• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Personalized Horoscope 2024
  • Live Astrologers

बुध कुंभ राशि में मार्गी (04 फरवरी 2022)

बुध कुंभ राशि में मार्गी (04 फरवरी 2022) का सभी बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें। बुध को सूर्य के सबसे निकट का ग्रह माना जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह शुभ ग्रहों के साथ युति करने पर लाभकारी परिणाम देता है, जबकि पाप ग्रहों के साथ युति होने पर या जब बुध किसी कुंडली के छठे, आठवें और बारहवें भाव में उपस्थित हो तो इससे उस जातक को अशुभ परिणाम मिलने की आशंका बनती है। बुध देव मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह होते है। यह एक व्यक्ति में ज्ञान और बुद्धि का प्रतिनिधित्व करते है। इसके अलावा ये भी देखा गया है कि जब किसी कुंडली में बुध दुर्बल अवस्था में होते हैं तो जातक को तंत्रिका तंत्र संबंधी, त्वचा संबंधी, कान और फेफड़ों से संबंधित कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है।

Budh Margi Kumbha

बुध के कुंभ राशि में मार्गी होने की अवधि

अब बुध देव साल 2022 में 04 फरवरी को शुक्रवार की सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर शनि देव की कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे।

ऐसे में बुध की ये मार्गी चाल जातकों के लिए आत्मविश्वास और विश्लेषणात्मक क्षमताओं में वृद्धि करते हुए उन्हें अच्छी तरह से विकसित करेगी। आप नौकरी और व्यापार दोनों में ही सफल होंगे। आपको नौकरी में नए मौके मिल सकते हैं, जिससे आपको संतुष्टि मिलने की संभावना बनेगी। आप अपने नम्य व सौम्य संचार आदि के माध्यम से अधिक अवसर प्राप्त करने में भी पूरी तरह सक्षम होंगे।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात

आप लोग अपनी संतान के विकास को देख पाएंगे और आपकी संतान भी आपको गर्व की अनुभूति कराएगी। विरासत के माध्यम से या अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी। यदि आप कोई नया व्यवसाय कर रहे हैं या आपने कोई नया व्यवसाय शुरू किया है तो बुध के मार्गी होने के दौरान आप अपने व्यापार में पूरी तरह सफल रहेंगे।

इसके अलावा आप अपने विकास व उन्नति के लिए अपने जीवन में रचनात्मक और अच्छे बदलाव लाने की स्थिति में होंगे। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान आपको इच्छानुसार नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में आप अपने लक्ष्यों को व्यवस्थित और कारगर करने की स्थिति में भी हो सकते हैं।

तो आइये अब आपको कुंभ राशि में बुध के मार्गी होने की वजह से सभी बारह राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी जानकारी देते हैं:-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें।

Read in English: Mercury Becomes Direct in Aquarius

मेष

मेष राशि के जातकों की कुंडली में बुध उनके तीसरे व छठे भाव के स्वामी हैं और इस अवधि में यह आपके ग्यारहवें भाव यानी कि इच्छा और लाभ के भाव में मार्गी होंगे। यह भाव मनोकामना पूर्ति करने वाला भी होता है। ऐसे में ये अवधि आपके स्वयं के विस्तार और विकास के लिए भी अच्छी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि बुध इस समय आपके सफलता के एकादश भाव में उपस्थित होंगे।

आप इस समय का उपयोग निवेश आदि से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लेने के लिए कर सकते हैं। निजी जीवन में ये समय आपको अपने भाई-बहनों और दोस्तों का समर्थन देगा। साथ ही इस दौरान कोई नया व्यवसाय शुरू करना या कोई उद्यम करना भी आपके लिए अधिक कारगर साबित होगा। कई जातकों के घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संभव है और इससे आपको मन से प्रसन्नता मिलेगी। आप अपने परिवार में खुशियां व शांति बरकरार रखने में सक्षम होंगे। आपकी संतान का विकास भी इस समयावधि में आपके लिए खुशियां लाएगा।

आर्थिक दृष्टिकोण से भी मेष राशि के जातक धन को सुचारू रूप से अर्जित करने में सहज होंगे। ये वो समय होगा जब आपके पास अलग-अलग माध्यमों से अधिक धन प्राप्ति करने की संभावना रहेगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर आप किसी ऋण, पैतृक संपत्ति और अप्रत्याशित स्रोतों से भी अच्छा धन लाभ करने की स्थिति में होंगे। इससे आप एक अच्छा धन अर्जित करेंगे। हालांकि बुध के मार्गी होने से आप जो भी धन कमाएंगे उसे बचाने में सक्षम नहीं होंगे।

कार्यक्षेत्र की बात करें तो, आपको नौकरी में नए अच्छे मौके मिलेंगे और इससे आपको ख़ुशी की अनुभूति होगी। वहीं यदि आप पेशेवर रूप से योग्य हैं, तो आप इस समय अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और जिससे आपको अपने करियर में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। प्रेम संबंधों में भी आप अपने साथी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे।

यदि आप व्यवसाय करते हैं तो इस समय आप एक से अधिक व्यवसाय करने का प्रयास कर सकते हैं और ये प्रयास आपको विकास व लाभ प्रदान करते हुए अंत में आपको संतुष्टि देने में सफल रहेंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये गोचर आपको सेहतमंद रखेगा और आपके अंदर इस दौरान ऊर्जा और उत्साह साफ़ दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने की उत्तम स्थिति में होंगे। इसलिए आपके लिए स्वयं को और अधिक फिट रखने के लिए ध्यान, व्यायाम और योग करना उचित रहने वाला है।

उपाय: प्रतिदिन 41 बार "ॐ नमो नारायण" मंत्र का जाप करें। साथ ही बुधवार के व्रत का पालन करें।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव के स्वामी होते हैं और ये अब मार्गी होकर आपके दशम भाव में प्रस्थान करेंगे। इस दौरान आपके उत्साह में वृद्धि होगी और आप अपने करियर में अच्छी सफलता अर्जित करते हुए अपने लक्ष्यों के प्रति अधिक केंद्रित होंगे। इस कारण आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और आपका आत्मविश्वास ही कार्यस्थल पर आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रहेगा।

नौकरीपेशा जातकों को भी अपनी नौकरी में अच्छी पदोन्नति मिलेगी और इस तरह के पुरस्कार व प्रोत्साहन आपको अंदर से अत्यधिक संतुष्टि देंगे। करियर के संबंध में आप अपनी ओर से पहल करने में भी सक्षम होने वाले हैं। अब बात करें आपके आर्थिक जीवन की तो आप जो पैसा कमा रहे हैं, उससे आप पूरी तरह सहज और संतुष्ट होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको ये गोचर अच्छा लाभ मिलने के योग बनाएगा जिससे आपकी कई मनोकामनाएं पूरी होंगी। यह समय आपके लिए दो से अधिक व्यवसाय करने के भी संकेत दे रहा है और इस तरह के निर्णय आपकी ओर से प्रभावी भी साबित होंगे।

व्यक्तिगत जीवन के लिहाज़ से आपको इस दौरान सबसे अधिक अपने जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि किसी कारणवश इस समय आपका जीवनसाथी के साथ मतभेद हो। इस मतभेद के पीछे का कारण आपके पास जीवनसाथी के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय का न होना हो सकता है। संभावना अधिक है कि काम की अधिकता के चलते आप अपने कार्यक्षेत्र पर ज्यादा समय बिताएंगे। ऐसे में अधिक कार्य और काम की जिम्मेदारियों के कारण आप खुद मानसिक तनाव भी महसूस कर सकते हैं और इसलिए आपको खुद को तनावमुक्त रखने के लिए शुरुआत से ही योग और ध्यान करने की सलाह दी जा सकती है।

उपाय : प्रतिदिन 32 बार “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करें। साथ ही नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्रनाम को सुनें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में बुध उनके लग्न भाव और चौथे भाव के स्वामी माने जाते हैं और इस अवधि में बुध मार्गी होकर उनके नवम भाव में स्थित होंगे। जिसके परिणामस्वरूप इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आप अपने भाग्य के बल पर ही अच्छी संपत्ति आदि प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

आध्यात्मिक मामलों में आपकी रुचि अधिक विकसित होगी और आप धार्मिक कार्यों में अपना समय बिताते दिखाई देंगे। ऐसे में आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने से आप जीवन में अपनी स्थिति को और अधिक बेहतर करने में सक्षम रहेंगे। बुध देव की कृपा से आप कार्यक्षेत्र से जुड़ी और परिवार के साथ कई यात्राएं करेंगे। कई जातक किसी धार्मिक व आध्यात्मिक यात्रा में भी शामिल हो सकते हैं। आप आध्यात्मिक रूप से खुद को शामिल करके भी अपने करियर में सफलता और अच्छा धन लाभ प्राप्त करने वाले हैं।

पेशेवर जीवन को समझें तो, कार्यक्षेत्र पर इस दौरान आपकी वृद्धि होगी और इससे नौकरीपेशा जातक अपनी पदोन्नति भी हासिल करेंगे। करियर में मिलने वाले ये अनुकूल फल आपके लिए खुशी का बड़ा कारण बनेंगे। आर्थिक रूप से आप आसानी से अच्छा धन प्राप्त करने वाले हैं। क्योंकि बुध देव की कृपा से आपको धन पक्ष के लिहाज़ से भाग्य का साथ मिलेगा और इस कारण ही आप आर्थिक रूप से सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आप नए व्यापारिक सौदों में शामिल होंगे। साथ ही आपको व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त करने में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

अब बात करें आपके व्यक्तिगत जीवन की तो, बुध के मार्गी होने के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने और उनके साथ अच्छा समय बिताने की स्थिति में होंगे। इससे आपके और साथी के बीच का रिश्ता और अधिक मजबूत बनेगा।

उपाय : बुधवार के दिन बालाजी मंदिर में दूध का दान करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध देव उनके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और वे अब मार्गी होते हुए आपके आठवें भाव में स्थित हो रहे हैं। ऐसे में ये अवधि आपके लिए कुछ ख़ास अनुकूल नहीं रहने वाली है। क्योंकि आप जो भी प्रयास कर रहे हैं उसमें बुध देव रुकावटें देने का कार्य कर सकते हैं। कई जातकों को इस समय कुछ अनचाही यात्रा पर भी जाना पड़ेगा।

आपके संचार व संवाद में स्पष्टता नहीं होगी और इस कारण आपको अपने परिजनों व करीबियों के साथ किसी प्रकार की गलतफहमी से भी दो-चार होना पड़ेगा। साथ ही इस समय आप अपने भाई-बहनों के साथ अपने अच्छे संबंध बनाए रखने में असक्षम होंगे और आपको उनसे इस दौरान सही सहयोग भी नहीं मिलने की आशंका है।

कार्यक्षेत्र को देखें तो, कार्यस्थल पर परिस्थितियां सुचारू रूप से नहीं चलेंगी व आप पर काम का अधिक दबाव रहेगा और इससे आपके विकास में भी कुछ कमी देखी जा सकती है। आशंका है कि आप इस समय अपने काम में इच्छानुसार लाभ हासिल करने में सक्षम न हों।

आर्थिक रूप से भी जातकों को कुछ आर्थिक तंगी व दिक्कतों से दो-चार होना पड़ेगा। बुध देव की ये स्थिति आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी लेकर आएगी। वो जातक जो व्यापार से जुड़े हैं उन्हें भी बुध देव इच्छा अनुसार लाभ नहीं देने वाले हैं। इसलिए आपके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे प्रमुख उपक्रमों आदि में या लंबी अवधि का निवेश करने से अभी परहेज करना ही आवश्यक रहेगा।

अब बात करें स्वास्थ्य जीवन की तो बुध का कुंभ में मार्गी होना आपको पैरों और जांघों में दर्द दे सकता है। कई जातक इस समय सर्दी आदि जैसी किसी एलर्जी के शिकार भी हो सकते हैं।

उपाय : भगवान नरसिंह की पूजा करें और उन्हें फूल अर्पित करें।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध उनके दूसरे और एकादश भाव के स्वामी हैं और अब वे मार्गी होकर आपके सप्तम भाव में उपस्थित होंगे। इसके परिणामस्वरूप यह समय सिंह राशि के जातकों के लिए ठीक रहेगा और वे अपने नए संपर्कों को विकसित व स्थापित करते हुए अपना सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन के लिहाज़ से भी ये अवधि आपके लिए अधिक लाभ लेकर आने के संकेत दे रही है। आपको नौकरी के कई नए व अनुकूल अवसर मिलेंगे और इससे आपका मन प्रसन्न दिखाई देगा। कार्यक्षेत्र में विकास के साथ-साथ आपको पदोन्नति के भी कई अवसर मिलेंगे और ये अवसर ही आपकी स्थिति अधिक बेहतर करने में मददगार सिद्ध होंगे। कार्यस्थल पर आप अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने और उनका समर्थन प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

अब बात करें धन पक्ष की तो, आर्थिक रूप से आप पूरी तरह सहज रहेंगे और पुरस्कार व लाभ के रूप में भी आपको अच्छा धन प्राप्त होगा। अनपेक्षित स्रोतों से भी बुध देव आपको लाभ मिलने के योग बनाएंगे। वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो आप तरक्की के साथ-साथ एक से अधिक व्यवसाय करने की स्थिति में होंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी ये अवधि आपको शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रखते हुए आप में अपार ऊर्जा की उन्नति करेगी।

उपाय : भगवान श्री विष्णु जी की पूजा करें और "ॐ नमो नारायण" का प्रतिदिन 41 बार जाप करें।


राजयोग रिपोर्ट से जानें कब खुलेगी आपकी किस्मत और कब आएंगी जीवन में खुशियां

कन्या

कन्या राशि के लिए बुध उनकी ही राशि के स्वामी अर्थात प्रथम भाव के साथ-साथ दशम भाव के भी स्वामी होते हैं और अब वे मार्गी होते हुए आपके छठे भाव में विराजमान हो रहे हैं। पेशेवर रूप से बुध की ये स्थिति आपको मिले-जुले परिणाम देने वाली है। करियर के लिहाज़ से इस समय आपके जीवन में कई बदलाव आएंगे। कई नौकरीपेशा जातक बेहतर अवसरों की प्राप्ति हेतु व उच्च संभावनाओं के लिए अपनी नौकरी बदलने का फैसला भी ले सकते हैं। बावजूद इसके आप अपने करियर में इस समय उम्मीद से कम विकास हासिल करेंगे।

आर्थिक पक्ष की बात करें तो, आप इस समय जितना धन अर्जित करेंगे उससे अधिक आपके खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है। ऐसे में आपके बढ़ते खर्चे ही इस समय आपके लिए सबसे अधिक चिंता का कारण रहने वाले हैं। क्योंकि ये वो समय होगा जब आप चाहकर भी धन की बचत नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा वो जातक जो व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय नया व्यवसाय करने या मौजूदा व्यापार को विकसित करने के लिए थोड़ा कम ही अनुकूल रहेगा। क्योंकि आपको इससे इच्छानुसार लाभ व मुनाफ़ा नहीं हासिल होगा। निजी जीवन में भी इस दौरान आपको अपने दोस्तों व मित्रों से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अब बात करें आपके स्वास्थ्य की तो आपको इस बात का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होगी कि बुध के मार्गी होने पर आपको पैरों और जांघों आदि में दर्द संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। साथ ही बुध देव कुछ जातकों को अधिक तनाव भी देंगे। ऐसे में इससे बचने के लिए ध्यान व योग करना आपके लिए अधिक उचित रहने वाला है।

उपाय : प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

तुला

तुला राशि के लिए बुध उनके नवम और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं और इस कारण वे अब कुम्भ राशि में मार्गी होने पर आपके पंचम भाव में स्थित होंगे। ऐसे में तुला राशि में बुध की ये स्थिति आपको खुशी और आत्मविश्वास देगी। साथ ही आप स्वयं भी अपने जीवन में खुशियों और आत्मविश्वास को बरकरार रखने में सक्षम होंगे।

निजी जीवन में भी आपको इस दौरान अपने दोस्तों व मित्रों से अच्छा समर्थन मिलेगा और इसके फलस्वरूप जरूरत के समय वो आपका खुलकर सहयोग करते दिखाई देंगे।

अब आपके कार्यक्षेत्र को समझें तो, करियर में ये अवधि आपको सकारात्मक परिणाम और वृद्धि देगी। नौकरीपेशा जातक भी इस समय नौकरी के नए व अनुकूल अवसर हासिल करते हुए प्रसन्न प्राप्त कर सकेंगे। वहीं कई जातकों को अपनी वर्तमान नौकरी में भी कोई अच्छा प्रमोशन मिलने की संभावना है।

धन पक्ष के लिहाज़ से आपको बुध देव की कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके परिणामस्वरूप आप अधिक धन प्राप्त करने में सफल रहेंगे। साथ ही आपको अपने धन की बचत करने में भी सफलता मिलेगी। वो जातक जो शेयर बाज़ार आदि में निवेश करते हैं, वे इस दौरान अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। क्योंकि योग बन रहे हैं कि शेयर बाज़ार और नए निवेश के संबंध में इस समय बड़े फैसले लेना आपके लिए उत्तम रहने वाला है।

इसके अलावा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बुध देव आपको अंदर से मजबूत और खुश रखेंगे। इस समय आप में ऊर्जा की वृद्धि के कारण भी आप में शारीरिक फिटनेस पहले से बेहतर दिखाई देगी।

उपाय : प्रतिदिन 41 बार "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध उनके अष्टम और एकादश भाव के स्वामी हैं और ये अब मार्गी होते हुए आपके चतुर्थ भाव में स्थित होंगे। आशंका है कि बुध की ये स्थिति आपके लिए थोड़ी प्रतिकूल रहे। क्योंकि इस समय आपको जीवन में कई बाधाओं और आराम की कमी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही बुध आप पर अधिक दबाव भी डालेंगे और इससे आप कुछ परेशान रहेंगे।

कार्यक्षेत्र पर अपने करियर में वृद्धि करने के लिए यह समय आपको कष्ट देगा और आप अपने करियर में इच्छानुसार उन्नति नहीं कर सकेंगे। आशंका है कि आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी। इस कारण अपने करियर में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए आप लगातार प्रयासरत दिखाई देंगे।

आर्थिक रूप से आपको इस समय अधिक खर्चों से दो-चार होना पड़ेगा। साथ ही आप अधिक प्रयासों के बाद भी अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करने में असफल रहेंगे। फिर चाहे आप बेहतर कमाई करने में भी सक्षम रहें, तब भी आप अपने धन की ज्यादा बचत करने की स्थिति में इस समय नहीं रहने वाले हैं। इससे आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है। यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो आपको अपने व्यवसाय में उच्च सफलता प्राप्त करने में कष्ट होगा। कुछ जातकों को अपने व्यापार में हानि भी संभव है। ऐसे में आपको हर प्रकार की हानि की स्थिति से बचने के लिए शुरुआत से ही सावधान रहने की आवश्यकता होगी।

अब बात करें आपके स्वास्थ्य की तो, सेहत के लिहाज़ से भी यह समय आपको कष्ट देगा। इससे आप तंत्रिका संबंधी समस्याएं, पैरों में दर्द आदि से पीड़ित नज़र आएंगे। साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी मां के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि आशंका है कि उनकी सेहत में गिरावट के कारण आपको अपने धन का एक बड़ा भाग खर्च करना पड़ सकता है।

उपाय : गरीब व ज़रूरतमंद बच्चों में किताबों का दान करें।


बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए बुध उनके सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं और वे अब कुंभ राशि में मार्गी होते हुए आपके तीसरे भाव में स्थित हो रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध देव आपको इस दौरान अच्छे परिणाम देने वाले हैं। क्योंकि आप जो भी प्रयास करेंगे उनका परिणाम आपके पक्ष में आएगा। जिससे आपका अच्छा विकास और विस्तार होगा।

कार्यक्षेत्र पर ये अवधि आपके लिए काफी सहज सिद्ध होगी। क्योंकि इस समय आप अपने हर कार्यों को सहजता से पूरा करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के कई नए मौके मिल सकते हैं जिससे उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी। कार्यस्थल पर आपके अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ भी संबंधों में मधुरता आएगी। कई जातकों को किसी अच्छी संस्थान से नौकरी का अच्छा अवसर भी प्राप्त होगा।

आर्थिक दृष्टि से देखें तो बुध देव आपको अधिक सहजता के साथ अच्छा लाभ देने वाले हैं। क्योंकि इस समय आपके खर्चों में कमी आएगी। साथ ही आप कुछ नए निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा। आपको अपने व्यवसाय में नए अवसर मिलने की संभावना रहेगी और इससे आप अपनी उन्नति व व्यापार में विस्तार करने में सफल होंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज़ से, बुध देव आपको ऊर्जावान बनाएंगे और इस कारण आपकी सेहत में अनुकूलता देखी जाएगी। अपने अंदर अच्छी ऊर्जा के चलते आप खुद को उत्साहित रखने में सफल होंगे। वहीं निजी जीवन में इस दौरान आप अपने भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध बनाते हुए उनका सहयोग भी प्राप्त करने वाले हैं।

उपाय : रोजाना सुबह 108 बार "ॐ नमो नारायण" का जाप करें।

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए बुध उनके छठे व नवम भाव के स्वामी हैं और अब वे मार्गी होते हुए आपके दूसरे भाव में स्थित होंगे। बुध की ये स्थिति आपको अच्छा लाभ होने के साथ-साथ खर्चों में वृद्धि के योग भी बनाएगी। इस समय आप जो भी प्रयास करेंगे उसमे आपको अपार सफलता मिलेगी। साथ ही आपको घर के बड़ों, खासतौर से अपने पिता का सहयोग प्राप्त होगा।

आप किसी प्रकार के ऋण या कर्ज के माध्यम से धन अर्जित करेंगे और संभावना है कि इस ऋण का आप अच्छा उपयोग भी करने में सफल हो। धन की बचत करना भी इस समय आपके लिए संभव है। वहीं कार्यक्षेत्र पर आपको अपनी मेहनत व काम का अच्छा लाभ मिलेगा और इससे कार्यस्थल पर आपकी स्थिति भी पहले से बेहतर हो सकेगी। आपको पदोन्नति व प्रमोशन के कई सुनहरे मौके मिलने के साथ-साथ नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे। ये स्थिति करियर में आपके लिए खासा फायदेमंद रहेगी।

अब बात करें आर्थिक पक्ष की तो, आप इस समय के दौरान सहज रूप से अपने धन की अच्छी बचत करेंगे। बुध देव आपको नए व्यापारों में भी निवेश करने के मौके देने वाले हैं और जिससे आपको मुनाफा मिलने के योग बनेंगे। वहीं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आप अच्छी ऊर्जा बनाए रखने में सक्षम होंगे और इससे आपको स्वयं को पूर्ण रूप से सेहतमंद रखने में सफलता मिलेगी। हालांकि कुछ जातक इस समय दांतों में दर्द जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी पीड़ित रह सकते हैं।

उपाय : नारायणीयम् का पाठ करें।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध देव उनके पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं और अब वे आपकी ही राशि अर्थात आपके प्रथम भाव में मार्गी होंगे। बुध देव की आपकी राशि में ये स्थिति आपको मिले-जुले परिणाम देने वाली है। इस दौरान दांपत्य जातक अपनी संतान की उन्नति देखने में सक्षम होंगे। साथ ही बुध देव की कृपा से आपकी बुद्धि का भी विकास संभव है। इसके बावजूद आप अपने प्रयासों में कुछ बाधाओं का सामना भी करेंगे।

कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से आपको कुछ प्रतिकूल फल मिलने की आशंका बन रही है। क्योंकि संभव है कि कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ आपके संबंधों में समस्या आए। साथ ही आपको अपने करियर में भी अच्छी वृद्धि प्राप्त नहीं होगी। हालांकि कुछ जातक विदेश में नौकरी के नए अवसर हासिल करते हुए संतुष्टि प्राप्त करेंगे।

आर्थिक रूप से देखें तो आप मध्यम बचत करते हुए आमदनी के साथ-साथ खर्चों में वृद्धि का भी सामना करेंगे। इसके अलावा यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस समय अपनी इच्छानुसार लाभ प्राप्त करना आपके लिए संभव नहीं रहेगा। साथ ही वो जातक जो कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए भी ये अवधि अनुकूल नहीं रहने वाली है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुंभ राशि के जातकों को बुध देव त्वचा संबंधी कुछ समस्या देने के योग बना रहे हैं।

उपाय : हर बुधवार के दिन भगवान श्री विष्णु के समक्ष तेल का एक दीपक ज़रूर जलाएं।


करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए बुध आपके चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं और वे अब आपकी राशि से द्वादश भाव में मार्गी हो रहे हैं। इस दौरान आपको पर्याप्त सफलता मिलने में समस्या आ सकती है। क्योंकि इस अवधि में बुध देव आपको अपने प्रयासों में कुछ देरी दे सकते हैं, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी कमी आएगी। हालांकि इससे आपकी बुद्धि का विकास तो होगा, लेकिन बावजूद इसके आप अपनी बुद्धि का उचित उपयोग करने में सक्षम नहीं रहेंगे।

कार्यक्षेत्र पर भी आपको अपनी नौकरी में उन्नति न मिलने से संतुष्टि नहीं मिलेगी। क्योंकि आशंका है कि आप अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताएं और इस कारण आप कार्यस्थल पर अपने कार्य को सही तरह से पूरा करने में असमर्थ रहें। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने काम की गुणवत्ता में सुधार के लिए, अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कुछ दबाव मिल सकता है। इसके अलावा कई जातक अपनी उन्नति के लिए अपनी वर्तमान नौकरी बदलने का भी विचार कर सकते हैं।

अब बात करें आपके आर्थिक जीवन की तो, इस समय बुध देव आपके खर्चों में वृद्धि करेंगे। साथ ही इस अवधि में आपकी आमदनी के स्रोत भी सीमित होते दिखाई देंगे। यदि आप व्यवसाय में हैं तो, आपको बुध देव इच्छानुसार लाभ नहीं देने वाले हैं। कुछ जातकों को किसी प्रकार के नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही इस दौरान व्यापार में विस्तार के लिए नई योजनाओं को अपनाना भी आपके लिए प्रतिकूल रहने वाला है। वो जातक जो पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी कम ही मुनाफ़ा मिलने की आशंका है। वहीं स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से, ये समय आपको कुछ तंत्रिका संबंधी समस्याएं दे सकता है।

उपाय : विकलांग व ज़रूरतमंद लोगों को बुधवार के दिन भोजन कराएं।


सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।