कुंडली / जन्म कुण्डली
कुंडली मिलान
फ्री कुंडली और ज्योतिष सेवा
ज्योतिष पत्रिका
फ्री कुण्डली सॉफ्टवेयर आनलाइन/जन्म कुंडली/ वैदिक होरोस्कोप/ बर्थ चार्ट
जन्मकुण्डली (जिसे हम कुंडली, जन्म कुंडली, जनम कुंडली, जन्मपत्री, वैदिक होरोस्कोप, वैदिक चार्ट, हिन्दू चार्ट, टेवा, टीपन आदि नामों से भी जानते हैं) व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की भचक्र में स्थिति का एक सांचा होता है। ग्रहों और नक्षत्रों की इसी स्थिति के आधार पर ज्योतिषी किसी भी जातक के जीवन की घटनाओं और जीवन में प्राप्त होने वाले सुअवसरों की भविष्यवाणी कर सकते हैं। भारत में एक परम्परा है कि किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसकी जन्म कुण्डली बनवाई जाती है। जो उसके सम्पूर्ण जीवन का वृत्तांत बताने के काम आती है। हमारे ज्योतिष का सॉफ्टवेयर जो आनलाइन और फ्री है यह वैदिक विधि से होने वाली जन्म कुंडली की गणना करने का एक विकल्प है। आधुनिक समय में भी आपको सॉफ्टवेयर से कुंडली बनाने के लिए एक मंहगा सॉफ्टवेयर खरीदना, प्रिंटर लेने जैसे कई काम करने पडते हैं लेकिन हमारे इस आनलाइन सॉफ्टवेयर में आप इन तमाम झंझटों से मुक्त रहेंगे। इसके लिए आपको करना क्या है? हमारे बेवसाइट में एक यूजर आइ डी बनाएं, अपना चार्ट बनाए, उसे सुरक्षित कर लें और जब चाहें सुरक्षित की गई कुंडलियों को देख लें। ध्यान रहें अपनी सुरक्षित की गई कुंडलियों को सिर्फ आप या आपकी यूजर आइ डी, पासवर्ड आदि का स्तेमाल करने वाला ही देख सकता है अन्य कोई नहीं। ऐसा करके आप एक मंहगा सॉफ्टवेयर खरीदने से बच जाएंगे। यह न केवल एक वेबसाइट है बल्कि आपके ब्राउज़र के लिए एक कम्पलीट वैदिक ज्योतिष सॉफ्टवेयर है।
इसमें न केवल आप अपनी जन्म कुण्डली प्राप्त करेंगे बल्कि आप फलादेश और अन्य भविष्यवाणियां भी प्राप्त कर पाएंगे। इसमें आपको अपना वर्षफल भी मिलेगा जो वैदिक ज्योतिष की प्राचीन ताजिक पद्धति पर आधारित होता है। यह सॉफ्टवेयर आपको सामान्य फलादेश भी देगा जो वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों पर आधारित होगा। तो इंतजार किस बात का यहां क्लिक करें और अपनी जन्मकुंडली प्राप्त करें।
वर्ष 2025 के लिए फ्री ज्योतिष और फलादेश
एस्ट्रोसेज आपके लिए सबसे सटीक वार्षिक फलादेश देता है। आप इस वेबसाइट पर वर्ष 2025 के लिए फ्री ज्योतिष और फलादेश प्राप्त कर सकते हैं। हमारे फलादेश की कार्यप्रणाली चन्द्र राशि और आपके जन्म की व्यक्तिगत जानकारियों पर आधारित होती है।
चंद्र कुंडली पर आधारित राशिफल/ फ्री राशिफल
दैनिक राशिफल की अनेक विधियां हैं, जैसे- चंद्र पर आधारित राशिफल, सूर्य पर आधारित राशिफ और लग्न पर आधारित राशिफ आदि। इन सभी में चंद्र पर आधारित राशिफल जिसे हम चंद्र राशिफल भी कहते हैं सबसे अधिक सटीक पाया गया। यही कारण है कि ज्योतिषी इसे सबसे अधिक महत्त्व देते हैं। जाने अपनी चंद्र राशि और पाएं उस पर आधारित राशिफल, जिससे आप जान पाएंगे कि आज के दिन आपके भाग्य में क्या लिखा है। हमे विश्वास है कि आप हमारी राशिफल प्राणाली को इंटरनेट पर सबसे सटीक पाएंगे।
दैनिक व्यक्तिगत राशिफल
ट्रू होरोस्कोप: हमारा फ्री, व्यक्तिगत राशिफल देने का तरीका विशिष्ट वैदिक ज्योतिषीय सिद्धातों पर आधारित वह तरीका है जो आपको सटीक दैनिक फलादेश देता है। ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको दैनिक व्यक्तिगत राशिफल देती हैं लेकिन एस्ट्रोसेज की 'ट्रू होरोस्कोप' औरों से अलग कैसे है? 'ट्रू होरोस्कोप' में दो तरीकों का प्रयोग किया जाता है पहला आपकी जन्म कुण्डली का विश्लेषण और दूसरा गोचरफल, जिससे फलादेश ज्यादा सटीक हो जाता है। 'ट्रू होरोस्कोप' में उसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है जो AstroSage.com, वराहमिहिर, और मोबाइल कुंडली जैसे अन्य सॉफ्टवेयर में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आप सटीक फलादेश के लिए 'ट्रू होरोस्कोप' प्रयोग में क्यूं नहीं लाते।
प्रेम और विवाह के सामंजस्य के लिए फ्री आनलाइन कुंडली मिलान (गुण मिलान)
वैदिक ज्योतिष में गुण मिलान देखने के लिए उत्कृष्ट और सार्थक पद्धति है जो नक्षत्रों पर आधारित है उसे अष्टकूट मिलान के नाम से जाना जाता है। इसमें वैवाहिक विंदुओं को ध्यान में रखकर अंक दिए जाते हैं। मिलान को जितने अधिक अंक मिलते हैं विवाह की सफलता की सम्भावनाएं उतना अधिक बढ जाती हैं। हालांकि यह पद्धति केवल शादी तक ही सीमित नहीं है। थोडे से संशोधन के पश्चात किसी लडके और लडकी के बीच लड़के और लड़की के बीच सामंजस्य विश्लेषण के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
2025 का कैलेंडर, राशिचक्र, ज्योतिष
हम आपके लिए 2025 की सबसे व्यापक कवरेज ला रहे हैं जिसमें 2025 का कैलेंडर, राशिफल, ज्योतिष और वालपेपर आदि हैं। आप अपनी इस साल की योजनाओं को महोत्सव कैलेंडर, छुट्टी कैलेंडर, धार्मिक कैलेंडर और पंचांग आदि की सहायता से और भी बेहतर बना सकते हैं। अपने 2025 के राशिफल को जानें। यहां पर बारहों राशि का राशिफल है जो आपकी वार्षिक योजनाओं को सुदृढ करने में सहायक होगा। आपके साल 2025 का ज्योतिष बिल्कुल फ्री है।