गोमेद रत्न - Gomed Stone
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गोमेद को राहु का रत्न कहा जाता है। गारनेट समूह का रत्न होने की वजह से इसे हिन्दी में गोमेद जबकि अंग्रेजी में हैसोनाइट स्टोन कहते हैं। यह सामान्यत: शहद के रंग जैसा होता है और गहरे भूरे या लाल रंग की तरह प्रतीत होता है। गोमेद रत्न में क्रूर और शक्तिशाली राहु ग्रह की ऊर्जा होती है। राहु का कलयुग में अधिक महत्व और प्रभाव है। इस वजह से गोमेद एक प्रभावशाली रत्न है, जो राहु ग्रह के दोषों को दूर करता है।
गोमेद रत्न के फायदे
गोमेद एक बहुत शक्तिशाली रत्न है और कई मामलों में लाभकारी होता है। इनमें शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मामले शामिल हैं। गोमेद के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:
- गोमेद रत्न उन लोगों के लिए विशेष लाभकारी है जो काल सर्प दोष से पीड़ित हैं। यदि यह किसी व्यक्ति के लिए उपयुक्त रहता है तो काल सर्प दोष से होने वाले बुरे प्रभावों से बचाव करता है।
- गोमेद उन लोगों के लिए लाभकारी होता है जो राजनीति, जन संपर्क, दलाली से जुड़े व्यवसाय और प्रबंधन से संबंधित कार्य करते हैं। क्योंकि गोमेद के प्रभाव से शक्ति, सफलता और धन की प्राप्ति होती है।
- यदि जन्म कुंडली में राहु की महादशा और अंतर्दशा के समय कोई व्यक्ति गोमेद रत्न पहनता है तो राहु ग्रह के बुरे प्रभावों से उसकी रक्षा होती है।
- वे लोग जो पेट संबंधी विकार, सुस्त उपापचय से परेशान हैं उनके लिए गोमेद धारण करना फायदेमंद होता है। क्योंकि यह स्वास्थ्य और शक्ति को भी दर्शाता है।
- गोमेद के प्रभाव से विरोधियों पर विजय मिलती है और मन में आने वाले निराशावादी विचार भी दूर होते हैं।
- गोमेद रत्न को धारण करने से भ्रम दूर होता है, वैचारिक पारदर्शिता आती है और राहु की दशा अवधि में सुख प्राप्त होता है।
- गोमेद धारण करने से भय की भावना दूर होती है और किसी भी कार्य को करने के लिए आत्म विश्वास, प्रेरणा व शक्ति मिलती है।
गोमेद रत्न के नुकसान
गोमेद या हैसोनाइट स्टोन राहु से संबंधित रत्न है। चूंकि राहु एक क्रूर ग्रह है ऐसे में यदि इस रत्न को बिना किसी ज्योतिषीय परामर्श और विधिवत तरीके से धारण नहीं किया जाता है तो यह अशुभ फल भी प्रदान कर सकता है। इनमें कुछ बुरे प्रभाव इस प्रकार हैं:
- ऐसी मान्यता है कि महिलाएं अगर कम चमकीला गोमेद पहनती हैं तो उसके बुरे प्रभाव सामने आते हैं।
- यह भी माना जाता है कि कम चमकीला गोमेद धारण करने से व्यक्ति की प्रतिष्ठा और व्यक्तित्व पर बुरा असर पड़ता है।
- यदि कोई व्यक्ति बहुरंग वाला गोमेद रत्न धारण करता है, तो उसे स्वास्थ्य और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- वह गोमेद रत्न जिस पर गहरे दाग होते हैं, यह दुर्भाग्य या दुर्घटना की संभावना को दर्शाता है।
गोमेद रत्न कब धारण करना चाहिए?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति को एक उपयुक्त समय पर गोमेद धारण करना चाहिए। हैसोनाइट या गोमेद रत्न को शनिवार के दिन स्वाति, आर्द्रा अथवा शतभिषा नक्षत्र में पहनना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप शुक्ल पक्ष के किसी भी शनिवार को शनि की होरा में गोमेद पहन सकते हैं। गोमेद को केवल चाँदी की अंगूठी या लॉकेट में ही पहनना चाहिए। कुछ मामलों में ज्योतिषीय परामर्श के बाद पंच धातु के मिश्रण से तैयार अंगूठी में भी गोमेद रत्न को डालकर पहना जा सकता है।
यदि आप प्रयोगशाला से प्रमाणित गोमेद ख़रीदना चाहते हैं, तो आप यहां अपना ऑर्डर कर सकते हैं: गोमेद रत्न - लैब सर्टिफिकेट के साथ
ज्योतिषीय विश्लेषण
गोमेद रत्न मुख्यत: राहु ग्रह से संबंधित मामलों में ही पहना जाता है। वे व्यक्ति जो सफलता, धन वृद्धि और भाग्यशाली होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें ज्योतिषीय परामर्श के बाद गोमेद अवश्य पहनना चाहिए।
जानें अपनी चंद्र आधारित राशि चंद्र राशि कैल्कुलेटर से और जानें क्या गोमेद रत्न आपकी राशि के अनुसार अनुकूल है?
मेष
जब राहु की कोई दशा चल रही हो और वह आपकी कुंडली में द्वितीय,तृतीय,दशम या एकादश भाव में स्थित हो, तो इस स्थिति में गोमेद धारण किया जा सकता है।
वृषभ
इस राशि के वे व्यक्ति जिनकी कुंडली में राहु तृतीय, षष्ठम, नवम, दशम या एकादश भाव में स्थित हो, वे लोग गोमेद रत्न पहन सकते हैं।
मिथुन
इस राशि के वे लोग जिनकी जन्म कुंडली में राहु प्रथम, षष्ठम, नवम या एकादश भाव में स्थित हो, वे सभी ट्रायल के तौर पर गोमेद रत्न 3 दिन के लिए धारण कर सकते हैं।
कर्क
वे लोग जिनकी जन्म कुंडली में राहु तृतीय, दशम या एकादश भाव में स्थित है, वे सभी गोमेद को ट्रायल के तौर पर 3 दिन तक पहन सकते हैं। याद रखें गोमेद रत्न राहु की दशा के समय तक ही पहना जाता है ना कि जीवनभर के लिए।
सिंह
इस राशि के वे सभी जातक जिनकी जन्म कुंडली में राहु तृतीय, षष्ठम, दशम या एकादश भाव में स्थित है, वे लोग 3 दिन की परीक्षण अवधि के लिए गोमेद पहन सकते हैं। ध्यान रखें गोमेद रत्न को राहु की दशा अवधि तक ही पहना जाता है, जीवनभर के लिए नहीं।
कन्या
इस राशि के वे सभी जातक जिनकी जन्म कुंडली में राहु प्रथम, पंचम, षष्ठम या दशम भाव में स्थित है, वे लोग गोमेद रत्न पहन सकते हैं।
तुला
वे लोग जिनकी कुंडली में राहु प्रथम, षष्ठम या दशम स्थान में बैठा है, उन्हें गोमेद रत्न परीक्षण अवधि के तौर पर 3 दिन के लिए पहनना चाहिए।
वृश्चिक
इस राशि के जातकों की कुंडली में यदि राहु तृतीय, षष्ठम, दशम या एकादश भाव में स्थित हो तो, उन्हें गोमेद धारण करना चाहिए। हालांकि गोमेद को जीवनभर के लिए नहीं बल्कि राहु की दशा की समय अवधि तक ही पहनना चाहिए।
धनु
वे व्यक्ति जिनकी कुंडली में राहु तृतीय, षष्ठम, सप्तम, दशम या एकादश भाव में स्थित है, उन्हें गोमेद रत्न अवश्य पहनना चाहिए।
मकर
इस राशि से संबंधित जिन लोगों की जन्म कुंडली में राहु प्रथम, षष्ठम, सप्तम,नवम या एकादश भाव में स्थित है, वे सभी व्यक्ति गोमेद रत्न पहन सकते हैं।
कुंभ
इस राशि के वे लोग जिनकी कुंडली में राहु चतुर्थ,पंचम,नवम या एकादश भाव में स्थित है, वे सभी व्यक्ति गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं। इसके अलावा यदि वे लोग जिनकी कुंडली में राहु द्वादश भाव में बैठा हुआ है, वे सभी व्यक्ति भी गोमेद परीक्षण के तौर पर 3 दिन तक पहन सकते हैं।
मीन
इस राशि के वे जातक जिनकी कुंडली में राहु तृतीय,सप्तम या एकादश भाव में स्थित है, उन्हें गोमेद रत्न परीक्षण के तौर पर 3 दिन के लिए पहनना चाहिए।
गोमेद रत्न की तकनीकी संरचना
गोमेद रत्न जिसे अंग्रेजी में हैसोनाइट स्टोन कहते हैं यह कैल्शियम एल्यूमीनियम (Ca3 Al2 {SiO4}3) का मिश्रित रूप है। इसका घनत्व 3.65 और अपर्वतक सूचकांक में इसकी सीमा 1.742 से 1.748 है। गोमेद या हैसोनाइट गारनेट समूह का रत्न है। दुनियाभर में चूने की खदानें हैसोनाइट स्टोन की प्राप्ति का स्त्रोत है।
असली गोमेद रत्न की पहचान कैसे करें?
गोमेद रत्न की पहचान करना उन लोगों के लिए बहुत ही आसान है, जो रत्न के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। गोमेद की दिखावट (गर्माहट-तरंग का प्रभाव) और रंग (नारंगी-लाल,भूरा-लाल, नारंगी-पीला) का विश्लेषण कर रत्न की गुणवत्ता के बारे में पता लगाया जा सकता है। हालांकि रत्न 100 फीसदी असली है इसका पता रत्न की क्वालिटी को मापने वाले यंत्र रेफ्रेक्ट्रोमीटर और स्पेक्ट्रोस्कोप से ही ज्ञात हो सकता है। हैसोनाइट स्टोन यानि गोमेद रत्न उसकी गर्माहट और तरंग के प्रभाव से पहचाना जा सकता है, जो कि दिखने में अपेक्षाकृत धुंधला प्रतीत होता है। एक आम आदमी जिसे रत्न के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, उसके लिए रत्न की गुणवत्ता का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।
एस्ट्रोसेज द्वारा प्रमाणित रत्न
एस्ट्रोसेज हमेशा से अपने पाठकों को असली और प्रमाणित रत्न उपलब्ध कराता आया है। आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न रत्नों को खरीद सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी ओर से आपको सिर्फ असली रत्न ही प्राप्त हों। हमारे यहां उपलब्ध रत्नों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होती है। ये रत्न सभी तरह के क्वालिटी चेक के बाद बिक्री के लिए आते हैं, इससे रत्न की गुणवत्ता और स्थिरता सुनिश्चित होती है। रत्न प्राकृतिक माध्यमों से प्राप्त होते हैं इन्हें किसी लैब में नहीं बनाया जा सकता है। एस्ट्रोसेज पर मिलने वाले रत्न लैब द्वारा प्रमाणित होते हैं और इनकी साइज व आकार पर अच्छा कार्य किया जाता है। हमारे पास गोमेद रत्न उचित मूल्य और बाज़ार भाव से कम कीमत पर उपलब्ध हैं अत: आप हम से असली और प्रमाणित रत्न की उम्मीद कर सकते हैं।