• Live Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers
  • Talk To Astrologers

बुध मीन राशि में मार्गी (07 अप्रैल 2025)

बुध मीन राशि में मार्गी: बुध देव बुद्धि, वाणी, विद्या, तर्क-वितर्क के कारक ग्रह हैं जो अब 07 अप्रैल 2025 की शाम 04 बजकर 04 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। इन्हें सूचना, प्रसारण, दूरसंचार, संवाद, व्यापार इत्यादि पर भी आधिपत्य प्राप्त हैं। बता दें कि बुध ग्रह 27 फरवरी 2025 को मीन राशि अर्थात अपनी नीच राशि में प्रवेश कर गए थे जो कि 7 मई 2025 तक मीन राशि में ही रहने वाले हैं। लेकिन, मीन राशि में रहते हुए बुध देव अपनी स्थिति में परिवर्तन करते रहेंगे जैसे कि 27 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक बुध ग्रह मीन राशि में मार्गी अवस्था में थे, तो वहीं 15 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक बुध ग्रह के वक्री अवस्था में रहेंगे। बुध महाराज मीन राशि में लगभग 24 दिनों तक वक्री अवस्था में रहे हैं।

बुध मीन राशि में मार्गी 07 अप्रैल 2025 को होगा।

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध मीन राशि में मार्गी का अपने जीवन पर प्रभाव

इस प्रकार, बुध ग्रह लगभग 24 दिनों तक मीन राशि में वक्री रहने के बाद अब यह अपनी नीच राशि में मार्गी हो जाएंगे। ऐसे में, बुध की अवस्था में होने वाले बदलाव का असर शिक्षा, दूरसंचार, व्यापार इत्यादि क्षेत्रों पर पड़ेगा। एस्ट्रोसेज एआई के इस आर्टिकल में आपको “बुध मीन राशि में मार्गी” के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही जानेंगे, बुध मार्गी के आपकी राशि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में। आइए शुरुआत करते हैं इस लेख की।

To Read in English Click Here: Mercury Direct in Pisces

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें

बुध मीन राशि में मार्गी: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में तीसरे तथा छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके द्वादश भाव में नीच राशि में रहते हुए मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में, बुध ग्रह की नीचता का प्रभाव बढ़ेगा और फलस्वरूप, आपके आत्मविश्वास में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। भाइयों के साथ संबंध भी थोड़े कमजोर रह सकते हैं। बुध मीन राशि में मार्गी की अवधि में अपनी जॉब इत्यादि को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी है। स्वयं को चिंता मुक्त रखने की कोशिश करें और बेवजह के विवाद एवं शत्रुता से भी बचें। साथ ही, बेकार के खर्चों को रोकना जरूरी रहेगा और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा।

उपाय: नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में दूसरे तथा पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लाभ भाव में मार्गी हो रहे हैं। भले ही बुध नीच राशि में मार्गी होंगे, लेकिन लाभ भाव में मार्गी होने के कारण बुध ग्रह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे, परन्तु इनका नीच होना एक कमजोर बिंदु रहेगा। ऐसी स्थिति में आपको मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। धन स्थान के स्वामी का लाभ भाव में जाना एक सकारात्मक बिंदु है, लेकिन नीच का होना इस बात का संकेत है कि जमा पूंजी को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है।

हालांकि, बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान कुछ सावधानियां बरतने की स्थिति में आप आर्थिक मामलों में काफी अच्छा कर सकेंगे। वहीं, प्रियजनों के साथ भी तालमेल बिठाने की कोशिश करनी होगी क्योंकि ऐसा करने से आपके संबंध अनुकूल बने रहेंगे। अन्य मामलों में सामान्य तौर पर बुध अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है और व्यापार में लाभ हो सकता है। आपके चाहने वाले आपका सपोर्ट कर सकते हैं। कुल मिलाकर, बुध आपको औसत से बेहतर या काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।

उपाय: गाय को हरा पालक खिलाना शुभ रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ चतुर्थ भाव के भी स्वामी हैं जो अब आपके कर्म भाव में मार्गी हो रहे हैं। हालांकि, बुध नीच अवस्था में रहेंगे, लेकिन लग्न का स्वामी अपनी तरफ से आपको सपोर्ट करना चाहेगा। इनके नीच अवस्था में होने के कारण सपोर्ट में कुछ कमी रह सकती है, फिर भी बुध ग्रह से आप औसत से बेहतर परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। दशम भाव में बुध ग्रह पद-प्रतिष्ठा का लाभ करवाता है, परन्तु बुध नीच अवस्था में होने की वजह से आपको अपनी छवि को लेकर जागरूक रहना होगा, तभी आप पद-प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान घर-गृहस्थी के मामलों में समझदारी पूर्वक निर्वाह करके आप घरेलू जीवन का आनंद ले सकेंगे। सावधानी पूर्वक वाहन चलाकर आप यादगार यात्राओं पर भी जा सकेंगे। साथ ही, समझदारी पूर्वक निर्णय लेकर व्यापार-व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कुल मिलाकर, सावधानी अपनाने की स्थिति में बुध का मीन राशि में मार्गी होना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।

उपाय: मंदिर में दूध और चावल का दान करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में तीसरे तथा द्वादश भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके भाग्य भाव में अपनी नीच राशि में मार्गी हो रहे हैं। सामान्य तौर पर, इस अवस्था में बुध ग्रह का नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है। ऐसे में, आपको कुछ कमजोर परिणाम भी मिल सकते हैं। बुध ग्रह के नवम भाव में मीन राशि में मार्गी होने के कारण आपके आत्मविश्वास में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचना होगा और बेवजह निराश भी नहीं होना है।

बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान भाई-बंधु और मित्रों के साथ संबंधों को मधुर बनाए रखने की कोशिश करनी है। मोबाइल पर संवाद करते समय अपशब्द न बोलें अथवा ऐसी कोई बात न करें जिससे बाद में आपको कोई परेशानी उठानी पड़ें। यथासंभव यात्राओं से बचें और स्वयं को धार्मिक बनाए रखने की कोशिश करें। ऐसा करने की स्थिति में आप नकारात्मक परिणामों से बच सकेंगे।

उपाय: मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर किसी धार्मिक स्थान पर दान करना शुभ रहेगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में दूसरे तथा लाभ भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। वैसे तो, बुध ग्रह को आठवें भाव में अनुकूल परिणाम देने वाला माना जाता है, लेकिन नीच अवस्था में होने के कारण कुछ मामलों में कमजोर परिणाम भी मिल सकते हैं। हालांकि, आठवें भाव में बुध देव आकस्मिक धन लाभ करवाने वाला कहे गए हैं। साथ ही, इन्हें सफलता और विजय दिलाने वाला भी माना जाता है।

इसके अलावा, सामाजिक मामलों में भी अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है, लेकिन नीच अवस्था में होने के कारण, इन्हीं मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा। इन मामलों में सावधानी पूर्वक आगे बढ़ेंगे, तभी अच्छे परिणाम मिल पाएंगे। साथ ही, कड़ी मेहनत से अच्छा लाभ भी मिल सकता है। बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान आर्थिक और पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाकर आप समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: किन्नरों को हरे कपड़े और हरी चूड़ियां भेंट करें।

सिंहसाप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके दशम भाव के भी स्वामी हैं जो करियर को दर्शाते हैं। अब बुध ग्रह आपके सातवें भाव में अपनी नीच राशि में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में, बुध ग्रह की नकारात्मकता कुछ हद तक बढ़ सकती है। इसके फलस्वरूप, यह आपके कार्य और व्यापार में कुछ अड़चनें दे सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं, तो बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान दांपत्य जीवन में भी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के कारण बुध ग्रह की यह अवस्था कुछ शारीरिक पीड़ा भी दे सकती है।

यदि आप शासन-प्रशासन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं अथवा इस अवधि में शासन-प्रशासन से संबंधित कोई काम है, तो उस मामले में अब अपेक्षाकृत अधिक गंभीरता से काम लेने की आवश्यकता होगी। इस अवधि में किसी भी सरकारी कर्मचारी से नहीं उलझना है और व्यापार में भी किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना है। ऐसा करके आप नकारात्मकता को नियंत्रित करने में सफल हो सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में भाग्य भाव और द्वादश भाव के स्वामी हैं। अब बुध ग्रह आपके छठे भाव में मार्गी हो रहे हैं। सामान्य तौर पर, छठे भाव में बुध को अच्छा माना जाता है। हालांकि, नीच अवस्था में होना एक कमजोर बिंदु है, लेकिनद्वादश भाव के स्वामी का छठे भाव में चला जाना विपरीत राजयोग जैसी स्थिति मानी जाएगी। इसकेफलस्वरूप, बुध ग्रह से हम काफी हद तक अनुकूल परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। विदेश से संबंधित मामलों में भी बुध मीन राशि में मार्गी होना आपके लिए मददगार बनेगा।

बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान यात्राओं में कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं, लेकिन यात्राओं के सफल रहने की संभावनाएं हैं। विनम्रता पूर्वक आग्रह करने पर वरिष्ठों का सहयोग मिल सकेगा। पिता और पिता तुल्य लोगों के सहयोग से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बुध की मार्गी चाल आर्थिक मामलों के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में भी आपको आगे ले जा सकती है। कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में बुध का मार्गी होना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में आठवें तथा लाभ भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पंचम भाव में मार्गी हो रहे हैं। वैसे भी, पंचम भाव में बुध को अच्छा नहीं माना जाता है और इसके ऊपर, बुध ग्रह नीच अवस्था में रहेंगे। साथ ही, शनि और राहु जैसे पाप ग्रहों की संगति में रहेंगे। इसके फलस्वरूप, बुध की नकारात्मकता कुछ हद तक बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में आपको अपनी आय को लेकर सजग रहने की जरूरत रहेगी। यदि आप व्यापार या व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान उधार के लेनदेन से बचना जरूरी रहेगा या फिर आप मन में धारणा बना लें कि इस अवधि में दिया गया उधार कुछ विलंब या कठिनाई के बाद मिल सकता है।

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में कठिनाई के बाद सफलता मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। बुध मार्गी होने की वजह से मन कुछ हद तक अशांत रह सकता है। संतान और शिक्षा से संबंधित मामलों में कुछ व्यवधान रह सकते हैं। प्रेम प्रसंग के मामले में बुध अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकता है। प्रेम प्रसंग में कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। आर्थिक मामले के लिए भी इस समय को अच्छा नहीं माना जाएगा।

उपाय: गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में सातवें तथा दसवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में, यह आपके करियर, रोजगार और दांपत्य जीवन पर विशेष प्रभाव रखते हैं जो अब आपके चौथे भाव में रहते हुए मार्गी हो रहे हैं। वैसे तो, चौथे भाव में बुध को अच्छा माना जाता है, लेकिन नीच अवस्था में होने और राहु एवं शनि जैसे पाप ग्रहों की संगति में होने के कारण बुध पूर्ण रूप से अनुकूलता देने में पीछे रह सकते हैं, फिर भी बुध ग्रह आपका सपोर्ट करना चाहेंगे। ऐसे में, आपको कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाई के बाद अच्छी सफलता मिल सकती है।

दैनिक रोजगार में भी यह बात लागू होगी कि बुध मीन राशि में मार्गी के दौरान सावधानी पूर्वक निर्वाह करने पर अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। विवाहित जातकों को दांपत्य जीवन का ख्याल रखना होगा। वैसे तो, बुध देव को चतुर्थ भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है जैसे कि माता का सुख, जमीन-जायदाद का लाभ, घरेलू सुख देने तथा बड़े लोगों से मित्रता करवाने आदि मामलों में शुभ माना गया है। लेकिन, नीच अवस्था में होने के कारण इन्हीं मामलों में सावधानी बरतनी होगी। अनुकूल बात यह होगी कि सावधानी बरतने से इन मामलों में अच्छे परिणाम मिल जाएंगे।

उपाय: चिड़ियों को दाना चुगाना शुभ रहेगा।

धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए बुध देव आपकी कुंडली में छठे तथा भाग्य भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं। वैसे भी, बुध को तीसरे भाव में अच्छा नहीं माना जाता है और इसके ऊपर, बुध ग्रह नीच अवस्था में होंगे। ऐसे में, नीच अवस्था में मार्गी होने के कारण बुध की नकारात्मकता थोड़ी बढ़ सकती है। इसके फलस्वरूप, कोर्ट-कचहरी या फिर लोन आदि से जुड़े मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। बुध मीन राशि में मार्गी की अवधि में पिता से संबंधित मामलों में भी अपेक्षाकृत अधिक गंभीरता से काम लेना होगा।

धर्म-कर्म से मन विमुख न होने पाएं, इस बात को लेकर भी सोच-विचार करना जरूरी रहेगा। बुध मीन राशि में मार्गी होने से आपको बातचीत बहुत सतर्कता से करनी होगी। किसी से बात करते समय अपशब्दों का प्रयोग न करें और साथ ही, कोई ऐसी बात न कहें जिससे आने वाले फ्यूचर में आपको कोई नुकसान हो। भाई-बंधुओं से विवाद नहीं करना है। आर्थिक मामले में भी सावधानी बरतनी है। इन सभी बातों का ख्याल रखकर आप नकारात्मकता को नियंत्रित कर सकेंगे।

उपाय: अस्थमा रोगियों की दवा खरीदने में मदद करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में पांचवें तथा आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। वैसे तो, दूसरे भाव में बुध को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है, लेकिन नीच अवस्था और राहु एवं शनि ग्रहों के प्रभाव में होने के कारण कुछ नकारात्मक परिणाम भी मिल सकते हैं। इसके फलस्वरूप, बुध मीन राशि में मार्गी होकर आपको मिले-जुले या औसत परिणाम भी दे सकते हैं। बुध मार्गी की अवधि में आपको अपनी बातचीत का तौर-तरीका बहुत शुद्ध और सभ्य रखना होगा। विशेषकर मित्रों और प्रियजनों से बात करते समय कठोर शब्दों का प्रयोग बिल्कुल न करें।

इसके अलावा, परिजनों से संबंधित मामलों में बहुत सावधानी बरतनी होगी। आर्थिक जीवन में किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। जमा धन को भी फिलहाल निवेश करने से बचाने की जरूरत रहेगी। इन सावधानियों को अपनाने से आपको बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको मनपसंद भोजन करने के अवसर मिलते रहेंगे और जैसा कि हमने सुझाव दिया है कि सावधानीपूर्वक निर्वाह और अच्छा बर्ताव करने से परिजनों और संबंधियों का सपोर्ट भी आपको मिल सकेगा।

उपाय: मांस-मदिरा आदि का त्याग करके शुद्ध और सात्विक बने रहें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में चौथे तथा सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके प्रथम भाव में अपनी नीच राशि में मार्गी हो रहे हैं। वैसे भी, बुध ग्रह को प्रथम भाव में अच्छा नहीं माना जाता है और ऊपर से, बुध नीच अवस्था में होंगे। अतः बुध की नकारात्मकता का ग्राफ थोड़ा बढ़ सकता है। इसके फलस्वरूप, बुध मीन राशि में मार्गी होने से आपको घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में सावधानी से काम लेने की जरूरत होगी। भूमि, भवन और वाहन से जुड़े मामलों में भी तुलनात्मक रूप से अधिक सजग रहें।

यदि विवाहित हैं, तो दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यापार करने वाले लोगों को इस अवधि में सावधान रहना होगा क्योंकि जरा सी चूक आपको घाटा करवा सकती है। इसके अलावा, आप अपशब्दों का प्रयोग न करें, विशेषकर किसी की निंदा नहीं करनी है। आर्थिक मामलों में बहुत सजग रहना होगा और संबंधियों के साथ संबंधों को मधुर बनाए रखें।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. 2025 में बुध मीन राशि में मार्गी कब होंगे?

बुध देव अपनी नीच राशि मीन में 07 अप्रैल 2025 को अपनी वक्री अवस्था से बाहर आकर मार्गी हो जाएंगे।

2. बुध कौन हैं?

ज्योतिष में बुध ग्रह को युवराज का दर्जा प्राप्त है जो कि वाणी, बुद्धि और व्यापार के कारक कहे गए हैं।

3. मीन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन पर गुरु ग्रह को स्वामित्व प्राप्त हैं।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।