• Live Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Shani Report
  • Raj Yoga Report
  • Live Astrologers
  • Talk To Astrologers

बुध कर्क राशि में मार्गी (11 अगस्त 2025)

बुध ग्रह कर्क राशि में मार्गी: बौद्धिक बल अर्थात समझदारी व चतुराई का कारक ग्रह बुध 18 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए वक्री हो गए थे। अब यानी 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं। जैसा की सुधि पाठक जानते हैं कि बुध ग्रह तर्क वितर्क, व्यापार व्यवसाय, वाणी, बुद्धि, नेटवर्किंग और टेलीफोन जैसी चीजों के कारक ग्रह होते हैं। ऐसे में बुध के मजबूत होने से इन क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जबकि कमजोर होने से इन क्षेत्रों में भी कमजोरी देखने को मिल सकती है। बुध ग्रह जिन जिन चीजों के कारक ग्रह माने गए हैं। अब अर्थात 11 अगस्त 2025 की दोपहर 12:22 के बाद उन क्षेत्रों की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। इसके अलावा जिन लोगों की बुध ग्रह की दशा अंतरदशा इत्यादि चल रही है; उन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

बुध कर्क राशि में मार्गी 11 अगस्त 2025 को होगा।

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध कर्क राशि में मार्गी का अपने जीवन पर प्रभाव

यहां पर ध्यान देने वाली बात यहां रहेगी कि बुध ग्रह जिनके लिए अनुकूल ग्रह होते हैं उनके लिए बुध ग्रह के मार्गी होने के कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं जबकि जिन कुंडलियों में बुध ग्रह फ़ेवर के ग्रह नहीं माने गए हैं उन्हें बुध ग्रह के मार्गी होने के कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। आपकी लग्न या राशि पर बुध कर्क राशि में मार्गी का क्या प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं और सबसे पहले चर्चा करते हैं मेष राशि की…

To Read in English Click Here: Mercury Direct in Cancer

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें

बुध कर्क राशि में मार्गी: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

बुध ग्रह आपकी कुंडली में तीसरे तथा छठे भाव के स्वामी होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके चतुर्थ भाव में होगा। बुध ग्रह के गोचर को चतुर्थ भाव में सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। अब जबकि बुध ग्रह का उदय भी हो चुका है और वह मार्गी हो रहे हैं तो स्वाभाविक है कि चतुर्थ भाव में जाने के परिणाम और अच्छे होंगे। बुध ग्रह का मार्गी होना माता से संबंधित मामलों में अच्छी अनुकूलता देने और दिलाने का प्रयास करेगा। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। घरेलू सुख और संपदा को एकत्र करने में भी बुध ग्रह का मार्गी होना सहायक बन सकता है। बड़े लोगों से मित्रता करवाने में भी बुध ग्रह का मार्गी होना आपका फ़ेवर कर सकता है। अर्थात बुध ग्रह के मार्गी होने का फायदा आपको मिलना चाहिए।

उपाय: कबूतरों को दाना चुगाना शुभ रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

बुध ग्रह आपकी कुंडली में दूसरे तथा पांचवें भाव के स्वामी होते हैं और यह तीसरे भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। तीसरे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता। हालांकि कुछ एक मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं जैसे कि दूसरे भाव का स्वामी अपने से दूसरे भाव में जा रहा है, तो यह आर्थिक मामलों में कुछ हद तक मददगार बन सकता है। पारिवारिक मामलों में भी सामान्य तौर पर यह अपने लेवल पर मदद करना चाहेगा लेकिन तीसरे भाव में बुध के गोचर को भाई बंधुओं के साथ विवाद करवाने वाला कहा गया है। तो ऐसे में संभव हो तो बेकार की बातचीत से बचा जाए। विशेषकर भाइयों बंधुओं और पड़ोसियों के साथ जब कोई संवाद करना हो तो उस अवधि में शब्दों का चयन सावधानी पूर्वक करना आवश्यक रहेगा। जिससे आप पारिवारिक सामंजस्य बिठा सकेंगे। वहीं समझदारी पूर्वक निर्वाह या निवेश करने की स्थिति में आर्थिक नुकसान से भी बच सकेंगे। हालांकि मित्र प्राप्ति करवाने के मामले में अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहा है।

उपाय: अस्थमा रोगियों की दवा खरीदने में मदद करें, जो स्वयं दवा खरीदने में असमर्थ हों।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

बुध ग्रह आपकी लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके चौथे भाव के भी स्वामी ग्रह होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके दूसरे भाव में होगा। क्योंकि दूसरे भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है तो ऐसे में बुध ग्रह उदित होने के बाद अब मार्गी हो रहे हैं जो सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति कही जाएगी। वस्त्र और आभूषण की प्राप्ति करवाने में बुध का मार्गी होना आपके लिए सहायक बन सकता है। विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि आपका काम वाणी से संबंधित है तो आपकी वाकपटुता में सुधार होने के कारण आपको और अच्छा लाभ मिल सकेगा। बुध ग्रह का दूसरे भाव में गोचर उत्तम भोजन भी करवाता है। अर्थात इस समय अवधि में आपको अपने स्वाद के अनुसार भोजन करने के मौके मिल सकते हैं। संबंधियों के साथ संबंधों को बेहतर करने में भी बुध ग्रह का मार्गी होना मददगार बन सकता है।

उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

बुध ग्रह आपकी कुंडली में तीसरे तथा द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके पहले भाव में होगा। क्योंकि पहले भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना गया है और कर्क राशि में बुध ग्रह की स्थिति बहुत अच्छी नहीं मानी जाती। इन सभी कारणों से बुध ग्रह का मार्गी होना आपके लिए कोई विशेष लाभदायक नहीं रहेगा बल्कि यदि पहले से कुछ नकारात्मक परिणाम मिल रहे थे तो उन परिणामों का ग्राफ और बढ़ सकता है। यदि किसी कारणवश ईश्वर की कृपा या अनुकूल दशाओं के चलते आपको कोई नकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहे थे, तब चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन सामान्य तौर पर प्रथम भाव में बुध के गोचर को कमजोर परिणाम देने वाला माना गया है।

ऐसे में बुध का मार्गी होना उस कमजोरी को और बढ़ा सकता है। ऐसे में आर्थिक मामले के साथ-साथ संबंधियों के साथ संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश जरूरी रहेगी। वाणी का प्रयोग बहुत सूझबूझ के साथ करना जरूरी रहेगा। किसी की निंदा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगा। इन सावधानियों को रखने की स्थिति में आप नकारात्मकता को नियंत्रित कर सकेंगे।

उपाय: शुद्ध और सात्विक भोजन करना उपाय की तरह काम करेगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

बुध ग्रह आपकी कुंडली में दूसरे तथा लाभ भाव के स्वामी ग्रह होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके द्वादश भाव में होगा। क्योंकि द्वादश भाव में बुध ग्रह के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता ऐसे में अब जबकि बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बुध ग्रह के नकारात्मक परिणामों का ग्राफ और बढ़ सकता है। इसलिए बुध ग्रह का मार्गी होना आपके लिए अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। क्योंकि स्वस्थ अवस्था में बुध अपने नकारात्मक परिणामों को बढ़ाएगा। बल्कि अस्त और वक्री रहने की स्थिति में नकारात्मकता सिमटी हुई रही होगी। ऐसे में अब व्यर्थ के खर्चों को रोकने की जरूरत रहेगी।

साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना होगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो अब अपेक्षाकृत और गंभीरता के साथ अपनी विषय वस्तु पर फोकस करने का प्रयास करना होगा। प्रतिस्पर्धियों के ऊपर गहरी नजर रखनी होगी कि उनका कोई कदम आपके विरुद्ध मजबूत तो नहीं हो रहा है। इन सावधानियां को रखने की स्थिति में आप नकारात्मकता को नियंत्रित कर सकेंगे।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

बुध ग्रह आपकी कुंडली में आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके कर्म स्थान के भी स्वामी होते हैं और यह आपके लाभ भाव में मार्गी हो रहे हैं। क्योंकि लाभ भाव में बुध के गोचर को बहुत अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है और बुध ग्रह आपकी लग्न या राशि के स्वामी होकर लाभ भाव में मार्गी हो रहे हैं। यह एक अनुकूल स्थित है। साथ ही साथ कर्म स्थान के स्वामी होकर लाभ भाव में मार्गी हो रहे हैं, यहां से भी बुध ग्रह की स्थिति को अनुकूल कहा जाएगा। इन सभी कारणों से बुध ग्रह का मार्गी होना आपके लिए काफी फायदेमंद रह सकता है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार व्यवसाय में आ रही अड़चने दूर होंगी और आपका व्यापार बेहतर परिणाम देगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बुध ग्रह का मार्गी होना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। संबंधियों के साथ संबंधों को सुधारने में भी बुध ग्रह के मार्ग की होने से आपको सहायता मिलेगी। संतान मित्र आदि से संबंधित मामलों में भी बुध ग्रह के मार्गी होने से सकारात्मक परिणामों का ग्राफ बढ़ेगा।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना शुभ रहेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

आपकी कुंडली में बुध ग्रह भाग्य भाव का स्वामी ग्रह होने के साथ-साथ द्वादश भाव के भी स्वामी ग्रह होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके दशम भाव में होगा। क्योंकि दशम भाव में बुध ग्रह के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। ऐसे में बुध का मार्गी होना होना आपके लिए अनुकूलता को बढ़ाने का काम करेगा। भाग्य स्थान का स्वामी कर्म स्थान पर अब स्वस्थ अवस्था में रहेगा जो आपके कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी करवाने का काम करेगा। पद प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेगा। प्रतिस्पर्धियों से आगे ले जाने का काम करेगा। व्यापार व्यवसाय में लाभ दिलाने का काम करेगा। सामाजिक मान प्रतिष्ठा दिलाने में भी बुध ग्रह का मार्गी होना होना आपके लिए सहायक बनेगा। अर्थात बहुत संभव है कि बुध ग्रह के मार्गी होने का फायदा आपको मिलेगा।

उपाय: नजदीकी मंदिर में दूध और चावल का दान करना उपाय की तरह काम करेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

आपकी कुंडली में बुध ग्रह आठवें तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं और यह आपके भाग्य भाव में मार्गी हो रहे हैं। क्योंकि बुध ग्रह के गोचर को भाग्य भाव में अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता। अतः स्वस्थ और मजबूत होने के कारण बुध ग्रह के द्वारा दी जा रही नकारात्मकता का ग्राफ बढ़ सकता है। यानी कि यदि बुध का गोचर आपको पहले कोई नुकसान दे रहा था तो अब नुकसान का ग्राफ और बढ़ सकता है लेकिन लाभ भाव के स्वामी का भाग्य भाव में जाना इस एंगल से बुध आपके लिए सकारात्मक परिणाम भी दे सकता है। इसलिए हम कुल मिलाकर मिले-जुले परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसे में बुध ग्रह के मार्गी होने का कोई विशेष लाभ आपको नहीं मिलेगा। परिणाम लगभग मिले-जुले ही रह सकते हैं। फिर भी भाग्य के भरोसे न बैठकर कर्म पर जोर देना फायदेमंद रहेगा। आर्थिक मामले में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा।

उपाय: गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

आपकी कुंडली में बुध ग्रह सातवें तथा दशम भाव के स्वामी ग्रह हैं। अर्थात व्यापार और दैनिक रोजगार आदि से संबंधित महत्वपूर्ण भावों पर बुध ग्रह का अधिपत्य रहता है और ऐसा बुध ग्रह आपके आठवें भाव में मार्गी हो रहा है। वैसे बुध ग्रह के गोचर को आठवें भाव में सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना गया है। कहा जाता है कि बुध ग्रह का गोचर आठवें भाव में आकस्मिक लाभ करवाता है। तो ऐसे में अब जबकि बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं तो आपको अप्रत्याशित रूप से कोई लाभ भी मिल सकता है। थोड़ी सी मेहनत के बाद ही सही लेकिन कामों में सफलता मिल सकती है।

पद प्रतिष्ठा दिलाने में भी बुध ग्रह का गोचर मददगार बन सकता है। क्योंकि आठवां भाव बड़ी गहराई वाला भाव माना गया है तो ऐसी स्थिति में गंभीरता पूर्वक काम करने की स्थिति में सामान्य तौर पर आपको फायदा दिलाने का काम करेगा। यानी कि बुध ग्रह का मार्गी होना आपके लिए कहीं न कहीं से फायदेमंद रहेगा, ऐसी सम्भावनाएं बन रही हैं।

उपाय: शिवलिंग पर शहद चढ़ाना शुभ रहेगा।

धनु राशिफल 2025

मकर राशि

आपकी कुंडली में बुध ग्रह छठे तथा भाग्य भाव के स्वामी ग्रह होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके सप्तम भाव में होगा। क्योंकि सप्तम भाव में बुध ग्रह की गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है, ऊपर से छठे भाव का स्वामी सप्तम भाव में आया है और अब पहले की तुलना में मजबूत हो रहा है तो इसका संकेत यह भी है कि नकारात्मक परिणामों का ग्राफ बढ़ सकता है। यानी कि बुध ग्रह का गोचर यदि पहले से आपको नकारात्मक परिणाम दे रहा था तो अब नकारात्मकता और अधिक बढ़ सकती है लेकिन यदि अनुकूल दशाओं के चलते या अन्य ग्रहों के गोचर की अनुकूलता के चलते आपको कोई परेशानी नहीं थी तब चिंता करने की बात नहीं है।

वैसे सामान्य तौर पर सप्तम भाव में स्वस्थ अवस्था में रहने पर बुध ग्रह अनुकूल परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है। अतः अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी रहेगा। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ बेहतर ताल में बिठाने की कोशिश करनी होगी। व्यर्थ की यात्राओं से बचना होगा और साथ ही साथ कोई बड़ा और नया व्यापारिक निर्णय फिलहाल नहीं लेंगे तो अच्छा रहेगा।

उपाय: किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने से बचना उपाय की तरह हितकारी सिद्ध होगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

आपकी कुंडली में बुध ग्रह पांचवें तथा आठवें भाव के स्वामी होते हैं और यह आपके छठे भाव में मार्गी हो रहे हैं। क्योंकि बुध ग्रह के गोचर को छठे भाव में सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। ऐसे में जब बुध मार्गी होकर मजबूत हो रहे हैं तो उपलब्धियों का ग्राफ भी और मजबूत हो सकता है। आर्थिक मामले में बुध का यह गोचर आपके लिए सहायक रह सकता है। मित्रों से संबंधित मामलों में भी बुध ग्रह का गोचर अनुकूल परिणाम दे सकता है। यदि किसी मित्र से अनबन रही है तो इस बीच में समझौता करने का अच्छा मौका मिल सकता है। अप्रत्याशित रूप से लाभ दिलाने में भी बुध ग्रह का गोचर मददगार बन सकता है। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर कर सकते हैं।

खासकर बुद्धिबल के चलते आप अपने विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलते हुए देखे जा सकेंगे। कला, साहित्य, लेखन, पब्लिकेशन आदि से जुड़े हुए लोग काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात बुध ग्रह का मार्गी होना होना आपके लिए फायदेमंद है। यदि आपकी दशाएं भी अनुकूल होंगी और अन्य ग्रहों के द्वारा भी आपको अनुकूल परिणाम मिल रहे होंगे तो बुध ग्रह का छठे भाव में मार्गी हो जाना आपके लिए काफी अच्छे परिणाम देने या दिलाने का काम कर सकता है।

उपाय: गंगाजल से शिव जी का अभिषेक करना शुभ रहेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

आपकी कुंडली में बुध ग्रह चौथे तथा सातवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं और बुध कर्क राशि में मार्गी आपके पंचम भाव में मार्गी हो रहे हैं। क्योंकि पंचम भाव में बुध के गोचर को बहुत अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है। अत: बुध ग्रह के मार्गी होने का कोई विशेष अनुकूल परिणाम शायद आपको न मिल पाए लेकिन सप्तम भाव के स्वामी का पंचम भाव में स्वस्थ और मजबूत होना प्रेम संबंधों में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। विशेषकर ऐसे लोग जो प्रेम विवाह करने की कोशिश में लगे हुए हैं ,उन्हें अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। अन्य लोगों को सूर्य की उपस्थिति के चलते शायद मर्यादित आचरण अपनाने की स्थिति में ही अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। इस समय कोई बहुत बड़ा निर्णय नहीं लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। बेहतर होगा इस समय अवधि में कोई विशेष योजना न बनाई जाय बल्कि जो जैसे चल रहा है उसको उसी तरह आगे बढ़ने का प्रयास किया जाए। संतान के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश जरूरी रहेगी। आर्थिक मामलों में भी चिंतन मंथन करने की आवश्यकता रह सकती है।

उपाय: गाय को देसी घी लगी हुई रोटी खिलाना शुभ रहेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. 2025 में बुध कर्क राशि में मार्गी कब होंगे?

बुध देव 11 अगस्त 2025 को कर्क राशि में मार्गी हो जाएंगे।

2. बुध कौन हैं?

ज्योतिष में बुध ग्रह को युवराज का दर्जा प्राप्त है जो कि वाणी, बुद्धि और व्यापार के कारक कहे गए हैं।

3. कर्क राशि का स्वामी कौन है?

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

ज्योतिष पत्रिका

नई दिल्ली, भारत (19 अगस्त 2025)

तिथि: कृष्ण एकादशी - 15:34:33 तक
मास अमांत: श्रावण
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
वार: मंगलवार | सम्वत: 2082
नक्षत्र: आर्द्रा - 25:08:24 तक
योग: वज्र - 20:29:38 तक
करण: बालव - 15:34:33 तक, कौलव - 26:45:16 तक

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।