बुध का मेष राशि में उदय 31 मार्च 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर होगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष आर्टिकल आपको बुध के मेष राशि में उदय से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि इस गोचर की तिथि और समय आदि। साथ ही, बुध ग्रह की इस अवस्था परिवर्तन का राशिचक्र की 12 राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? इससे भी हम आपको अवगत कराएंगे।
विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध उदय का अपने जीवन पर प्रभाव
बुध का मेष राशि में उदय: बुध का ज्योतिष में महत्व
बेहतरीन संचार कौशल और तर्क क्षमता के साथ बुध स्वभाव से जिज्ञासु और बुद्धिमान ग्रह हैं। नवग्रहों में बुध को “राजकुमार” का दर्जा दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमज़ोर या अशुभ हो तो जातकों को निर्णय लेने में परेशानी, विचारों में अस्पष्टता और अपने विचार रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। राशिचक्र की 12 राशियों में से बुध के पास मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व है और यह मनुष्य जीवन में बुद्धि, याददाश्त, सीखने की क्षमता, वाणी और तंत्रिका तंत्र आदि को नियंत्रित करते हैं। साथ ही बुध कॉमर्स, बैंकिंग, शिक्षा, संचार, लेखन, पुस्तकें, मीडिया, पत्रकारिता, काउंसलिंग, व्यापार और ट्रांसपोर्ट आदि क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
31 मार्च 2023 को बुध का मेष राशि में उदय होने से, यह अवधि उन लोगों के लिए फलदायी साबित होगी जो नर्तक, गायक, संगीत निर्देशक, काउंसलर, लेखक, पत्रकार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और स्टॉक मार्केट में ब्रोकर हैं। किसी व्यक्ति को बुध के उदय होने से सकारात्मक या नकारात्मक कैसे परिणाम मिलेंगे? यह बात पूरी तरह से जातक की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति, दशा और इस पर पड़ने वाली दृष्टि पर निर्भर करती है। तो आइए राशि अनुसार प्रभावों और उपायों के बारे में जानते हैं।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि
To read in English:Mercury Rise In Aries (31 March 2023)
बुध का मेष राशि में उदय होने से आपकी बौद्धिक क्षमता काफ़ी मज़बूत होगी जो आपको तुरंत निर्णय लेने में सहायता करेगी। लेकिन आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण करना होगा क्योंकि आपकी राशि के स्वामी मंगल के प्रभाव से आपकी वाणी आक्रामक हो सकती है क्योंकि मंगल और बुध एक-दूसरे के शत्रु ग्रह हैं। ऐसे में आप इस दौरान अपने सभी कार्यों को ध्यान से पूरा करें। यह समय परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के इच्छुक लोगों के लिए भी अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको आपके प्रयासों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
शेयर मार्केट में काम करने वाले ब्रोकर और पत्रकारों के लिए ये अवधि विशेष रूप से फलदायी साबित होगी क्योंकि इस समय आप तुरंत फैसले लेने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ, मेष राशि के पत्रकार किसी भी डिबेट में अपने विचार अन्य लोगों के सामने प्रभावी ढंग से रख सकेंगे। जो लोग लेखन, मार्केटिंग, फाइनेंस और काउंसलिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा और इस अवधि में आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करेंगे। लेकिन धन से जुड़े मामलों के लिए इस अवधि को अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की आशंका है और ऐसे में आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे। मेष राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि काम के बढ़ते बोझ या आक्रामकता की वजह से आपको सिर दर्द या तनाव जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और बुध के बीज मंत्र का जाप करें।
बुध का मेष राशि में उदय वृषभ राशि के जातकों के लिए कुंडली के बारहवें भाव में होगा। इस राशि के लोगों के लिए बुध एक महत्वपूर्ण ग्रह है लेकिन इसके बारहवें भाव में बैठे होने के कारण आपको कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों को एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में परेशानी हो सकती है और ऐसे में आप असाइनमेंट जमा करने की जरूरी डेट्स के बारे में भी भूल सकते हैं। जो छात्र उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल न रहने की आशंका है। आयात-निर्यात का व्यापार करने वाले जातकों को विदेश से लाभ प्राप्त हो सकता है।
वृषभ राशि के जो लोग विदेश में बसना चाहते हैं उनको इस संबंध में कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। वहीं, नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में छोटी-मोटी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। यह समय डॉक्टरों के लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगा। लेकिन इस राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनका रिश्ता खतरे में पड़ सकता है क्योंकि पार्टनर के साथ आपके मतभेद होने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है। साथ ही, हो सकता है कि इस अवधि में आपको अपने पार्टनर से अलग होना पड़े क्योंकि वह विदेश में बस सकता है या फिर काम के सिलसिले में विदेश जाकर अपने कार्यों में व्यस्त हो सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और आपकी बचत भी ख़त्म होने की आशंका है इसलिए सोच-समझकर धन खर्च करें। सेहत की बात करें तो, आपको एलर्जी या सांस से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: बुध के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें।
बुध लग्न भाव और चौथे भाव के स्वामी के रूप में आपके ग्यारहवें भाव में उदय होंगे। लग्न भाव के स्वामी बुध की इस स्थिति को अच्छा कहा जा सकता है और यह समय पेशेवर जीवन की वृद्धि के लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी। साथ ही, इस अवधि में किये गए व्यापारिक सौदे भी अच्छे साबित होंगे।
इस समय आपको धन की प्राप्ति धीमी गति से होगी लेकिन धन के प्रवाह में सुगमता बनी रहेगी। आप लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करेंगे। हल्की-फुल्की नोक-झोंक के साथ आपका प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। लेकिन तनाव या मूड स्विंग जैसी स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।
उपाय: हरे रंग के वस्त्र पहनें और भीगे हुए मूंग पक्षियों को खिलाएं।
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का मेष राशि में उदय आपके दसवें भाव में होगा। यह समय छात्रों के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि आप अपनी बुद्धि का उपयोग करते हुए अपने प्रयासों को सही दिशा में ले जाने में सक्षम होंगे। पेशेवर जीवन की बात करें तो, बुध के मेष राशि में उदय होने की अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी और आप करियर में उत्साह के साथ आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे। यह समय उन लोगों के लिए भी विशेष रूप से फलदायी साबित होगा जो कि काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं या फिर विदेश में व्यापार करते हैं।
यह समय अपनी रूचि को करियर में तब्दील करने के लिए शानदार है। जो लोग कानून या सरकार से जुड़े क्षेत्र में काम करते हैं उनके लिए भी ये अवधि अच्छी साबित होगी। काउंसलर, टीचर्स आदि लोगों का पेशेवर जीवन इस दौरान फलता-फूलता दिखाई देगा। हालांकि, आपको सेहत को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि अस्थमा, तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याएं आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी माता की पूजा करें और उसके सामने गाय के घी का दीपक जलाएं।
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का मेष राशि में उदय आपके नौवें भाव में होगा जो कि भाग्य भाव है। बुध और मंगल सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी ग्रह हैं। ऐसे में, उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के उद्देश्य से विदेश जाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह समय अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि नौवें भाव का संबंध उच्च शिक्षा और विदेश यात्रा से होता है। जो जातक अपना पारिवारिक व्यापार कर रहे हैं उनके लिए अवधि अच्छी है।
यदि आप राजनीति से जुड़े हैं या फिर टीचर, प्रीचर, हीलर आदि हैं तो यह अवधि आपके लिए फलदायी साबित होगी। इस दौरान आपका संचार कौशल शानदार रहेगा और ऐसे में आप दूसरों को अपनी बातों से आसानी से प्रभावित करने में सक्षम होंगे। संभव है कि आप पार्टनर के साथ विदेश यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफ़ी मज़बूत होगी जिससे आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे। आपको अपने पिता या घर के किसी बुजुर्ग सदस्य जैसे दादा-दादी आदि की सेहत का ध्यान रखना होगा।
उपाय: मांस-मदिरा के सेवन से बचें और घर पर हवन करें।
कन्या राशि वालों के लिए बुध लग्न भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके आठवें भाव में उदय होने जा रहे हैं। इस भाव में बुध की स्थिति जातकों को ज्ञानी बनाती है और रिसर्च के लिए प्रेरित करती है। हालांकि, यह समय शोधकर्ताओं, स्कॉलर, वैज्ञानिक और ज्योतिषियों के लिए भी श्रेष्ठ साबित होगा। यदि किसी की कुंडली में बुध अशुभ स्थिति में हैं तो जातक अपने लक्ष्यों से भटक सकता है। इस दौरान आपको किसी तरह के परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि नौकरी में बदलाव देखने को मिल सकता है।
जो लोग गूढ़ विद्या से जुड़े हैं उनके लिए समय अच्छा है। बुध की उदय अवस्था के दौरान आपको कार्यस्थल का वातावरण थोड़ा असामान्य या अस्त-व्यस्त महसूस हो सकता है। आपका अपने बॉस और अधिकारियों के साथ संवाद का तरीका एकदम स्पष्ट और मुखर होगा क्योंकि वाणी का ग्रह बुध मंगल के भाव में बैठा होगा। ऐसे में आपकी वाणी से मिठास नदारद हो सकती है जिसके चलते आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं इसलिए अपने शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें।
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं और ट्रांसजेंडर्स को दान दें।
बुध का मेष राशि में उदय तुला राशि के जातकों के लिए सातवें भाव में होगा और इस भाव में बुध की स्थिति आपके वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा कर सकती है। ऐसे में आपके और जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल की कमी की वजह से दूरियां आने की आशंका है क्योंकि बारहवें भाव के स्वामी आपके सातवें भाव में आ रहे हैं। बुध के मेष राशि में उदय के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दे सकते हैं या फिर स्वयं किसी आध्यात्मिक गुरु की शरण में जा सकते हैं क्योंकि बुध आपके नौवें भाव के स्वामी हैं। व्यापार करने वालों और नौकरीपेशा लोगों का संचार कौशल बेहतर होगा और इसके परिणामस्वरूप आपके फैसले लेने की क्षमता में सुधार देखने को मिलेगा।
सातवें भाव का संबंध जनता से हैं और इसके परिणामस्वरूप समाज में आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। आप लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने में सक्षम होंगे। समाज में व्यक्ति के मान-सम्मान का निर्धारण कुंडली में मंगल की स्थिति पर निर्भर करता है क्योंकि मंगल आपके सातवें भाव के स्वामी हैं। हालांकि, यदि आप अपने रिलेशनशिप को समझदारी से संभालेंगे तो आपका निजी जीवन सामान्य रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी की पूजा करें और रोज़ाना एक पत्ते का सेवन करें। साथ ही, पक्षियों को चावल और भीगे हुए चने खिलाएं।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध छठे भाव में उदय होंगे। बुध मंगल ग्रह के शत्रु हैं और वृश्चिक राशि वालों के लिए आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी भी हैं। ऐसे में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के बारे में सोच रहे हैं उनको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको कठिन परिश्रम करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपके द्वारा किये गए प्रयास आपको सफलता के मार्ग पर ले जा सकते हैं। वहीं जो लोग कानून के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनको इस अवधि का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना आपके लिए फलदायी साबित होगा।
मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस समय अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। हालांकि, व्यापारी वर्ग के लिए ये अवधि थोड़ी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है इसलिए आपको बिजनेस पार्टनर के साथ किसी भी तरह के मतभेद या विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि छोटी सी बहस भी कानूनी विवाद का रूप ले सकती है। यदि आप किसी कानूनी मुकदमे में फंसे हैं तो हो सकता है कि फैसला आपके हक़ में न आये। इस दौरान आपको फिज़ूलखर्ची से बचना होगा। सेहत की बात करें तो, आपको पेट के निचले हिस्से या तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: ट्रांसजेंडर्स का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें। प्रतिदिन हनुमान जी के मंदिर जाएं।
धनु राशि के जातकों के लिए बुध का मेष राशि में उदय आपके पांचवें भाव में होगा जो कि प्रेम और रोमांस का भाव है। इस राशि के कुछ लोग या तो शादी के बंधन में बंध जाएंगे या फिर रिलेशनशिप में प्रवेश कर जाएंगे। इन लोगों का प्रेम जीवन स्थिर रहेगा। वहीं छात्रों को पढ़ाई में ध्यान भटकने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कड़ी मेहनत के बल पर आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।
जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी के अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। जो जातक नौकरी करते हैं वे मौजूदा नौकरी में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। इस अवधि में रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग फलते-फूलते नज़र आएंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है वे लोग नई डील करने में सक्षम होंगे। साथ ही आर्थिक रूप से भी मज़बूत होंगे।
उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें।
बुध का मेष राशि में उदय के दौरान, बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी के रूप में चौथे भाव में स्थित होंगे। पेशेवर रूप से आप अच्छी प्रगति हासिल करेंगे लेकिन इस दौरान आपको सहकर्मियों के साथ बहस या विवाद का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
हालांकि, व्यापार करने वाले जातकों का व्यापार सुचारू रूप से चलेगा। बुध आपके नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब चौथे भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में, आपका व्यक्तित्व आपकी माँ से प्रभावित हो सकता है या फिर माता के साथ आपके संबंधों में सुधार देखने को मिल सकता है। आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए समय-समय पर सेहत की जाँच कराते रहें। आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी लेकिन फिर भी आपको अपने बजट पर नज़र बनाए रखना होगा।
उपाय: परिवार की महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें हरे रंग की कोई वस्तु उपहार में दें।
बुध का मेष राशि में उदय कुंभ राशि के जातकों के लिए तीसरे भाव में होगा। छात्रों को कड़ी मेहनत करने पर निश्चित रूप से अच्छे अंकों की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर आपको उस प्रोजेक्ट को पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है जो आपको सीधे पदोन्नति के रास्ते पर लेकर जाएगा।
आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा और जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें इस अवधि में कोई डील करते समय सावधान रहना होगा क्योंकि आपको धोखा मिलने की प्रबल संभावना है। गले या हाथ से संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं इसलिए सावधान रहें। प्रेम जीवन में आपको छोटे-मोटे विवाद या बहस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन ये समस्याएं अपने आप ही सुलझ जाएंगी।
उपाय: हरी सब्ज़ियां या हरे फल गरीबों और छोटे बच्चों को खिलाएं।
बुध का मेष राशि में उदय मीन राशि के जातकों के दूसरे भाव में होगा। बुध आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी भी हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपके वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही आपका प्रमोशन भी हो सकता है।
यह अवधि उन लोगों के लिए अच्छी रहेगी जो पारिवारिक व्यापार करते हैं, उन्हें इस दौरान अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। आप बचत करने में भी सक्षम होंगे। यदि आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को शादी में बदलना चाहते हैं तो आप उन्हें इस दौरान अपने परिवार से मिलवा सकते हैं। यह अवधि आर्थिक रूप से फलदायी रहेगी और आपके धन-धान्य में भी वृद्धि होगी। इस समय आप घर, भूमि या वाहन खरीद सकते हैं।
उपाय: घर और कार्यस्थल में बुध यंत्र की स्थापना करें।
हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!