बुध का कर्क राशि में उदय (26 अगस्त 2024)
26 अगस्त 2024 को 18:14 पर बुध का कर्क राशि में उदय होगा।
ज्योतिष में उदय शब्द का अर्थ
ज्योतिष में उदय शब्द का अर्थ होता है उभरती हुई राशि और यहां पर यह घटना चंद्रमा की जलिय राशि में बुध के उदय के साथ होने जा रही है। उदित होने का अर्थ है लग्न जिसके बारे में हम यहां बात करने वाले हैं। बुध चंद्रमा के स्वामित्व वाली राशि में होने से लाभ प्राप्त करेगा।
कब-कब होगा बुध गोचर और आपको कैसे करेगा प्रभावित? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें जवाब
ज्योतिष में बुध ग्रह
बुध का कर्क राशि में उदय: कुंडली में अगर बुध की स्थिति मजबूत हो तो ऐसे व्यक्तियों के जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, उत्तम स्वास्थ्य, मजबूत दिमाग, का सुख प्राप्त होता है। मजबूत बुध जातकों को परम ज्ञान प्राप्त करने में उच्च सफलता के साथ सभी तरह के सकारात्मक परिणाम दिला सकता है और यह ज्ञान जातकों को व्यवसाय के लिए सही फैसला लेने में मार्गदर्शन करता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत हो वो सट्टेबाजी और व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे जातक ज्योतिष, रहस्यवाद आदि गुप्त विद्याओं में ज्यादा सफलता हासिल करने में कामयाब होते हैं।
Click Here To Read In English: Mercury Rise In Cancer
बुध का कर्क राशि में उदय: राशि अनुसार भविष्यवाणी और उपाय
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे घर का स्वामी है और आपके चौथे घर में उदित होने जा रहा है। बुध का कर्क राशि में उदय आपकी सुख सुविधा आपके जीवन से जाने के संकेत दे रहा है। इस दौरान आपके जीवन में खुशियों की कमी नजर आ सकती है और आत्मविश्वास में भी गिरावट नजर आएगी।
करियर के मोर्चे पर आपको नौकरी को लेकर खुशी की कमी हो सकती है क्योंकि इस दौरान आप पर नौकरी का दबाव ज्यादा रहेगा।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको अपने काम को लेकर घरेलू समस्याएं और संतुष्टि की कमी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आपको ज्यादा खतरे भी मिलने वाले हैं।
आर्थिक मोर्चे पर बढ़ते खर्च के चलते आप कर्ज में डूब सकते हैं और इस दौरान बचत के गुंजाइश काफी कम रहने वाली है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आप अपने जीवन साथी के साथ तालमेल खो सकते हैं और खुशियों की भी कमी नजर आने वाली है।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए धन खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस तरह से आपके जीवन में खर्च बढ़ने वाले हैं।
उपाय: रोजाना 41 बार "ॐ राहवे नमः" का जाप करें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है और आपके तीसरे घर में उदय होने जा रहा है। बुध के उदय होने के फल स्वरुप आपको पैसों को लेकर चिंता सता सकती है क्योंकि ज्यादा खर्च होने की संभावना इस दौरान आपके जीवन में बढ़ेगी। इस अवधि में आपको अपनी संतान पर खर्च करना पड़ सकता है।
करियर के मोर्चे पर आप पर काम का दबाव ज़्यादा नज़र आने वाला है जिससे आपको चिंता होगी।
व्यापारिक मोर्चे पर आपको मुनाफा कम होगा और यह आपकी ओर से योजना की कमी के चलते होने की संभावना है।
आर्थिक मोर्चे पर आपको यात्रा के दौरान हानि उठाने को मिल सकती है और यात्रा के दौरान आपको कोई बड़ा नुकसान भी होने की आशंका नजर आ रही है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर पारिवारिक मुद्दों पर आपके जीवन साथी के साथ बड़ी बहस होने की संभावना है।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस दौरान आपको दांतों में दर्द और आंखों में जलन का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह की हवन करें।
कब बनेगा सरकारी नौकरी का योग? प्रश्न पूछें और अपनी जन्म कुंडली पर आधारित जवाब पाएँ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चतुर्थ घर का स्वामी है। अब अपने इस अहम परिवर्तन के दौरान ये आपके दूसरे घर में उदय होने जा रहा है। कर्क राशि में बुध उदय के प्रभाव स्वरूप आप अधिक पैसे कमाने और बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने परिवार के प्रति समर्पित भी नजर आएंगे।
करियर के मोर्चे पर आपको अपनी नौकरी के संबंध में स्थान परिवर्तन उठाना पड़ सकता है और ऐसा परिवर्तन आपको संतुष्टि दिलाएगा।
व्यावसायिक मुद्दे पर आपका ज़्यादा ध्यान अधिक लाभ कमाने और अपने नए उद्यमों में सफल होने पर रहने वाला है।
आर्थिक मुद्दे पर आप खूब पैसा कमाएंगे और इस तरह आप ज्यादा धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आप अपने जीवन साथी के साथ हंसी खुशी भरे पल व्यतीत करने वाले हैं। कुल मिलाकर इस दौरान आपके जीवन में अधिक संतुष्टि नजर आएगी।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपको उच्च स्तर की ऊर्जा और उत्तम साहस के चलते उत्तम स्वास्थ्य का सुख नसीब होगा।
उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें घर का स्वामी है और आपके पहले घर में उदित होने जा रहा है। बुध का कर्क राशि में उदय आपको दैनिक जीवन में समस्याओं और आत्मविश्वास की कमी मिलने के संकेत दे रहा है। आपकी वृद्धि मध्यम रहने वाली है।
करियर के मोर्चे पर इस अवधि में आप बदलाव कर सकते हैं। आपके से कुछ लोग नई साइट का विकल्प भी चुन सकते हैं।
व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो आपको मध्यम मुनाफा और अपने व्यापारिक साझेदारों से समर्थन की कमी उठाने को मिलने वाली है।
आर्थिक मुद्दे पर आपकी योजना की कमी के चलते आपको अचानक धन हानि हो सकती है जिससे आपकी चिंता बढ़ेगी।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आप परिवार में चल रहे मोर्चों पर अपने साथी के साथ मतभेद का सामना कर सकते हैं जो आपके रिश्ते के लिए अनुकूल नहीं साबित होगा।
स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको सर्दी होने की प्रबल आशंका है और मुमकिन है कि ऐसा एलर्जी के चलते हो।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार 'ॐ सोमाय नमः' मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और एकादश भाव का स्वामी है और आपके बारहवें घर में उदित होने जा रहा है। बुध उदित के प्रभाव स्वरूप आपको ज्यादा यात्राएं, परिवार के सदस्यों से सहयोग की कमी और धन प्राप्ति में मिश्रित परिणाम मिलने वाले हैं।
करियर के मोर्चे पर आप अपने वरिष्ठों के बीच प्रतिष्ठा गंवा सकते हैं अपनी सद्भावना खो सकते हैं। साथ ही आप अपने सहकर्मियों का समर्थन भी इस अवधि में खोने वाले हैं।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको साझेदारों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा और ऐसी चीज आपके लिए खतरे पैदा कर सकती है।
आर्थिक मुद्दे पर लापरवाही और योजना की कमी के चलते आपको धन हानि होने की संभावना है जिससे आपकी चिंता बढ़ सकती है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर जीवनसाथी के साथ तालमेल न बिठा पाने के चलते आप अपने जीवन से खुशियां खो सकते हैं।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो यहां आपको पैरों और जांघों में दर्द की शिकायत रहने वाली है और मुमकिन है कि ऐसा आपके जीवन में चल रहे तनाव की वजह से हो।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार 'ॐ भास्कराय नमः' का जाप करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें घर का स्वामी है और आपके ग्यारहवें घर में उदित होने जा रहा है। बुध उदित के प्रभाव स्वरूप अपने उद्देश्यों, लक्ष्यों को पूरा करने पर आप अपने अंदर खुशी देखने में कामयाब होंगे।
करियर के मोर्चे पर इस दौरान आपको नौकरी में ज्यादा प्रगति और वेतन वृद्धि, पदोन्नति आदि देखने को मिल सकती है।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको अपने व्यवसाय से अच्छा रिटर्न और नए व्यावसायिक ऑर्डर मिलने की उच्च संभावना नजर आ रही है।
आर्थिक मोर्चे पर आपको उच्च स्तर का पैसा कमाने, संचय करने और बचत करने की अधिक संभावना नजर आ रही है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आपको जीवन साथी के साथ अधिक खुशियां देखने को मिलेंगी। इस अवधि में आप उनके साथ किसी आकस्मिक ट्रिप पर जा सकते हैं।
स्वास्थ्य के मुद्दे पर आप खुश रहने वाले हैं जिससे आप ज्यादा फिट, साहसी और मजबूत महसूस करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ॐ बुधाय नमः" का जाप करें।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें घर का स्वामी है और दशम भाव में उदित होने जा रहा है। बुध उदित के प्रभाव स्वरूप आपको विदेश में नए अवसर मिल सकते हैं और आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए आपको ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती है।
करियर के मोर्चे पर आपको ऑनसाइट नए अवसर मिलने की उच्च संभावना है और आप में से कुछ लोगों को विदेश में भी नौकरी मिल सकती है।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपके उच्च लाभ प्राप्त होगा, नए व्यावसायिक ऑर्डर मिलेंगे और आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे।
आर्थिक मोर्चे पर आप इस दौरान जबरदस्त कमाई करने और बचत करने में कामयाब रहने वाले हैं।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आप अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा सामंजस्य रिश्ते में महसूस करेंगे। इससे आपका रिश्ता और भी अधिक मजबूत और गहरा बनेगा।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर आप उच्च स्तर की ऊर्जा के दम पर अच्छे स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे और यह आपके अंदर मौजूद सकारात्मक ऊर्जा के चलते होना मुमकिन है।
उपाय: रोजाना 33 बार 'ॐ महालक्ष्मी नमः' मंत्र का जाप करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और ग्यारहवें घर का स्वामी है और आपके नवम भाव में उदित होने जा रहा है। बुध का कर्क राशि में उदय के प्रभाव स्वरूप आपके दृष्टिकोण में खुशियों की कमी, आत्मविश्वास की कमी नजर आ सकती है। इसके अलावा इस अवधि में आपको भाग्य में भी कमी देखने को मिलेगी।
करियर के मोर्चे पर आपको अधिक काम का दबाव, वरिष्ठों और सहकर्मियों से समर्थन की कमी, आदि उठानी पड़ सकती है।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपका भाग्य औसत रहेगा। योजना की कमी के चलते आपको काम मुनाफा मिलने वाला है।
आर्थिक मोर्चे पर आपको अच्छा पैसा कमाने में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा जिसके चलते आपके जीवन से खुशियां खो सकती है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आपके जीवनसाथी के साथ अहम से संबंधित परेशानियां आपको उठानी पड़ सकती हैं और यह आप दोनों के बीच सामंजस्य की कमी के चलते होगा।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपको अपने पिता के स्वास्थ्य पर खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके प्रति सावधान रहें।
उपाय: रोजाना 33 बार 'ॐ भार्गवाय नमः' मंत्र का जाप करें।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध सप्तम और दशम भाव का स्वामी है और आपके आठवें घर में उदय होने जा रहा है। बुध उदय के प्रभाव स्वरूप आपको दैनिक जीवन में सहयोगियों, जीवन साथी के साथ परेशानियां और रुकावटें उठानी पड़ सकती है।
करियर के मोर्चे पर आपकी वर्तमान नौकरी में आपका इंटरेस्ट कम हो सकता है और इस वजह से आप चिंतित नजर आने वाले हैं।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको व्यावसायिक साझेदारों से समर्थन की कमी देखने को मिलेगी जिससे आपके व्यवसाय की प्रगति में बाधा आ सकती है।
आर्थिक मोर्चे पर आपको अपने दोस्तों के समर्थन की कमी के चलते धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी से सहयोग की कमी देखने को मिल सकती है जिसके परिणाम स्वरुप रिश्ते में परेशानियां होने की आशंका है।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार 'ॐ शिवाय नमः' मंत्र का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है और आपके सप्तम भाव में उदित होने जा रहा है। बुध का कर्क राशि में उदय के प्रभाव स्वरूप आपको भाग्य का लाभ मिलेगा, मित्रों और सहयोगियों से समर्थन मिलेगा।
करियर के मोर्चे पर आपको ऑनसाइट यात्रा करने मिल सकती है जो आपके लिए अनुकूल साबित होगी और आपके लक्ष्य में आपका समर्थन करेगी। इस दौरान आपको अपने सहयोगियों से भी भरपूर समर्थन मिलेगा।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको उच्च मुनाफा होगा। आपको अपने व्यवसाय संचालन में सफलता इस अवधि में नसीब होने वाली है।
आर्थिक मोर्चे पर आय में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और यह आपके लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में आने वाला है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आप अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा खुश मिज़ाज मूड में नजर आएंगे और ज्यादा खुशियों का आदान-प्रदान करेंगे।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और यह आपके अंदर मौजूद दृढ़ संकल्प के चलते होने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और आपके छठे घर में उदित होने जा रहा है। कर्क राशि में बुध का उदय आपको अपनी जरूरत के समय ऋण और विरासत से लाभ मिलने के संकेत दे रहा है।
करियर के मोर्चे पर आप काम से अच्छा नाम कमाएंगे साथ ही पदोन्नति और अन्य लाभ अर्जित करेंगे।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको अप्रत्याशित व्यापारिक डील देखने को मिल सकती है जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा।
आर्थिक मोर्चे पर आपको ऋण के माध्यम से लाभ होगा क्योंकि इस दौरान आपकी प्रतिबद्धताएं बढ़ने वाली है।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आपको अपने जीवन साथी से अप्रत्याशित संतुष्टि देखने को मिलने वाली है जो अच्छे रिश्ते के चलते मुमकिन हो पाएगी।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर अच्छी प्रतिरक्षा स्तर और अधिक ऊर्जा के चलते आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार 'ॐ शुक्राय नमः' मंत्र का जाप करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और पंचम भाव में उदित होने जा रहा है। बुध उदित के प्रभाव स्वरूप आपको मित्रों और जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपके जीवन में सुख सुविधा बढ़ेगी।
करियर के मोर्चे पर आपको अधिक प्रगति और नई नौकरी के अवसर देखने को मिल सकते हैं जिससे आपको संतुष्ट होगी।
व्यावसायिक मोर्चे पर आपको अपने व्यापारिक साझेदारों और सहयोगियों से अधिक लाभ और समर्थन देखने को मिलेगा।
आर्थिक मोर्चे पर आपको व्यापार, सट्टेबाजी और अन्य गतिविधियों से लाभ मिलेगा।
व्यक्तिगत मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आप में अधिक आत्मविश्वास और उत्साह नजर आ सकता है जो आपके अच्छे स्वास्थ्य के रूप में नजर आने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार 'ॐ नमो नारायण' मंत्र का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1: कर्क राशि में बुध का उदय कब होगा?
26 अगस्त 2024 को 18:14 पर बुध का कर्क राशि में उदय होगा।
2: बुध ग्रह की क्या विशेषताएं हैं?
बुध ग्रह हमारी बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य तथा सुगंध का कारक होता है। कुंडली में मजबूत बुध व्यक्ति को प्रखर बुद्धि का और व्यापार में सफल बनाता है।
3: कर्क राशि में बुध उदय कर्क जातकों को कैसे परिणाम देगा?
कर्क राशि के जातकों को दैनिक जीवन में कुछ समस्याएं और आत्मविश्वास की कमी उठानी पड़ सकती है। साथ ही इस दौरान आपकी आय भी मध्यम रहेगी और स्वास्थ्य के संदर्भ में भी आपको थोड़ी बहुत परेशानियां मिल सकती है।