मकर राशि में बुध अस्त (8 फरवरी, 2024): ज्योतिष में बुद्धि, विद्या और शिल्प कौशल का कारक ग्रह बुध को माना गया है जो 8 फरवरी 2024 को 21:17 पर अस्त हो जाएगा। ऐस्ट्रोसेज के इस खास अंक में हम आपको आज बुध मकर राशि में अस्त से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी के साथ इसका सभी बारह राशियों पर पड़ने वाले असर और उपायों की जानकारी प्रदान करेंगे।
सबसे पहले बात करें बुध ग्रह के तो ज्योतिष में बुध ग्रह को एक मजबूत जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, अच्छा स्वास्थ्य और मजबूत दिमाग प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है। कुंडली में मजबूत बुध जातकों को अत्यधिक ज्ञान प्राप्त करने में उच्च सफलता के साथ सभी तरह के सकारात्मक परिणाम प्रदान कर सकता है और यह ज्ञान जातकों को व्यवसाय के संबंध में अच्छे, महत्वपूर्ण और सफल फैसले लेने में योग्य बनाता है। अक्सर देखा गया है कि जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है वह सट्टेबाजी और व्यापार में सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे जातक ज्योतिष, रहस्यवाद आदि गुप्त विद्याओं में ज्यादा निपुण भी होते हैं।
आपकी कुंडली में बुध की क्या है स्थिति? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें जवाब
वहीं दूसरी तरफ अगर बुध ग्रह राहु, केतु और मंगल जैसे ग्रहों के साथ बुरी संगत में आता है तो ऐसे जातकों को अपने जीवन में संघर्ष और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर बुध मंगल के साथ युति करता है तो जातकों को बुद्धि की कमी का सामना करना पड़ता है और इसके बजाय उनमें आवेग और आक्रामकता देखने को मिलती है और अगर इसके दौरान बुध राहु केतु जैसे अशुभ ग्रहों के साथ युति करते हैं तो जातकों को त्वचा संबंधित समस्याएं, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इसके अलावा ऐसे लोगों को अच्छी नींद की कमी और तंत्रिका संबंधित परेशानियां भी परेशान करती हैं। कमजोर बुध के प्रभाव से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी देखने को मिलती है जिसकी वजह से उन्हें तमाम स्वास्थ्य समस्याएं बनी रहती हैं। हालांकि अगर बुध कुंडली में बृहस्पति जैसे शुभ ग्रहों के साथ युति करता है तो ऐसे जातकों के लिए उनके व्यापार, व्यवसाय और सट्टा बाजी आदि के संबंध में सकारात्मक परिणाम दोगुने भी हो सकते हैं।
अब तक जैसा कि हम सभी जान चुके हैं कि, बुध ग्रह तर्क, शिक्षा, संचार कौशल का कारक ग्रह है ऐसे में जब बुध ग्रह कमजोर अवस्था में आ जाता है तो जातकों में असुरक्षा की भावनाएं, एकाग्रता की कमी, किसी बात को समझने की शक्ति में कमी, याददाश्त की कमजोरी, आदि देखने को मिल सकती है। वहीं जब बुध उदित होता है और विशेष रूप से मिथुन या फिर कन्या राशि में मजबूत होता है तब जातकों के अंदर सीखने में सभी तरह के भाग्य का साथ प्राप्त होता है, उनकी बुद्धि विकसित होती है, व्यापार में सफलता मिलती है और सट्टेबाजी और व्यापार में अपार लाभ के योग भी बनते हैं।
Click Here To Read In English: Mercury Combust In Capricorn
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और मकर राशि में बुध अस्त 2024 का प्रत्येक राशि पर पड़ने वाले असर और साथ ही इस दौरान किए जाने वाले उपायों पर नजर डाल लेते हैं:
मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी होता है और अब आपके दशम भाव में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आपको अपने भविष्य और अपनी संतान के विकास को लेकर कुछ चिंताएं परेशान कर सकती हैं। रिश्तों के संदर्भ में बात करें तो आपको अपने भाई बहनों से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुध अस्त के दौरान संचार संबंधित परेशानियां भी होने की आशंका है। मुमकिन है कि आपको इस दौरान अपने जीवन में भाग्य की कमी महसूस हो जिसके चलते आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में कुछ कमियां हो सकती है। आपको अपने करियर के संबंध में लाभ की कमी भी उठानी पड़ सकती है। अगर आप अपने वेतन के संबंध में पदोन्नति, प्रोत्साहन या कोई दीर्घकालिक लाभ की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो अभी इस संदर्भ में आपको और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि इस लिहाज से यह अहम परिवर्तन आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं नजर आ रहा है। इसके अलावा मेष राशि के जातक अपने जीवन में आगे बढ़ने सफल होने का साहस और दृढ़ संकल्प भी खोते नजर आ सकते हैं।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपको काम के संबंध में जो भी सेवाएं दी जा रही हैं उसमें आपको ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी। आपके करियर में लाभ की कमी महसूस हो सकती है। अगर आप इस महीने अपनी नौकरी से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने वाले हैं तो ऐसा करने से भी आपको रुकने की सलाह दी जाती है क्योंकि कोई भी बड़ा फैसला लेना इस समय आपके लिए उचित नहीं होगा। आप इस महीने अच्छी और बेहतर संभावनाओं के लिए अपनी नौकरी बदलने का विचार भी कर सकते हैं जो आसानी से संभव नहीं होगा। आपको अपने काम में सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि काम के प्रति लापरवाही और एकाग्रता की कमी के चलते आपसे गलतियां होने की संभावना बढ़ने वाली है। इसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आप उनसे अपनी पहचान भी खो सकते हैं।
आर्थिक संदर्भ में बात करें तो बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आपको यात्रा के दौरान धन हानि के संकेत मिल रहे हैं। धन वृद्धि के संबंध में विकास आसानी से मुमकिन नहीं होगा इसके चलते आप कोई भी बड़े त्वरित निर्णय लेने में पीछे सकते हैं। इसके अलावा इस दौरान कोई भी बड़ा निवेश जैसे दीर्घकालिक निर्णय लेने से आपको बचने की सलाह दी जाती है। आपको अधिक प्रतिबद्धताओं का सामना भी इस दौरान करना पड़ सकता है जिसके चलते आप पैसे उधार लेने की स्थिति में नजर आएंगे और आप कर्जे का विकल्प चुन सकते हैं जिसके परिणाम स्वरूप आप पर आर्थिक दबाव बढ़ने वाला है।
व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो बुध अस्त के दौरान आपकी गलत योजना और व्यावसायिक फार्मूले के चलते आपको कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है जो आपके प्रतिस्पर्धियों के लिए तो शुभ रहेगा लेकिन आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगा। इसके अलावा इस तरह आपके प्रतिस्पर्धी ज्यादा लाभ कमाने में आपसे आगे निकल सकते हैं।
रिश्ते के मोर्चे पर, यदि आप गलतफहमी और बातचीत की कमी के चलते अपने जीवनसाथी के साथ लड़ाई-झगड़े, बहस आदि का सामना कर रहे हैं, तो अब यह सब सुलझ सकता है और आपके जीवन से तनाव भी कम हो जाएगा। यदि आप अपने परिवार के साथ किसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इस अवधि में वे झगड़े भी सुलझ जाएंगे। इस गोचर के परिणामस्वरूप, आपके और आपके साथी के बीच का रिश्ता बेहतर और मजबूत हो सकता है। आपको अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर अपने बड़ों से सलाह मिल सकती है और अब आप अपने बड़ों की बहुमूल्य सलाह पर ध्यान देंगे और इसके कारण आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपके पैरों, जांघों, पीठ में दर्द का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ आपको अपने घर में बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर मोटा पैसा खर्च भी करना पड़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके नवम भाव में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के परिणाम स्वरुप आपको अपने वित्तीय संदर्भ में व्यक्तिगत जीवन और अच्छे रिश्ते बनाए रख पाने में कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है। जहां तक आर्थिक मोर्चे का सवाल है तो आपको इस अवधि में थोड़ा संघर्ष अवश्य करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो आप इसमें सफल होंगे। आपको अपने भविष्य की बचत को लेकर चिंता भी सता सकती है। इस दौरान आपके पास ज्यादा धन संचित हो नहीं पाएगा और इससे आप नाखुश नजर आएंगे। दूसरी तरफ सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो आपको अपने पिता की तरफ से विरासत या फिर अप्रत्याशित स्रोत से धन प्राप्त हो सकते हैं।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपनी नौकरी के संबंध में उच्च स्तर की वृद्धि इस दौरान देखने में नाकाम हो सकते हैं और काम में आपको कम संतुष्टि प्राप्त हो सकती है जिसके चलते आप थोड़े निराश नजर आएंगे। कुछ नौकरी की संभावनाओं के लिए आप जिस परिवर्तन का विचार कर रहे हैं उससे आपको अच्छी संतुष्टि प्राप्त हो सकती है लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना होगा क्योंकि अभी अच्छे और लाभ वाले अवसर आपके जीवन में दस्तक नहीं देने वाले हैं।
व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा मुनाफा हासिल करने के लिए बहुत अनुकूल नहीं रहने वाला है। बुध अस्त के दौरान आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा और खतरों का सामना करना पड़ सकता है। आप व्यवसाय में एक अनुकूल चीज की उम्मीद लगाए बैठे होंगे। साथ ही इसके विपरीत आप निराशा की भी उम्मीद कर रहे होंगे। अगर आप सामान्य व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको नो प्रॉफिट नो लॉस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप स्टॉक से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको लाभदायक रिटर्न प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है।
आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो, मकर राशि में बुध के अस्त होने के कारण आपको उतना आर्थिक लाभ नहीं मिल पाएगा, जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन ज़्यादा प्रयासों से आप अच्छी कमाई कर पाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा इस दौरान लापरवाही के चलते आपको धन हानि भी हो सकती है, जिसके लिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है।
रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो, आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की स्थिति में नज़र आएंगे। हालाँकि, आपके और आपके साथी के बीच कुछ बहस भी होने की संभावना है लेकिन अगर आप स्पष्ट रूप से अपने साथी से बातचीत करेंगे तो आप चीजों को सुलझाने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना भी आपके लिए चुनौती पूर्ण होने वाला है क्योंकि आपको इस दौरान आंखों से संबंधित संक्रमण, दांतों में दर्द, आदि का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर मोटा धन भी खर्च करना पड़ेगा।
उपाय: बुधवार के दिन गरीब बच्चों को स्कूल की नोटबुक आवश्यक बांटें।
कब बनेगा सरकारी नौकरी का योग? प्रश्न पूछें और अपनी जन्म कुंडली पर आधारित जवाब पाएँ
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे घर का स्वामी है और आपके आठवें घर में अस्त होने वाला है।
बुध मकर राशि में अस्त के परिणाम स्वरुप आपके दोस्तों के साथ रिश्ते बनाए रखने में समस्याएं, जीवन साथी के साथ रिश्ते बनाए रखने में समस्याएं आपको उठानी पड़ सकती है। बुध अस्त के दौरान आपको घर से संबंधित परेशानियां भी झेलनी पड़ेगी। इस दौरान आपके लिए पारिवारिक समस्याएं होने की भी संकेत मिल रहे हैं। बिजनेस में आपको अपनी साझेदारों से सावधान रहने की आवश्यकता नजर आ रही है।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने काम को लेकर कहीं अटका हुआ महसूस कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान आप पर काम का जरूरत से ज्यादा दबाव होने वाला है जिसे प्रबंधित करने में आप असफल हो सकते हैं। आपको अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ किसी बात पर वाद विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप पदोन्नति, प्रोत्साहन की उम्मीद कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है और इसमें अभी आपको और इंतजार करना पड़ेगा।
व्यवसाय की बात करें तो अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस पार्टनर के साथ अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाने में दिक्कतें आने वाली है जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। बुध मकर राशि में अस्त के दौरान आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी।
आर्थिक स्थिति की बात करें तो आपको इस अवधि के दौरान कुछ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जो आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है लेकिन अगर हम अन्य ग्रह स्थितियों को देखें तो ये आपके वित्त का समर्थन करती नज़र आ रही हैं। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति अभी भी नियंत्रण में हो सकती है। पैसों के मामले में आप थोड़ी चतुराई से काम लेते इस अवधि में नज़र आ सकते हैं।
रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो यह समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा क्योंकि किसी गलत धारणा या फिर समझ की कमी के चलते आपको अपने जीवनसाथी के साथ रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ नैतिक मूल्यों की कमी के चलते आपका तालमेल खराब भी हो सकता है।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो बुध अस्त के दौरान आपको अपनी मां के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ेगा और इस दौरान आप आराम के साथ-साथ मानसिक शांति भी खो सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर मोटा पैसा खर्च करने की आवश्यकता पड़ने वाली है।
उपाय: बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और 12वें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके सातवें घर में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के चलते आप जो कुछ भी प्रयास कर रहे हैं उसमें आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि ऐसा कुछ हो जाए और आपके प्रयासों पर इस दौरान पानी भी फिर सकता है। आपके द्वारा किए जा रहे सभी प्रयास आपके जीवन में कोई समस्या खड़ी कर सकते हैं और आपके आत्मविश्वास को हिला सकते हैं। याद रखें आपका आत्मविश्वास लाभ हासिल करने और समृद्धि की और बढ़ने के लिए बेहद आवश्यक है। दूसरी तरफ आप विरासत के रूप में और बीमा आदि के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ प्राप्त करने की स्थिति में भी नजर आएंगे।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो, इस दौरान आप में अधिक सेवा की मानसिकता देखने को मिलेगी और आप और ज्यादा कड़ी मेहनत करने और जो भी काम आपने किया है उसके लिए अधिक मान्यता प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। इस महीने आपको नए ऑन साइट अवसरों के रूप में कोई अच्छे मौके प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपकी सफलता की राह को और प्रशस्त बना सकते हैं। बुध अस्त के दौरान आप अपनी नौकरी के प्रति बहुत ज्यादा अनुकूल नजर आएंगे और आपको वरिष्ठों और अपने सहकर्मियों का भरपूर समर्थन भी प्राप्त होगा। इस समर्थन और अपने कड़ी मेहनत के दम पर आप अपने करियर में सफलता हासिल करेंगे।
व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो आप अपने व्यवसाय के संबंध में सफलता की नई कहानी लिखने और व्यवसाय में अपनी सफलता के लिए अद्वितीय सूत्र बनाने में कामयाब होंगे। इस महीने के दौरान आपके व्यवसाय के संदर्भ में नई रणनीतियाँ विकसित करना आपके लिए अनुकूल हो सकता है। ऐसी रणनीतियां आपको मुनाफा दिलाएंगी और आपको खुश रखेंगी।
रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा मेलजोल बढ़ाने के लिए अपना रवैया अनुकूल बनाए रखने की आवश्यकता पड़ेगी। आपके अपने जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव होने की आशंका है क्योंकि बुध के अस्त होने से निश्चित रूप से आपके बातचीत में रुकावट देखने को मिल सकती है जिसके चलते आपके साथी और अन्य लोगों द्वारा भी आपको गलत समझा जा सकता है।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इस महीने आपको पाचन संबंधित समस्याएं, पीठ दर्द और पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार 'ॐ चंद्राय नमः' मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और 11वें घर का स्वामी है और आपके पंचम भाव में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के परिणाम स्वरुप आपको अपने रिश्तों में समस्याएं, धन की कमी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा मुमकिन है कि इस दौरान आपके जीवन में धन लाभ तो होगा लेकिन आप धन को संचित कर पाने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे। साथ ही इस दौरान लापरवाही के चलते आपसे धन हानि भी हो सकती है। किसी भी प्रकार की बड़ी योजना जैसे कोई बड़ा निवेश इस दौरान करना बेकार हो सकता है जिसके प्रति आपको सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
करियर के मोर्चे पर इस दौरान आपको विदेश जाने की मौके प्राप्त हो सकते हैं और ये मौके आपके लिए अनुकूल साबित होंगे। आप अपनी नौकरी के संबंध में खुद को अलग बनाए रखने का प्रयास करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि आप कार्यक्षेत्र में शीर्ष पर पहुंच सके। इस दौरान काम के संबंध में आपकी बुधिमत्ता को उचित पहचान तो नहीं मिल पाएगी और यह आपके लिए चिंता की वजह बन सकता है। इस राशि के जो जातक वकील या न्यायपालिका के किसी भी रूप में काम करते हैं उन्हें अपनी बात दृढ़ विश्वास के साथ रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो अधिक धन लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अधिक परिपक्वता और व्यवसायिकता अपने की आवश्यकता पड़ेगी अन्यथा आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है और आपको धन हानि हो सकती है। आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से खतरे भी उठाने पड़ेंगे इसलिए आपको नई व्यावसायिक रणनीतियां लेकर आने या अपनी मौजूदा नीतियों पर विचार करने की सलाह दी जाती है ताकि आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। अगर आप शेयर से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं तो यह समय अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अनुकूल साबित होगा।
आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपको धन लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको अपने वित्त को संभालने में सावधानी बरतनी की आवश्यकता भी पड़ेगी अन्यथा आप बाद में परेशानी में पड़ सकते हैं। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस दौरान यात्रा के दौरान आपको धन हानि होने की आशंका है, इसके प्रति सावधान रहें।
रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों के साथ कुछ विवाद का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपका अपने परिवार के सदस्यों पर विश्वास कम होने की आशंका है। साथ ही संतान के भविष्य को लेकर भी चिंताएं आपके मन में उमड़ सकती है।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो इस अवधि में आपके पैरों और जांघों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है जो आपके लिए तनाव की वजह बनेगा। साथ ही आपको अपने मोटापे की समस्या पर भी नियंत्रण रखने की आवश्यकता पड़ेगी जो कि अधिक भोजन की सेवन के चलते होने की संभावना है। अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार 'ॐ नमो नारायण' मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें घर का स्वामी है और इस दौरान यह आपके चतुर्थ भाव में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आपके जीवन में आराम की कमी देखने को मिलेगी। इस दौरान परिवार के साथ आपको समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान आप किसी नए व्यवसाय को आगे बढ़ाने और उस पर अपना वर्चस्व बनाए रखने में रुझान दिखा सकते हैं। बुध मकर राशि में अस्त की अवधि के दौरान परिवार से जुड़ी परेशानियां आपके जीवन में दस्तक दे सकती हैं। यदि आप किसी रोमांटिक रिश्ते में हैं तो आपको और आपके साथी के बीच विवादों का सामना करना पड़ सकता है और इसका असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी देखने को मिल सकता है।
करियर की मोर्चे पर बात करें तो नौकरी में आपको ज्यादा नियंत्रण रखने और अपने काम पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी क्योंकि आपके द्वारा की जाने वाली गलतियों की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। इस दौरान आप पर नौकरी का दबाव ज्यादा रहेगा और ऐसी चीज़ें आपको परेशान कर सकती हैं। रचनात्मक क्षेत्रों में काम करने वाले कलाकारों या व्यक्तियों को कार्यस्थल पर रचनात्मक विचारों की कमी महसूस हो सकती है, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसके परिणामस्वरूप आपके जीवन में निराशा बढ़ने की आशंका है।
व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो बुध अस्त के दौरान आपको अपेक्षित लाभ नहीं मिल सकेगा। आपके लिए छोटे पैमाने पर व्यवसाय करना ज्यादा अनुकूल साबित होगा और छोटे पैमाने पर व्यवसाय करने से आप काफी मुनाफा कमाने की स्थिति में नजर आएंगे।
आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपके परिवार में काफी खर्च होने वाले हैं जिसके चलते आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं। इस दौरान आपको अपने करीबी रिश्तेेदारों के संदर्भ में धन हानि भी होने की संभावना है। कोशिश करें और इस दौरान किसी को भी पैसे उधार ना दें, अन्यथा आपको ये पैसे कभी वापिस नहीं मिलेंगे।
रिश्ते के मोर्चे पर, इस दौरान संचार की कमी या आप दोनों के बीच चल रही किसी गलतफहमी के चलते आपके साथी के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपके बच्चों का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता की वजह बन सकता है या इस अवधि के दौरान आपके काम की अधिक मांग के कारण उनके साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं और आप उन्हें पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो आपको इस अवधि में अपनी मां के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको पाचन संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा जिस पर आपको विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।
उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें भाव का स्वामी है और आपके चौथे घर में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आपको विलासिता और भौतिक सुख-सुविधाएँ प्राप्त करने में कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। आपके घर का माहौल भी इस अवधि में खराब हो सकता है या आपको घर से दूर यात्रा करनी पड़ सकती है क्योंकि बुध नौवें घर का स्वामी होकर आपके चौथे घर में अस्त हो जाएगा। आपको अपने जीवन में विकास के संदर्भ में देरी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा इस दौरान आपके जीवन में भाग्य में कमी, समृद्धि की कमी देखने को भी मिलेगी। आप अपने जीवन में इस दौरान जो भी प्रयास करेंगे उनमें आपको इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आप किसी दीर्घकालिक लाभ जैसे लंबी दूरी की विदेश यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं तो अभी आपको इस संदर्भ में और इंतजार करना पड़ सकता है। इसके लिए यह परिवर्तन ज्यादा अनुकूल संकेत नहीं दे रहा है।
करियर के लिहाज से बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए यह समय उतना अच्छा नहीं साबित होगा और आपको अपने वरिष्ठों को खुश करने और उनसे समर्थन प्राप्त करने के लिए कठिन प्रयास करने की आवश्यकता पड़ने वाली है। वरिष्ठों से उचित मान्यता ना मिलने के चलते आप बेहतर संभावनाओं और अच्छी पहचान के लिए नौकरी बदलने का विचार भी कर सकते हैं।
अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको देरी का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही इस दौरान भाग्य का साथ भी आपको औसत ही मिलेगा जिससे अधिक लाभ प्राप्त करने में आपको थोड़ी रुकावट उठानी पड़ सकती है। इस दौरान बेहद आवश्यक होगा कि आप अपने व्यवसाय को उचित तरीके से चलाएं क्योंकि प्रतिस्पर्धियों से आपको इस दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है जिसके फल स्वरुप आपको मध्यम स्तर का मुनाफा होगा। परिणामस्वरूप, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने या बहुत अधिक प्रयास करने के बाद भी केवल औसत लाभ ही प्राप्त करने की स्थिति में नज़र आएंगे।
वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो आप ज्यादा धन प्राप्त करने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे और आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद आपको नुकसान होने की संभावना है जिससे आपको निराश उठानी पड़ सकती है। ऐसे में आपको योजना बनाने और लाभ और खर्चों के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पड़ेगी।
रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने जीवनसाथी के साथ मध्यम तालमेल का सामना करना पड़ सकता है और यह समय अपने रिश्ते को और भी खुशगवार बनाने और उन्हें खूबसूरत बनाकर रखने के लिए अनुकूल साबित नहीं होगा। इसके साथ ही इस दौरान रिश्ते में संचार संबंधित परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं जिसके परिणाम स्वरुप आप अपने साथी के साथ आपकी बहस होने की उच्च संभावना नजर आ रही है।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो आप अच्छे स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे और यह आपके अंदर मौजूद साहस और दृढ़ संकल्प के चलते मुमकिन हो पाएगा। मुमकिन है कि आपको इस दौरान कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं होगी।
उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और 11वें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके दूसरे घर में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आप अप्रत्याशित तरीके से लाभ प्राप्त करने की बेहद ही आरामदायक स्थिति में नजर अवश्य आएंगे और इस दौरान आपके जीवन में खुशियां बनी रहेगी। आप अपने परिवार में भी खुशियों का लुफ्त उठाएंगे।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको नौकरी के अधिक दबाव और वरिष्ठों से पहचान की कमी का सामना इस अवधि में करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इसके चलते आप अपनी नौकरी से असंतुष्टि नजर आएंगे और नई नौकरी चुनने का विकल्प चुन सकते हैं। नई नौकरी के अवसर आपको विकास प्रदान कर सकते हैं लेकिन इस दौरान इतनी अच्छी स्थिति आसानी से संभव नहीं हो पाएगी।
अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस दौरान आपको अचानक हानि या लाभ में कमी के रूप में कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपका व्यवसाय उम्मीद से कम प्रदर्शन कर सकता है और आपको लाभ की कमी भी उठानी पड़ सकती है। हालाँकि, यदि आप अभी भी प्रयास करते हैं, तो जीत और सफलता आप अपने नाम करने में कामयाब रहने वाले हैं।आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी टक्कर भी मिलने वाली है जिन्हें आप सही ढंग से प्रबंधित करने की स्थिति में नहीं नजर आएंगे। इसके चलते आपको लाभ प्राप्त करने के लिए अपने व्यावसायिक कदमों को सावधानी पूर्वक चुनने और उनके संदर्भ में योजना बनाने की सलाह दी जाती है।
आर्थिक पक्ष पर बात करें तो मुमकिन है कि आप अधिक पैसा कमाने की अच्छी स्थिति में ना नजर आयें लेकिन साथ ही आपको अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ भी हो सकता है। इस दौरान अधिक पैसा बचाना आपके लिए संभव नहीं होगा। आपके खर्च इस दौरान बढ़े रहने वाले हैं।
रिश्तो के मोर्चे पर बात करें तो आपका अपने जीवनसाथी और अपने परिवार के सदस्यों के साथ आगे बढ़ने में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान कुछ ऐसे पल आपके जीवन में दस्तक दे सकते हैं जो रिश्तों के संदर्भ में अप्रिय साबित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति आपके जीवनसाथी के प्रति गलत धारणा और समझ की कमी के चलते होने की संभावना है।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो बुध का यह परिवर्तन इसके लिए भी अनुकूल संकेत नहीं दे रहा है क्योंकि आपके दांत में दर्द, या त्वचा संबन्धित परेशानियाँ आदि इस दौरान हो सकती है। इसके अलावा इस दौरान पीठ में दर्द की शिकायत भी आपको रहने वाली है।
उपाय: हनुमान चालीसा का जाप करें।
धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके दूसरे भाव में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आपको अपने दोस्तों, सहयोगियों से सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी। आपको अपने करियर में समस्याओं और असफलताओं का सामना भी करना पड़ सकता है। जीवन में अनुकूल पलों का लाभ उठाने के लिए आपको समायोजन के लिए अपने जीवनसाथी के साथ अनुकूलता बनाए रखना अनिवार्य रहेगा अन्यथा आपके जीवन में अवांछित तर्क-वितर्क सिर उठा सकते हैं।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपके यहां ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आप नौकरी में दबाव का सामना इस दौरान करते नजर आएंगे जिसके चलते कार्यक्षेत्र में अधिक चुनौतियां आपके जीवन में खड़ी हो सकती हैं। आपको अपने सहकर्मियों से बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है और आप नौकरी बदलने पर भी विचार कर सकते हैं, हालाँकि इस दौरान अच्छे प्रस्ताव आपके सामने नहीं आएँगे।
अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान आपको अपने सामने आने वाले खतरे से निपटने के लिए सही योजना बनाने और उसे लागू करने की आवश्यकता इस दौरान पड़ने वाली है। बुध मकर राशि में अस्त के दौरान आपके माध्यम लाभ कमाने के योग नजर आ रहे हैं। आपका पारिवारिक व्यवसाय भी मुनाफा नहीं कमा पाएगा क्योंकि बुध दूसरे घर (कमाई का घर) में अस्त होने वाला है। यह आपके और आपके परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े का कारण भी बन सकता है।
आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस अवधि में आपको बढ़े हुए खर्च की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है और इसके चलते आप अनचाहे तरीके से भी धन खर्च करते नजर आने वाले हैं। आप अपनी अतिरिक्त प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए ऋण का सहारा भी ले सकते हैं जिसके चलते आप आर्थिक दबाव अपने जीवन में महसूस करेंगे।
रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने जीवन साथी के साथ अहंकार से जुड़ी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं और इस तरह आपके जीवन से खुशियां और आकर्षण दूर हो सकता है। अपने जीवन में खुशियाँ बनाए रखने के लिए आपको अपने साथी के साथ सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर इस दौरान मोटा पैसा खर्च हो सकता है जिससे आपकी चिंता बढ़ने वाली है। सरल शब्दों में कहें तो इस समय में आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ज़्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है।
उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ हवन अवश्य करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके पहले घर में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आपको अपने प्रयासों में कुछ रूकावटों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको अधिक कठिन और मेहनती प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप सफलता अपने जीवन में प्राप्त कर सकेंगे अन्यथा सफलता आसान नहीं रहने वाली है। इस दौरान आपको अपनी गतिविधियों में ज्यादा धैर्य रखने की आवश्यकता भी पड़ेगी। आपके विचार इस अवधि में अव्यवस्था से भरे नज़र आ सकते हैं और आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में उचित निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे। मकर राशि में बुध अस्त के दौरान आपको काफी भ्रम का सामना करना पड़ सकता है।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस दौरान आपको सावधानी बरतने की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि नौकरी का दबाव आपके जीवन में इस दौरान ज़्यादा नजर आएगा। अगर आप अधिक ध्यान देंगे और नौकरी पर ज्यादा फोकस करेंगे तो आप काम में सफलता की ऊंची कहानी रचना में कामयाब हो सकते हैं।
अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह गोचर आपके लिए कम लाभदायक साबित होने वाला है। अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए आपको नवीनतम व्यावसायिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको अच्छे लाभदायक रिटर्न के लिए मार्गदर्शन करेंगे। अगर आप अधिक पेशेवर योजना का सहारा लेने में कामयाब होते हैं तो आप अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे भी निकाल सकते हैं।
आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो इस दौरान आपके लिए अच्छा पैसा कमाना आसान नहीं होगा क्योंकि आपके खर्च ज्यादा रहने वाले हैं। आपको कुछ संक्षिप्त योजनाएं बनाकर अपने खर्चों को पूरा करने की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दौरान बचत की संभावना भी काफी कम नजर आ रही है।
रिश्ते के संदर्भ में आपको कुछ रूकावटों का सामना इस दौरान करना पड़ेगा। मुमकिन है कि आप अपने जीवनसाथी को अपने जीवन में बनाए रखने का आकर्षक खो रहे होंगे और ऐसा आपके मन में अपने जीवनसाथी के बारे में पनप रही किसी गलत धारणा के चलते हो सकता है।
स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आपका स्वास्थ्य ज़्यादा अनुकूल नहीं नजर आ रहा है। मुमकिन है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है जिसके चलते पैरों, जांघों में दर्द का सामना आपको करना पड़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करें।
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके बारहवें घर में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के प्रभाव स्वरूप आप जो कुछ भी प्रयास करेंगे उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान आप अपनी इच्छाओं को आसानी से पूरा कर पाने में कामयाब रहेंगे। आपको नए अवसर भी मिलने की संभावना है जिससे चीज़ें आपके जीवन में ज्यादा अनुकूल रहेगी और आप ज्यादा सफलता के करीब पहुंचने में कामयाब रहेंगे।
करियर के लिहाज से बात करें तो यह समय नौकरी के लिए भी लाभदायक साबित होगा। आपको नई नौकरी के अवसर, ऑन साइट अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपको जीवन में संतुष्टि प्राप्त होगी।
आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो बारहवें घर में बुध के अस्त होने के दौरान आप धन खोने की स्थिति में हो सकते हैं। चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, आपको धन हानि हो सकती है।
व्यवसाय के संदर्भ में बात करें तो अगर आप व्यवसाय करते हैं तो तो आपको इसमें कुछ नुकसान और निराशा उठानी पड़ सकती है। आपके प्रतिस्पर्धी भी इस दौरान आपके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और ईमानदारी से प्रयास करने के बाद भी आपको अपना व्यवसाय जारी रखने में कठिनाई हो सकती है।
रिश्तों के संदर्भ में बात करें तो आप सभी नकारात्मक चीजों को दूर करने और अपने जीवन साथी के साथ सकारात्मक भावनाओं और खुशियों तक पहुंचने में कामयाब हो सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ सफलता की कहानी बुनने में भी सफल रहेंगे। हालाँकि, अस्त बुध आपके लिए संवाद करना एक चुनौती साबित हो सकता है और यह आपके रिश्ते को कुछ हद तक बाधित भी कर सकता है, भले ही चीजें आपके लिए कितनी भी अच्छी क्यों न चल रही हों।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आप इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य का लुप्त उठाएंगे। यह आपकी प्रतिरक्षा के अच्छे स्तर के चलते होना मुमकिन है। आपकी प्रतिरक्षा का स्तर आपको ऊर्जावान बनाए रखेगी जिससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन 17 बार 'ॐ शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप करें।
मीन राशि के जातकों के लिए बहुत चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान वह आपके ग्यारहवें घर में अस्त होने जा रहा है।
बुध मकर राशि में अस्त के चलते आप रिश्तों के बारे में ज्यादा जागरूक होते नजर आएंगे और इस तरह से आपके रिश्ते अनुकूल रहने वाले हैं। आप अपने काम के प्रति भी ज्यादा सचेत रहेंगे और ऐसी सजगता आपको सफलता दिलाने और अगले स्तर पर ले जाने में कामयाबी दिलाएगी।
करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपनी नौकरी में सफलता पाने के लिए अपनी क्षमता पर काम करते नजर आएंगे जिसके चलते काम में आपको पहचान हासिल होगी।
अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आपके उच्च लाभ प्राप्त होगा यह उच्च लाभ और व्यवसाय की बढ़ती जरूरत को पूरा करने में अच्छी स्थिरता भी आपको मिलेगी। आप नए और कई व्यवसाय को भी आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
आर्थिक पक्ष पर बात करें तो बुध का यह परिवर्तन आपको उचित धन लाभ कराएगा। इस तरह आप जो भी कड़ी मेहनत करेंगे उसके लिए आपको प्रोत्साहन मिलने की संभावना है।
रिश्ते के संदर्भ में बात करें तो आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की स्थिति में नजर आएंगे और यह आपके अंदर मौजूद प्रतिबद्धता के चलते मुमकिन हो सकता है। इसके अलावा यह मजबूत प्रतिबद्धता आपके जीवनसाथी को आपके बारे में अच्छा विश्वास रखने में भी सक्षम बनाएगी।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपका स्वास्थ्य इस दौरान शानदार रहेगा। यह आपके अंदर मौजूद उच्च प्रतिरक्षा स्तर के चलते मुमकिन होगा और इसके चलते आप अपनी काया और स्वास्थ्य को शानदार बनाकर वापस से खुशहाल जीवन जीते नजर आएंगे।
उपाय: रोजाना 21 बार 'ॐ गुरुवे नमः' मंत्र का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!