध ग्रह का उदित होना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

उपाय: नियमित रूप से गाय की सेवा करना आपके जीवन में शुभता लाएगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके चौथे भाव के भी स्वामी हैं। लग्न या राशि के स्वामी का उदित होना स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा। ऐसे में, यदि स्वास्थ्य पिछले दिनों कमजोर रहा है, तो अब बुध का कन्या राशि में उदय होने से आपकी सेहत ठीक होने की संभावनाएं प्रबल होंगी। निर्णय लेने की क्षमता भी मजबूत होंगी अर्थात कन्फ्यूजन से मुक्ति मिल सकेगी। घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। घर में रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए आप ख़ूब प्रयत्न करेंगे। वाहन से संबंधित परेशानियां भी अब दूर हो सकेंगी।

उपाय: अस्थमा रोगियों के लिए दवा खरीदना शुभ परिणाम देगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध देव आपकी कुंडली में तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बारहवें भाव के स्वामी का मज़बूत होना कुछ मामलों में कमजोर कहा जाएगा। जैसे कि खर्च बढ़ सकते हैं और स्वास्थ्य भी बीच-बीच में उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। लेकिन, बुध का कन्या राशि में उदय किस भाव में हो रहा है, इसका प्रभाव भी पड़ेगा।

हालांकि, द्वादशेश भाव के उदित होने से आपको कोई विशेष फायदा नहीं मिलेगा, लेकिन तीसरे भाव के स्वामी का उदित होना अनुकूल माना जाएगा। सरल शब्दों में कहें तो, बुध के बारहवें भाव में अच्छा नहीं माना जाता है जबकि तीसरे भाव में बुध का कन्या राशि में उदय होना अनुकूल रहेगा। आपका कॉन्फिडेंस बेहतर होगा। भाई-बंधु और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। कहीं से कोई अच्छा समाचार भी सुनने को मिल सकता है, लेकिन इसके बावजूद भी संबंधों को लेकर जागरूक रहना जरूरी होगा।

उपाय: नियमित रूप से चिड़ियों को दाना डालें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में लाभ तथा धन भाव के स्वामी हैं। स्वाभाविक है कि बुध का कन्या राशि में उदय होने से आर्थिक मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। लाभ भाव के स्वामी का उदित होने का मतलब है कि लाभ के मार्ग में आ रही अड़चने अब दूर हो जाएंगी और लाभ का ग्राफ बेहतर होगा। अब आपकी आय बेहतर हो सकती है। वहीं, धन भाव के स्वामी के उदित होने से बुध ग्रह बचत में भी फायदा देंगे।

साथ ही, पारिवारिक मामलों में भी अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। आपकी बातचीत का तौर-तरीका बेहतर रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, बुध का कन्या राशि में उदय होने से आपके काम बन सकेंगे और परिणाम भी बेहतर रहेंगे। आर्थिक और पारिवारिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी बुध ग्रह का उदित होना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।

उपाय: स्वयं को शुद्ध और सात्विक रखें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध आपकी राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके कर्म भाव के भी स्वामी हैं। लग्न या राशि के स्वामी के उदित होने का मतलब है कि आपका स्वास्थ्य अब पहले की तुलना में बेहतर होगा। यदि आपको स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानियां हाल-फिलहाल में रही थी, तो अब वह दूर हो जाएंगी। आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा। आपके व्यक्तित्व में अधिक निखार देखने को मिलेगा। कार्य-व्यापार में भी बेहतरी देखने को मिलेगी।

बुध का कन्या राशि में उदय होने से सामाजिक मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी क्योंकि दशम भाव का स्वामी उदित होकर आपके कार्यक्षेत्र और सामाजिक मान-सम्मान को बढ़ाने का काम कर सकता है। बुध ग्रह का उदित होना आपकी वाकपटुता में सुधार देगा जिससे आपको विभिन्न मामलों में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: गरीब विद्यार्थियों को कॉपी पेन भेंट करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में भाग्य भाव और बारहवें भाव के भी स्वामी हैं। बुध ग्रह भाग्येश होने के कारण उदित होकर आपको बेहतर परिणाम देना या दिलाना चाहेंगे। दूर की यात्राओं से फायदा मिल सकता है। मेहनत के परिणाम मिल सकते हैं। पिता का सपोर्ट मिल सकता है। अगर विद्यार्थी हैं, तो गुरुजनों का सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन द्वादश भाव के स्वामी का उदित होना कुछ मामलों में हानिकारक भी हो सकता है अर्थात खर्च बढ़ सकते हैं।

बुध का कन्या राशि में उदय होने से आपकी भाषा शैली में कहीं कोई कमी आ सकती है। बेहतर होगा कि अपनी बातचीत की शैली को मजबूत करें और बेहतर करें जिससे परिणाम सकारात्मक बने रहें। बुध ग्रह के उदित होने से कुछ मामलों में अच्छाइयां तो कुछ मामलों में अड़चने भी देखने को मिल सकती हैं।

उपाय: नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में आठवें और लाभ भाव के स्वामी हैं। लाभ भाव के स्वामी का उदित होना सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दिलाने का काम करेगा। लेकिन, उदित होने के बाद बुध ग्रह का गोचर द्वादश भाव में होगा, उस कारण से कुछ व्यर्थ के खर्च और व्यर्थ की भागदौड़ देखने को मिल सकती है। बुध का कन्या राशि में उदय होने से कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन गोचर होने से नुकसान होगा।

हालांकि, लाभ भाव के स्वामी के उदित होने के नाते बुध ग्रह आपको अच्छे परिणाम देंगे। वहीं, अष्टम भाव के स्वामी के उदित होने के नाते अप्रत्याशित फायदे भी बुध ग्रह दे सकते हैं अर्थात बुध का कन्या में उदय होना आपको सकारात्मक परिणाम दिलाएगा।

उपाय: गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध देव आपकी कुंडली में सप्तम तथा दशम भाव के स्वामी हैं। सप्तम भाव के स्वामी के उदित होने के कारण कार्य-व्यापार में अनुकूलता देखने को मिलेगी। यदि आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ संबंध मज़बूत होंगे। जीवनसाथी या जीवन संगिनी के स्वास्थ्य में यदि कोई कमी रही है, तो अब स्वास्थ्य में सुधार होगा।

दशम भाव के स्वामी के उदित होने से कार्य-व्यापार में अनुकूलता आएगी और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। बुध का कन्या राशि में उदय की अवधि में सहकर्मियों के साथ संबंधों में अनुकूलता आने की संभावनाएं मजबूत होगी। बुध ग्रह आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे।

उपाय: मंदिर में दूध और चावल का दान करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशिवालों के लिए बुध आपकी कुंडली में छठे और भाग्य भाव के स्वामी हैं। वैसे तो, भाग्य भाव में बुध के उदित होने को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन बुध ग्रह कुछ घंटे ही भाग्य भाव में रहेंगे। उदित होने के बाद बुध ग्रह कर्म भाव में चले जाएंगे और वहां पर बुध ग्रह सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देते हैं। ऐसे में हम कहना चाहेंगे कि भाग्य भाव के स्वामी के उदित होने से भाग्य का साथ मिल सकता है, जिससे अन्य कामों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

वहीं, छठे भाव के स्वामी का उच्च होना प्रतिस्पर्धात्मक कामों में मजबूती देने का काम कर सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। बुध का कन्या राशि में उदय होना सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल स्थिति कही जाएगी।

उपाय: किन्नर को हरे कपड़े भेंट करना शुभ रहेगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध देव आपकी कुंडली में पंचम तथा अष्टम भाव के स्वामी हैं। पंचमेश के उदित होने के कारण प्रेम संबंधों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आपका फोकस अपनी पढ़ाई पर बना रहेगा। मित्रों के साथ संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। अगर उम्र विवाह की है, तो विवाह से संबंधित बातें आगे बढ़ सकती हैं। सगाई में भी सहयोग मिल सकता है।

वहीं, अष्टम भाव के स्वामी के उदित होने के कारण अप्रत्याशित रूप से लाभ भी मिल सकते हैं। लेकिन, वाहन चलाने में अब अपेक्षाकृत अधिक सावधानी बरतनी होगी। बुध के उदित होने के कारण यह आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देंगे। लेकिन कुछ घंटे बाद भाग्य भाव में जाने के कारण कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं। कुल मिलाकर, बुध का कन्या राशि में उदय होने से सामान्य तौर पर आपको संतोषप्रद या अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में चौथे तथा सातवें भाव के स्वामी हैं। चौथे भाव के स्वामी का उदित होना अनुकूल स्थिति कही जाएगी। घर-गृहस्थी से जुड़े मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। यदि घर में कोई आंतरिक कलह चल रही थी, तो अब वह दूर हो जाएगी। वहीं, सप्तम भाव के स्वामी के उदित होने के कारण रोजमर्रा के कामों में सुधार देखने को मिल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में अनुकूलता के योग मजबूत होंगे। जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ संबंधों में सुधार होगा।

यदि किसी कारण से जीवनसाथी या जीवन संगिनी का स्वास्थ्य कमजोर रहा है, तो अब उसमें सुधार नज़र आ सकता है, अर्थात उदित होकर बुध आपको अच्छे परिणाम देंगे। जबकि सप्तम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन बुध ग्रह उदित होने के बाद सप्तम भाव में महज कुछ घंटे ही रहेंगे। अतः उसके नकारात्मक परिणामों को आप महसूस नहीं करेंगे, बल्कि बुध ग्रह से मिलने वाले सकारात्मक परिणाम का अनुभव आपको हो सकेगा। कहने का तात्पर्य है कि बुध का कन्या राशि में उदय होना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बुध का कन्या राशि में उदय कब होगा?

बुध कन्या राशि में 02 अक्टूबर 2025 को उदित हो जाएंगे।

2. कन्या राशि का स्वामी कौन है?

कन्या राशि के अधिपति देव बुध महाराज हैं।

3. ग्रह का उदय होना किसे कहते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह सूर्य से एक निश्चित दूरी पर आ जाता है और अपनी सभी शक्तियां पुनः प्राप्त कर लेता है, इसे ग्रह का उदित होना कहते हैं।