• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Product Banner
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

साईं प्रश्नावली

साईं प्रश्नावली में है आपके हर एक सवालों का जवाब। शिरडी के साईं बाबा का चमत्कार दुनियाभर में फैला हुआ है। साईं बाबा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं। वे सदैव अपने भक्तों की खाली झोली भरते हैं। साईं ने स्वयं अपने वचनों में कहा है, “मैं सदैव उन लोगों की सेवा में जीता रहूँगा जो मेरी शरण में आएगा, मैं भटके हुए लोगों को राह दिखाऊँगा।” उन्होंने जीवन भर अपने भक्तों की पीड़ाओं को दूर करने का बीड़ा उठाया था और मरने के बाद भी साईं बाबा अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। लाखों-लाखों श्रद्धालु प्रति वर्ष महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा का दर्शन करने और उनसे मन्नत मांगने जाते हैं।

"मेरी मदद करो साईं बाबा" जो लोग इस शब्द को बोलते हैं, साईं बाबा उनकी पुकार अवश्य ही सुनते हैं। साईं बाबा से फरियाद करने वाला कोई भी व्यक्ति बाबा से आशीर्वाद के रूप में प्रेम, करुणा, आशान्वित फल पाता है। साईं प्रश्नावली आपकी फरियाद को बाबा तक पहुँचाने का जरिया है। इसकी मदद से आप अपने परेशानियों से जुड़े कोई भी सवाल उनसे पूछ सकते हैं और तत्काल उस सवाल का उत्तर भी पा सकते हैं। इसके लिए आपको साई बाबा प्रश्नावली का प्रयोग नियमानुसार करना होगा। यह साईं यंत्र आपको अपने सभी भ्रमों को दूर करने और नष्ट करने में मदद करेगा।

साईं प्रश्नावली की प्रयोग विधि

साईं प्रश्नावली से सवाल पूछने से पहले प्रश्न कर्ता को कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। ये नियम इस प्रकार हैं -

  • प्रश्न कर्ता को पहले स्नान करना चाहिए।
  • स्नान के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • इसके पश्चात् आँख बंद कर साईं बाबा का स्मरण करें।
  • फिर 11 बार ॐ साईं राम मंत्र का जाप करें।
  • इस दौरान अपना कर्सर या फिर अपनी अंगुली प्रश्नावली में घुमाते रहें।
  • ऐसा 11 करने के बाद अपने कर्सर या अंगुली को रोकें।
  • अब अपनी आँखें खोलें और देखें कि कहाँ आपकी अंगुली या कर्सर है।
  • अब यहाँ क्लिक या टच करें, आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
  • ध्यान रहे, प्रश्न पूछते समय आपके मन में बाबा के लिए पूरी आस्था होनी चाहिए
  • किसी भी धर्म का व्यक्ति अपने ईश्वर को याद करके इस प्रश्नावली का प्रयोग कर सकता है
  • एक दिन में एक व्यक्ति 3-4 से अधिक सवालों का उत्तर न खोजे।

साईं बाबा प्रश्नावली में है मन की सारी जिज्ञासाओं का समाधान

मनुष्य जीवन भर अपने भविष्य की चिंताओं में डूबा रहता है। उसके मन में अपने करियर, आर्थिक, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, प्रेम एवं परिवार से संबंधित अनेकों जिज्ञासाएँ जुड़ी होती हैं और साईं यंत्र मनुष्य की उन्हीं जिज्ञासाओं की पूर्ति के लिए कारगर तरीके से कार्य करता है। आप साईं प्रश्नावली से ऐसा कोई भी सवाल पूछ सकते हैं जो आपके मन में है। साईं बाबा आपके प्रश्नों का जवाब देकर आपकी जिज्ञासाओं को तुरंत दूर करेंगे। ऐसा माना गया है कि साईं प्रश्नावली के द्वारा जो उत्तर प्रश्न कर्ता को प्राप्त होते हैं वह सटीक और उनके जीवन के लिए प्रासंगिक होते हैं। इसका उपयोग कर आप अपने जीवन को और भी सुगम व सरल बना सकते हैं।

ऐसे करें साईं की आराधना

शिरडी के साईं बाबा की आराधना के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना गया है। उनकी पूजा के लिए किसी भी बृहस्पतिवार को उनके 11 वचनों में से किसी एक वचन को पीले कागज पर लाल कलम से लिखें। इस वचन को अपने पूजा स्थान, शयन कक्ष और कार्य स्थल पर लगा दें। इसके पश्चात् रोज़ाना पूजा से पहले, सोने से पहले और काम करने से पूर्व या फिर सोकर उठने के बाद साईं बाबा का स्मरण ज़रुर करें। ऐसा नित्य करने से आपको साईं बाबा का आशीर्वाद ज़रुर मिलेगा।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।