• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Raj Yoga Report
  • Live Astrologers

शुक्र का कर्क राशि में गोचर (21 अगस्त 2025)

शुक्र का कर्क राशि में गोचर: भौतिक सुख सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र 21 अगस्त 2025 को 01 बजकर 08 पर बुध ग्रह की पहली राशि अर्थात मिथुन राशि को छोड़कर चंद्रमा की राशि यानी की कर्क राशि में पहुंच रहे हैं। शुक्र ग्रह यहां पर 15 सितंबर 2025 के प्रवेश के समय तक रहेंगे अर्थात 14 सितंबर 2025 को पूरे दिन शुक्र ग्रह कर्क राशि का ही भोग करेंगे लेकिन रात्रि में 12 बजकर 06 पर कर्क राशि से सिंह राशि में चले जाएंगे। अंग्रेजी तिथि के अनुसार वह 15 सितंबर 2025 का शुरुआती समय होगा। कहने का तात्पर्य यह है कि 21 अगस्त 2025 से लेकर 15 सितंबर 2025 तक शुक्र ग्रह चंद्रमा की राशि में रहेंगे। कला और साहित्य के कारक ग्रह शुक्र का रचनात्मक ग्रह चंद्रमा की राशि में जाना कला और साहित्य के दृष्टिकोण से अच्छा हो सकता है। हो सकता है कि स्त्रियों से संबंधित कुछ मामलों में सकारात्मक खबरें सुनने को मिलें लेकिन शुक्र और चंद्रमा के बीच के संबंध बहुत अच्छे नहीं माने गए हैं। इस कारण से शुक्र के द्वारा कई मामलों में नकारात्मक परिणाम भी दिए जा सकते हैं।

शुक्र का कर्क राशि में गोचर 21 अगस्त 2025 को होगा।

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें शुक्र का कर्क राशि में गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

फिर भी हम इसे मिले-जुले परिणाम देने वाली स्थिति कह सकते हैं। जैसा कि ज्योतिष प्रेमी जानते हैं कि शुक्र ग्रह भौतिक सुविधाओं के साथ-साथ सौंदर्य, रोमांस, कला, भोग विलास और विवाह आदि का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में स्त्री ग्रह के, स्त्री राशि में जाने की स्थिति में स्त्रियों से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यह समय अवधि कला, साहित्य, फिल्म और मनोरंजन जगत के लिए अच्छी स्थिति है। हालांकि किसी चर्चित अभिनेत्री के स्वास्थ्य के लिए यह थोड़ी सी खराब स्थिति भी हो सकती है। ऐसे में जिस अभिनेत्री का स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा है उन्हें इस अवधि में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ वाहन इत्यादि भी सावधानी से चलाना समझदारी का काम होगा।

हालांकि जन सामान्य के लिए हम इसे मिले-जुले परिणाम देने वाली स्थिति कह सकते हैं। शुक्र का कर्क राशि में गोचर के दौरान आपको कैसे परिणाम मिलने वाले हैं आइए जानते हैं और सबसे पहले चर्चा करते हैं मेष राशि की…

To Read in English Click Here: Venus Transit In Cancer

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें

शुक्र का कर्क राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

शुक्र आपकी कुंडली में दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में शुक्र का कर्क राशि में गोचर आपके चतुर्थ भाव में होने वाला है। वैसे तो चतुर्थ भाव में शुक्र के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। ऐसे में शुक्र बहुत सारे मामलों में आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा, आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक बनेगा। धन भाव का स्वामी अपने से तीसरे भाव में जा रहा है। अतः आर्थिक लाभ करवाने में भी मददगार बनेगा। भूमि भवन का सुख भी रहेगा। संबंधियों के साथ समागम करवाने में भी यह गोचर मददगार बनेगा। लोगों के साथ आपका संपर्क और मजबूत होगा। इन सबके बावजूद भी कर्क राशि के साथ बेहतर तालमेल न होने के कारण कभी कभार छोटे-मोटे तनाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे सामान्य तौर पर इस गोचर से आप अच्छी अनुकूलता की उम्मीद कर सकते हैं।

उपाय: बहते हुए पानी में चावल बहाना शुभ रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

शुक्र आपकी कुंडली में आपके लग्न या राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके छठे भाव के भी स्वामी होते हैं और गोचरवश शुक्र आपके तीसरे भाव में जाने वाले हैं। वैसे तो शुक्र के गोचर को तीसरे भाव में अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। स्वाभाविक है कि शुक्र का तीसरे भाव में गोचर मित्रों से मेल मिलाप करवाने में सहायक बनेगा। मित्रों के माध्यम से लाभ भी मिल सकता है। सामान्य तौर पर आपका कॉन्फिडेंस अच्छा रहेगा लेकिन चंद्रमा की राशि में होने के कारण कभी कभार आत्मविश्वास डगमगा सकता है लेकिन कहीं से कोई अच्छा समाचार भी सुनने को मिलेगा। भाग्य बेहतर तरीके से साथ देगा। भाई बंधुओं के माध्यम से अच्छा सपोर्ट और अच्छा सुख मिल सकता है। यदि कोई सरकारी काम है तो उस काम में भी आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। अर्थात शुक्र के इस गोजर से सामान्य तौर पर आप अनुकूल परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: महिलाओं का सम्मान करना और उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

शुक्र आपकी कुंडली में पांचवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ द्वादश भाव के भी स्वामी होते हैं और गोचर में शुक्र आपके दूसरे भाव में पहुंच रहे हैं। वैसे तो दूसरे भाव में शुक्र के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला ही माना गया है। अतः इस गोचर से आपको भी अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। नए वस्त्र आभूषण खरीदने में शुक्र का यह गोचर मददगार बन सकता है। गीत संगीत में आपकी रुचि बढ़ सकती है। विशेष कर ऐसे लोग जिनका बैकग्राउंड गीत संगीत या कला साहित्य से है; उनके लिए यह गोचर बहुत अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है। घर परिवार में भी कोई मांगलिक कार्य हो सकता है या परिवार के सहित मनोरंजन करने का मौका आपको मिल सकता है। आर्थिक लाभ करवाने में भी यह गोचर आपके लिए मददगार हो सकता है। शासन प्रशासन से संबंधित मामलों में अनुकूल परिणाम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। अर्थात सामान्य तौर पर इस गोचर से आप अच्छे परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: देसी गाय का घी मां दुर्गा के मंदिर में दान करने से शुभता आएगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

शुक्र आपकी कुंडली में चौथे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ लाभ भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में शुक्र आपके पहले भाव में गोचर करने वाले हैं। पहले भाव में शुक्र के गोचर को सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने वाला माना जाता है। ऐसा गोचर सुख सुविधाओं में वृद्धि करवाने का काम कर सकता है। आपके मामले में शुक्र लाभ भाव का स्वामी होकर पहले भाव में आया है। यह आपको विभिन्न माध्यमों से अच्छा लाभ करवा सकता है। विशेषकर आर्थिक मामले में अच्छा सपोर्ट इस गोचर के चलते आपको मिल सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा के मामले में भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। विशेषकर कला और साहित्य से जुड़े हुए विद्यार्थी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से भी इस गोचर को अच्छा माना जाएगा। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने में भी यह गोचर आपका सपोर्ट कर सकता है। आमोद प्रमोद और मनोरंजन की दृष्टिकोण से भी इस गोचर को अच्छा कहा जाएगा। व्यापार व्यवसाय में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

उपाय: काली गाय की सेवा करना शुभ रहेगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

शुक्र आपकी कुंडली में तीसरे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ दशम भाव के भी स्वामी होते हैं और गोचरवश शुक्र आपके द्वादस भाव में पहुंच रहे हैं। भले ही अधिकांश ग्रहों को द्वादश भाव में बहुत अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है लेकिन द्वादश भाव में शुक्र के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला कहा जा सकता है। भले ही यह बहुत अच्छे परिणाम न दे लेकिन सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम मिलने की संभावनाएं मजबूत हो रही हैं। कर्म स्थान का स्वामी द्वादश भाव में गया है, ऐसे में यदि आपका काम विदेश से संबंधित है या आप अपने जन्म स्थान से दूर रहकर नौकरी अथवा व्यापार व्यवसाय कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आर्थिक लाभ भी मिल सकता है।

भोग विलास की सामग्री जुटाने में भी यह गोचर मददगार बनेगा। विदेश यात्रा करने की कोशिश कर रहे लोगों की कोशिश कामयाब होगी। मनोरंजन करने के अच्छे मौके भी मिल सकते हैं। दूर के स्थान से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। वैसे भाई बंधुओं के साथ किसी भी प्रकार का विवाद न होने पाए इसकी प्रैक्टिकल कोशिश जरूरी रहेगी लेकिन सामान्य तौर पर इस मामले में भी कोई बड़ी परेशानी नहीं नजर आ रही है। अर्थात इस गोचर से आप संतोषप्रद परिणामों की प्राप्ति कर सकेंगे।

उपाय: किसी सौभाग्यवती स्त्री को सम्मानपूर्वक सौभाग्य सामग्री दें और उसका आशीर्वाद लें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

शुक्र आपकी कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ भाग्य भाव के भी स्वामी होते हैं और गोचर करते हुए शुक्र आपके लाभ भाव में पहुंचे हैं। क्योंकि ज्यादातर ग्रह लाभ भाव में पहुंचकर अच्छे परिणाम देते हैं। स्वभाविक है कि शुक्र भी लाभ भाव में जाने की स्थिति में आपको अच्छे परिणाम देगा। वहीं धन स्थान का स्वामी लाभ भाव में गया है अत: यहां से भी आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। लाभ करवाने में भाग्य का बेहतर सपोर्ट मिल सकेगा इसके अलावा धन भाव का स्वामी लाभ भाव में आया है, यह भी एक अनुकूल स्थित है।

अतः ये तमाम लाभ हर मामले के अलावा आर्थिक मामले में भी देखने को मिलेंगे। आप आर्थिक और पारिवारिक मामलों में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। धन ऐश्वर्य की वृद्धि करवाने में यह गोचर आपका सहयोगी बनेगा। कामों में सफलता मिलेगी। मित्रों से अच्छा सहयोग भी मिलेगा। अर्थात सामान्य तौर पर इस गोचर के अच्छे लाभ आपको देखने को मिल सकते हैं।

उपाय: शनिवार के दिन सरसों या तिल के तेल का दान करना शुभ रहेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

शुक्र आपकी कुंडली में आपकी लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आठवें भाव के भी स्वामी हैं और वर्तमान में गोचर करते हुए शुक्र आपके कर्म भाव में गए हैं। क्योंकि दशम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। अतः इस गोचर से आप बहुत सकारात्मक उम्मीद नहीं लगा सकेंगे। वैसे लग्न या राशि के स्वामी का कर्म स्थान पर जाना कामों में सफलता दिलाने का काम करता है लेकिन दशम भाव में शुक्र का गोचर अच्छे परिणाम नहीं देता। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कामों में सफलता तो मिलेगी लेकिन कामों में अड़चने भी देखने को मिल सकती हैं। अन्य किसी कारण से भी कुछ चिंताएं रह सकती हैं।

बेहतर होगा इस समय अवधि में विवाद न किया जाय। विशेष कर किसी स्त्री से विवाद करना उचित नहीं रहेगा। नौकरी, व्यापार व्यवसाय आप जो भी कर रहे हैं; उस मामले में अड़चनों को लेकर परेशान नहीं होना है क्योंकि इस अवधि में कामों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं लेकिन लगातार की गई कोशिश कामों में सफलता दिलाने का काम करेगी। शासन प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करना है। धीरे-धीरे ही सही आप कामयाबी की ओर बढ़ सकेंगे। कहने का तात्पर्य है कि इस गोचर को गोचर शास्त्र में बहुत अच्छा नहीं कहा गया है लेकिन लग्न या राशि के स्वामी का दशम भाव में पहुंचना एक दृष्टिकोण से अच्छा है। अतः इस गोचर से आप मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: मांस, मदिरा, अंडे इत्यादि का त्याग करें अर्थात स्वयं को शुद्ध और सात्विक बनाए रखें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

शुक्र आपकी कुंडली में सातवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ द्वादश भाव के भी स्वामी होते हैं और गोचर में शुक्र आपके भाग्य भाव में पहुंचे हैं। क्योंकि भाग्य भाव में शुक्र के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना गया है। अतः आप शुक्र से अच्छे परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। सप्तम भाव के स्वामी का भाग्य भाव में जाना कार्य व्यापार में बढ़ोतरी करवाने का काम कर सकता है। विशेषकर यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आपको इस गोचर के चलते अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सरकारी विभाग से जुड़े हुए व्यक्ति आपका अच्छा सहयोग कर सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाना चाह रहे हैं तो उस मामले में भी आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। विशेषकर धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। घर परिवार या रिश्तेदारी में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। क्योंकि द्वादश भाव का स्वामी भाग्य भाव में आया है ऐसे में विदेश से संबंधित मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

उपाय: नीम के पेड़ की जड़ों पर, चांदी के लोटे से जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

शुक्र आपकी कुंडली में छठे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ लाभ भाव के भी स्वामी हैं और शुक्र का कर्क में गोचर आपके अष्टम भाव में पहुंचे हैं। शुक्र का लाभ भाव के स्वामी के रूप में अष्टम भाव में जाने से शुक्र अप्रत्याशित रूप से लाभ करवाने का काम कर सकते हैं। भले ही लाभ में निरंतरता देखने को न मिले लेकिन फिर भी लाभ मिलेगा। अर्थात बीच-बीच में इतना लाभ मिल सकता है कि धन की निरंतर आमदनी न होने के बावजूद भी आप पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। अर्थात आप किसी भी तरीके की परेशानी का अनुभव नहीं करेंगे।

वैसे भी अष्टम भाव में शुक्र का गोचर परेशानियों से निवृत्ति दिलाने वाला माना गया है। अतः परेशानियां भी दूर होंगी अथवा कम होंगी। आर्थिक लाभ करने के साथ-साथ शुक्र का यह गोचर सुख में वृद्धि करवाने का काम भी करता है। छठे भाव का स्वामी आठवें भाव में गया है ऐसे में लोन इत्यादि की प्राप्ति के लिए भी रास्ते आसान होंगे। अर्थात यदि आप कहीं से कोई लोन लेना चाह रहे थे अथवा लोन चुकाने की कोशिश में हैं; तो इन मामलों में भी आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से मां दुर्गा के मंदिर जाएं और उन्हें दंडवत प्रणाम करें।

धनु राशिफल 2025

मकर राशि

शुक्र आपकी कुंडली में पांचवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ दशम भाव के भी स्वामी हैं और शुक्र का कर्क राशि में गोचर आपके सप्तम भाव में जा रहे हैं। भले ही काल पुरुष की कुंडली में सप्तम भाव शुक्र का अपना भाव माना गया है, यानी कि शुक्र सप्तम भाव के कारक होते हैं लेकिन सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे गोचर के बारे में कहा गया है कि सप्तम भाव में शुक्र का गोचर जननेंद्रियों से संबंधित परेशानियां देता है। यात्राओं में कष्ट देता है। अत: स्त्री से संबंधित मामलों में भी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। स्त्रियों से विवाद भी हो सकता है।

अत: इन तमाम मामलों को लेकर जागरूक और समझदार बने रहना है। आजीविका में भी बीच-बीच में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन स्वामित्व के आधार पर देखा जाय तो पंचम भाव के स्वामी का सप्तम भाव में जाना प्रेम विवाह की कोशिश कर रहे लोगों के लिए मददगार हो सकता है। वहीं ऐसे लोग जिनका व्यापार व्यवसाय या काम कला और साहित्य से जुड़ा हुआ है, मनोरंजन जगत से जुड़ा हुआ है, उन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, क्योंकि दशम भाव का स्वामी सप्तम भाव में आया है। अर्थात देखा जाय तो गोचरशास्त्र के नियम के अनुसार भले ही इस गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन स्वामित्व के आधार पर यह गोचर आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। अतः इस गोचर से हम मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: लाल गाय की सेवा करना जीवन में शुभता लाएगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

शुक्र आपकी कुंडली में चौथे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ भाग्य भाव के भी स्वामी हैं और शुक्र का कर्क राशि में गोचर आपके छठे भाव में पहुंच रहे हैं। क्योंकि छठे भाव में शुक्र के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता। अतः इस गोचर की अवधि में आपको सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की सलाह हम देना चाहेंगे। विशेष कर इस गोचर की अवधि में प्रतिस्पर्धियों को लेकर सजग रहना जरूरी रहेगा। यदि किसी से आपका विवाद या दुश्मनी है तो उनके हर एक कदम पर नजर बनाए रखना भी जरूरी रहेगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी इस समय अवधि में बहुत जरूरी रहेगा।

वाहन इत्यादि सावधानी चलाना है। यदि विवाहित हैं तो आपस में विवाद नहीं करना है। किसी भी स्त्री से इस समय वाद विवाद करना उचित नहीं रहेगा। अर्थात यह गोचर आपके लिए अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकता है। चतुर्थ भाव का स्वामी छठे में गया है अत: शुक्र का यह गोचर घर गॄहस्थी को लेकर कुछ चिंताएं भी दे सकता है। वहीं भाग्य भाव के स्वामी का छठे भाव में आना भाग्य के सपोर्ट के लेवल को कम कर सकता है। अत: इस गोचर की अवधि में हर मामले में भाग्यवादी बनने की बजाय कर्म के ग्राफ को बढ़ाना फायदेमंद रहेगा।

उपाय: कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

शुक्र आपकी कुंडली में तीसरे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ आठवें भाव के स्वामी हैं और गोचर करते हुए शुक्र आपके पंचम भाव में गए हैं। पंचम भाव में शुक्र के गोचर को काफी अच्छे परिणाम देने वाला माना गया है। विशेषकर कला और साहित्य से जुड़े हुए लोग इस गोचर की अवधि में काफी अच्छा कर सकते हैं। उनकी क्रिएटिविटी का ग्राफ बढ़ा रह सकता है। मनोरंजन से संबंधित मामलों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। विद्यार्थी लोगों को मन पर नियंत्रण पाने की आवश्यकता रहेगी और अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने की भी जरूरत रहेगी। ऐसी कोशिश करके आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्रेम संबंधों के मामले में भी इस गोचर को काफी अच्छे परिणाम देने वाला माना गया है। भाग्य का बेहतर सपोर्ट मिलने से मेहनत के अलावा भाग्यवश भी कुछ प्राप्तियां संभव होंगी।

उपाय: मां तथा मां समान स्त्रियों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. 2025 में शुक्र का कर्क राशि में गोचर कब होंगे?

शुक्र का कर्क राशि में गोचर 21 अगस्त 2025 को होगा।

2. शुक्र का गोचर कितने दिन का होता है?

शुक्र ग्रह करीब 23 दिनों तक किसी राशि में रहता है और फिर दूसरी राशि में प्रवेश करता है।

3. कर्क राशि के स्वामी कौन है?

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।