• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Product Banner
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

शुक्र का कर्क राशि में गोचर (22 जून 2021)

शुक्र ग्रह को प्रेम, संबंध, सौंदर्य और आनंद का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र ग्रह प्रेम और रोमांस का ग्रह है इसलिए यह घर में मिठास और सौहार्द लाता है। शुक्र हमारी कुंडली में हमारे रचनात्मक पक्षों का प्रतिनिधित्व करता है, हम दूसरों से किस तरह संबंध बनाते हैं, हम अपनी दोस्ती में कैसे रहेंगे और सौंदर्य को लेकर हमारी भावनाएं क्या हैं यह जानकारी शुक्र ग्रह से पता चलती है। राशियों में तुला और वृषभ राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात

शुक्र का कर्क राशि में गोचर

जिन जातकों की कुंडली में शुक्र अनुकूल होता है, वे ज्यादातर आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। इस ग्रह की शुभ स्थिति वैवाहिक जीवन में भी शुभ परिणाम देती है। शुक्र को संचार का कारक भी कहा जाता है, इसलिए यह आपको इंटरनेट, सोशल मीडिया से भी लाभ दे सकता है। अगर शुक्र मजबूत है तो सोशल मीडिया पर आपकी सामग्री पसंद की जा सकती है। सामाजिक प्रतिष्ठा में भी यह सुधार कर सकता है। आप नए लोगों से मिलना और उनके साथ सामाजिक कार्य करना पसंद करते हैं। कर्क राशि में शुक्र के होने से, हमारी जरूरतों के बारे में हमारी सहज समझ और साझेदारी की जरूरतें बढ़ सकती हैं। आपके पास अंतरंगता के लिए अधिक इच्छा होगी। आप बहुत भावुक होंगे और उन लोगों के साथ गहरे संबंध बनाएंगे, जिनसे आप प्यार करते हैं। चूंकि कर्क को मकान का कारक चिन्ह माना जाता है, इसलिए किसी भी पुनर्वितरण परियोजनाओं पर इस दौरान विचार किया जा सकता है और इस काम को आप पूरी ऊर्जा से करेंगे। कर्क राशि में शुक्र ग्रह के गोचर के दौरान आप नए पौधे खरीद सकते हैं या अपने घर के लेआउट में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों ही रिश्तों में ऊर्जा और मिठास बनी रहेगी।

इस विशेष गोचर के बारे में बात करें, तो शुक्र ग्रह 22 जून, 2021 को दोपहर 2:07 बजे से जुलाई 17, 2021 को सुबह 09:13 बजे तक कर्क राशि में गोचर करेगा, इसके बाद यह सिंह राशि में गोचर कर जाएगा।

आईए देखते हैं कि सभी राशियों पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा:

Click Here to read in English

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह है उनके द्वितीय और सप्तम भाव का स्वामी है। यह वर्तमान में आपके आराम, सुख-सुविधाओं, माता आदि के चतुर्थ भाव में गोचर कर रहा है। इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातक शांतिपूर्ण वातावरण की चाह रखेंगे और सामाजिक रूप से सक्रिय होने की बजाय यह अपने घर के लोगों के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करेंगे। आर्थिक रूप से इस दौरान आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे घर के जरूरी कामों और चीजों पर धन खर्च हो सकता है। आपको अपने बच्चों की शिक्षा की चिंता होगी और इस पर आप ध्यान भी देंगे। आपके पेशेवर जीवन पर नजर डाली जाए तो कुछ परिवर्तन कार्यक्षेत्र में आ सकते हैं इस दौरान आप लाभ कमाने में कामयाब होंगे। आपके करियर को इस दौरान ऊंचाइयां प्राप्त होंगी। आपके प्रेम संबंधों पर नजर डाली जाए तो इस दौरान मेष राशि के जातक बहुत भावुक हो सकते हैं और छोटी-छोटी बात भी आपको चुभ सकती है जिसके कारण प्रेम के रिश्ते में कुछ परेशानियों का सामना को करना पड़ सकता है। इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। आपके स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो यह एक बहुत उम्दा समय होगा आपकी उर्जा शिखर पर होगी जिसका आप आनंद उठाएंगे।

उपाय: दूसरों से या फ्री में कुछ भी उपहार लेने से बचें।

वृषभ

इस राशि के जातकों के लिए शुक्र प्रथम और छठे भाव का स्वामी ग्रह है और वर्तमान में यह आपके साहस-पराक्रम, छोटे भाई-बहनों और छोटी दूरी की यात्राओं के तृतीय भाव में गोचर कर रहा है। इस गोचर के दौरान आपको कोई अच्छा और प्यारा सरप्राइज मिल सकता है। इस दौरान आपका हृदय परिवर्तन हो सकता है और आप प्रेम के रिश्ते में बहुत ज्यादा समय बिता सकते हैं, अपने लवमेट से भी आपको कोई अनजाना उपहार इस दौरान मिल सकता है। यह गोचर आपके लिए निजी जीवन में अच्छे बदलाव लाने के लिए अनुकूल है। इस दौरान आप अपने रचनात्मक पक्ष को ढूंढने की कोशिश करेंगे इसलिए कुछ नया करने की चाह इस दौरान आपके अंदर देखी सकती है। हालांकि आपको बहुत ज्यादा महत्वकांक्षी होने से इस दौरान बचना चाहिए इस दौरान आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और अपनी योग्यता का सही इस्तेमाल करके आप लाभ भी कमा सकते हैं। तृतीय भाव में शुक्र का गोचर आपके अंदर कुछ उलझनों को पैदा कर सकता है। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध इस दौरान बहुत अच्छे होंगे और परिवार के लोगों के साथ भी आप अच्छी तरह से बात करेंगे। कुछ जातकों के घर में मांगलिक कार्य हो सकता है। इस राशि के कारोबारियों को इस दौरान लाभ होने की संभावना है। इस राशि के विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, अपनी उर्जा को बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या को संतुलित बनाए रखें।

उपाय: किसी भी धार्मिक स्थान पर शुद्ध गाय का घी दान करें और इसे अपने किचन में नियमित रूप से इस्तेमाल करना शुरू करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके पंचम और द्वादश भाव का स्वामी है। वर्तमान में यह आपके द्वितीय भाव में गोचर करेगा, यह भाव आपकी वाणी, धन और परिवार का कारक माना जाता है। इस गोचर के दौरान आप अपने परिवार के साथ बेहतरीन समय बिता पाएंगे। इस राशि के जातकों को आमदनी में इस दौरान बढ़ोतरी मिलेगी, विदेशों में निवेश से भी आपको मुनाफा मिल सकता है। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह गोचर बहुत अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है क्योंकि इस दौरान शिक्षार्थियों के जीवन में आने वाली समस्याएं दूर हो सकती हैं, क्योंकि शुक्र आपके पंचम भाव का स्वामी है। इस राशि के जातकों के रिश्तों में भी इस दौरान सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है शादीशुदा लोगों को संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है। इस राशि के कारोबारियों और खासकर भागीदारी में कारोबार करने वालों को इस दौरान अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातक यात्राएं कर सकते हैं। स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो उसके लिए भी यह समय अच्छा है क्योंकि आपके स्वास्थ्य में कोई बड़ा नकारात्मक बदलाव नहीं आएगा। हालांकि खेलते दौरान या एक्साइज करते दौरान आपको ऊर्जा में कमी का अहसास हो सकता है।

उपाय: नकारात्मकता को खत्म करने के लिए घर के अंदर प्रतिदिन शाम के समय एक कपूर का दीपक जलाएं।

राजयोग रिपोर्ट से जानें कब खुलेगी आपकी किस्मत और कब आएंगी जीवन में खुशियां

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए, शुक्र चौथे और एकादश भाव का स्वामी है और यह आपके पहले भाव में गोचर कर रहा है। यह भाव बुद्धिमत्ता, आत्मा और व्यक्तित्व का कारक माना जाता है। इस गोचर के दौरान आप अपनी बौद्धिक क्षमताओं में सुधार करेंगे और आप यह भी तय करेंगे कि आप किस तरह का काम करना चाहते हैं। आर्थिक रूप से, आपका खर्च इस दौरान बढ़ सकता है। उन चीजों पर खर्च करने से इस दौरान बचें जिनका इस्तेमाल आप लंबे समय तक नहीं कर पाएंगे, पैसा निवेश करने के लिए आपको उचित मार्गदर्शन लेना चाहिए। पेशेवर रूप से आप विदेशी सहयोग से लाभान्वित हो सकते हैं यह अवधि व्यापार और साझेदारी के लिए भी अनुकूल होगी। यदि आपने संपत्ति या पुरानी वस्तुओं में कोई निवेश किया है तो आप इस गोचर के दौरान काफी लाभ कमाएंगे। विवाहित जातकों के जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन सलाह-मशवरे के बाद दांपत्य जीवन की गाड़ी संतुलन के साथ चलेगी। स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो इस राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की आवश्यकता होगी और उन्हें अपने भोजन और आदतों के बारे में अधिक सतर्क होना चाहिए।

उपाय: शुक्र को मजबूत करने के लिए किसी नदी में सफेद फूल डालना फायदेमंद और अच्छा होता है।

सिंह

सिंह राशि वालों के लिए, शुक्र तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और यह विदेशी लाभ, व्यय, हानि आदि के द्वादश भाव में गोचर कर रहा है। इस गोचर के दौरान उन जातकों लाभ होने की उम्मीद है जो विदेशों में या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। इस राशि के जातकों को विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है और इससे उन्हें लाभ मिलने की संभावना भी है। आर्थिक मोर्चे पर, अपने धन पर ध्यान दें और कम से कम खर्च करने की कोशिश करें। आर्थिक रूप से लाभ की संभावना है लेकिन खर्च भी बढ़ेगा जिससे स्थिति को संतुलित करना मुश्किल होगा। व्यक्तिगत स्तर पर आप खुद को हर तरफ नकारात्मकता से घिरा पाएंगे और पारिवारिक जीवन में आपको अपने प्रियजनों के साथ विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें और कोई भी समस्या होने पर उसकी उचित जांच करवाएं।

उपाय: ओम शुक्राय नमः का पाठ करें।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए, शुक्र दूसरे और नौवें घर का स्वामी है और आय, लाभ और इच्छाओं के ग्यारह वें घर में इसका गोचर हो रहा है। इस गोचर के दौरान आप अपने बड़े भाई-बहन को लेकर थोड़ा तनाव ग्रस्त हो सकते हैं। इस दौरान आप किसी तरह की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं और आपको पुरस्कार मिलने की भी संभावना है। आप इस अवधि के दौरान बहुत सामाजिक होंगे और आपके मित्र आपके बहुत मददगार साबित होंगे और वे तब आपके साथ खड़े होंगे जब तक आपकी स्थिति सुधर नहीं जाती। आर्थिक रूप से, इस राशि के लोगों को आय में लगातार वृद्धि मिल सकती है और कुछ लोगों को अन्य तरीकों से भी धन लाभ होगा। प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह समय अनुकूल होगा, इस दौरान आप अपने संगी के साथ का आनंद लेंगे, संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो, किसी भी तरह के दर्द या स्वास्थ्य समस्या को दूर करने के लिए अपनी पूरी जांच करवाएं।

उपाय: इत्र और चांदी के आभूषणों का प्रयोग करें।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए, शुक्र पहले और आठवें घर का स्वामी है और करियर, नाम और प्रसिद्धि के दसवें घर में इसका गोचर हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपको कुछ मनोवैज्ञानिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इसके साथ ही आपके जीवन में कुछ अन्य तरह के उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं। आर्थिक रूप से आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है और आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक रूप से आप अपने काम में बहुत व्यस्त रहेंगे और बहुत अधिक मेहनत करेंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि काम को लेकर टालमटोल न करें इससे आपकी स्थिति खराब हो सकती है और चीजें आपके नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं। रिश्तों के लिहाज से विवाहित जातकों की अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो सकती है। वहीं इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं वो अपने संगी के साथ रोमांटिक समय का आनंद लेंगे और अपने दोस्तों के साथ भी गुणवत्तापूर्ण समय बिता पाएंगे। इस गोचर के दौरान विद्यार्थी पढ़ाई से इतर कुछ अन्य कामों को करने में व्यस्त रहेंगे जिसके चलते पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में उनको दिक्कतें होंगी। स्वास्थ्य को लेकर आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

उपाय: शुक्रवार को इत्र का दान करना आपके लिए अनुकूल रहेगा।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए, शुक्र बारहवें और छठे भाव का स्वामी है और भाग्य, लंबी दूरी की यात्राओं, गुरु आदि के नौवें घर में यह गोचर कर रहा है। इस गोचर के दौरान आप विदेश संबंधों के माध्यम से लाभ हासिल कर सकते हैं और आप धार्मिक गतिविधियों के प्रति भी झुकाव महसूस करेंगे। इस समय आप दूसरों की मदद करने के लिए भी आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही इस राशि के जातक शुक्र के इस गोचर के दौरान आत्म निरीक्षण करेंगे और अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। यह अवधि नए कार्य करने के लिए अनुकूल होगी, निर्माण संबंधी कार्यों का नवीनीकरण आप कर सकते हैं। व्यवसाय में नए और सकारात्मक बदलाव करके इस राशि के कारोबारी भी लाभ कमा सकते हैं और नौकरीपेशा लोगों को भी इस अवधि के दौरान करियर क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे। आप इस अवधि के दौरान त्वचा के संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं।

उपाय: शुक्र बीज मंत्र ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ का जाप करें।

करियर से जुड़ी हर समस्या को दूर करने के लिए अभी ऑर्डर करें- कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए, शुक्र छठे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और जीवन में बाधाओं, परिवर्तन, मृत्यु, दुर्घटनाओं आदि के अष्टम भाव में यह गोचर कर रहा है। इस गोचर के दौरान आपको बनावटी दोस्तों और अपने विरोधियों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वे आपको धोखा दे सकते हैं। कुछ मामलों में, आपको अचानक लाभ या हानि होने की भी संभावना है। घर पर लोगों का दृष्टिकोण थोड़ा अलग होगा जिसके चलते उनके साथ सामंजस्य बिठाने में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा अर्जित करने का विचार बना रहे हैं उनको इस दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारी लोगों को हर तरह के आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, इसके अलावा आपको इस गोचर के दौरान किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए; अन्यथा, वह राशि हमेशा के लिए आप खो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के जातकों को एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है इस दौरान आपको पेट संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। अपने साथ-साथ आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।

उपाय: ललित सहस्रनाम का जाप करें।

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए, शुक्र पांचवें और दसवें भाव का स्वामी है और आपके विवाह, भागीदारी के सातवें घर में इसका गोचर रहा है। इस गोचर के दौरान आपके दांपत्य जीवन में उल्लेखनीय सुधार होगा और आपके संबंधों में रोमांस और प्रेम बना रहेगा। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के जीवन में भी अनुकूल बदलाव इस दौरान आएंगे और पदोन्नति मिलने के भी आसार हैं। आर्थिक रूप से, आपके जीवन में स्थिरता रहेगी और हाल ही में किए गए निवेशों से आपको लाभ मिल सकता है। विद्यार्थियों को इस गोचर के दौरान कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि तनाव और भ्रम इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों को परेशान कर सकते हैं। इस अवधि में आप धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेने के इच्छुक होंगे। इसके अलावा कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में काम करने वाले इस राशि के जातकों को भी इस दौरान लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपकी रचनात्मक क्षमता की प्रशंसा की जाएगी। इस राशि के सिंगल जातक आखिरकार अपने जीवन में किसी खास शख्स से मिलेंगे। स्वास्थ्य जीवन की बात की जाए तो, अपने आप को सक्रिय और फिट रखने के लिए नियमित रूप से सैर या व्यायाम करने की आपको सलाह दी जाती है।

उपाय: कम उम्र की कन्याओं को उपहार दें या शिक्षा में उनकी मदद करें इसके अलावा गरीब लड़कियों की शादी करवाना भी आपके लिए अनुकूल रहेगा।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए, शुक्र चौथे और नौवें घर का स्वामी है और विरोधियों, ऋण और शत्रुओं के छठे भाव में इसका गोचर हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है, कुछ नए अवसर आपके जीवन में इस समय आ सकते हैं। आप अपने संपर्कों के माध्यम से कोई फ्रीलांसिंग कार्य कर रहे होंगे जिसके चलते आप व्यस्त रहेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में स्थिरता बनी रहेगी, यदि किसी तरह की परेशानी आती है तो समझदारी से उसे दूर करने की कोशिश करें। यह अवधि प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती, क्योंकि इस अवधि के दौरान झगड़े बढ़ सकते हैं और घर पर तनाव के कारण भी आपको अशांति का अनुभव हो सकता है। आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है इसलिए अनावश्यक खर्चों पर नजर बनाए रखें और धन संचय करने के लिए अच्छा बजट प्लान करें। स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस दौरान साहसिक और कठिन खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें।

उपाय: शुक्रवार को दूध का दान करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए, शुक्र तीसरे और दसवें भाव का स्वामी है और प्यार, रोमांस, बच्चों और शिक्षा के पांचवें घर में इसका गोचर हो रहा है। यह अवधि मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल होगी क्योंकि इस राशि के जातक लाभ कमाने में इस समय कामयाब होंगे, यह समय छात्रों के लिए भी अनुकूल होगा क्योंकि आप अपनी पढ़ाई में बेहतर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे और अपने सभी विषयों को आसानी से समझ पाएंगे। अपनी कलात्मक क्षमताओं को सुधारने के प्रति इस राशि के जातकों में ललक देखी जाएगी। प्रेम में पड़े इस राशि के जातक भी अपने संगी के साथ बेहतर समय बिताएंगे और विवाहित जातकों का जीवन भी इस दौरान सुचारु रूप से चलता रहेगा। आर्थिक रूप से इस अवधि में आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और आपका खर्च भी नियंत्रित तरीके से होगा। नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने में समय के अनुसार सुधार लाने होंगे ताकि नई पीढ़ी के साथ कदम से कदम मिलाकर चला जा सके। परिवार में कुछ संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है या परिवार के कुछ सदस्यों के जिद्दी रवैये के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आपको शराब और सिगरेट से दूरी बनानी चाहिए और यदि आवश्यक हो तो सेहत में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।

उपाय: सकारात्मक परिणामों के लिए शुक्रवार को सफेद चंदन का तिलक लगाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।