• Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

नीलम रत्न - Neelam Stone

Neelam Stone

नीलम शनि का रत्न है और यह अपना प्रभाव बहुत ही तीव्रता से दिखाता है। अंग्रेजी में नीलम को ब्लू सेफायर कहते हैं। सिवाय लाल रंग के यूं तो सेफायर किसी भी रंग का हो सकता है लेकिन नीलम अन्य सभी सेफायर में सबसे शीघ्र प्रभाव देने वाला और अच्छी क्वालिटी का माना जाता है। सदियों से ही नीलम को रोमांस व शानो-शौकत का प्रतीक माना जाता है। इससे लोभ व घृणा की भावना तो कम होती ही है साथ ही साथ जीवन खुशहाली से भर जाता है और हर पल पूर्ण होने का एहसास होता है। सदियों पहले जब यूनानी लोग अपनी ज़रूरत को पूरा करवाने के लिए “ओरेकल” के पास जाते थे तो वो नीलम ही पहन कर जाते थे। “ओरेकल” इस रत्न के बहुत बड़े प्रशंसक थे और केवल उसी की मदद करते थे जो इस अनमोल रत्न को धारण करके जाता था। नीलम को भूत-प्रेत सिद्धि के लिए भी पूजा जाता है। इसके बल से दैवीय शक्तियों व आत्माओं पर काबू पाया जाता है। नीलम धारण करने का मतलब यह ही नहीं कि आपका शुभ ही शुभ हो, नीलम का प्रभाव कभी-कभी नकारात्मकता की ओर भी चला जाता है। इसके प्रभाव से कई बार बहुत बड़े-बड़े बदलाव आते हैं जो विनाश की ओर भी ले जाते हैं। हालांकि नकली व असली दोनों ही रत्न उद्योग में नीलम का बड़ा महत्व है और इसकी प्रसिद्धि विश्व विख्यात है। आइए जानें नीलम से प्राप्त होने वाले लाभ व हानियों के बारे में:-

नीलम रत्न से होने वाले लाभ

  • नीलम रत्न या ब्लू सेफायर को पलभर में परिणाम देने के लिए जाना जाता है। यह आपको उन्नति के शिखर तक लेकर जाता है और बहुतायत में समृद्धि, खुशहाली व अच्छा समय लेकर आता है।
  • यदि नीलम और आप सही सिंक्रनाइज़ेशन में हैं, तो यह आपको सीधे चमत्कारी परिणामों के पथ की ओर ले जाता है, विशेष रूप से शनि के गोचर के दौरान। इस बीच आप अपनी सेहत, जीवन शक्ति और उत्साह में बढ़ावा दे सकते हैं।
  • नीलम जीवन में अभिभावक के रूप में काम करता है क्योंकि यह आपको जादू टोना, भूत-प्रेत, विरोधियों आदि से बचाता है।
  • नीलम रत्न आपकी कुशलता बढ़ाता है जिससे आप किसी भी कार्य को गम्भीरता से करने में सक्षम होते हैं। नीलम अपने प्रभाव से जटिल चीज़ों को भी सरल करता है और जीवन में शांति स्थापित करता है।
  • पाचन क्रिया को सुधारता है और जीवन से आलस्य की भावना को दूर करता है जिसके चलते आपके रुके हुए कार्यों को गति मिलती है और वे पूर्ण होते हैं।
  • नीलम के अंदर विशेष प्रकार के हीलिंग गुण भी मौजूद होते हैं जो मन-मस्तिष्क को शांत रखते हैं।

नीलम रत्न से होने वाले नुकसान

  • यदि किसी कारण वश नीलम रत्न आपको सूट न करें तो आप आर्थिक मुसीबत में भी फंस सकते हैं।
  • जीवन में होने वाली छोटी या बड़ी दुर्घटनाएं भी इस बात का संकेत है कि नीलम रत्न आपके अनुकूल नहीं है और आप इसे पहनना बंद कर दें।
  • यदि नीलम आपके लिए ठीक नहीं है तो आपको अनिद्रा या तनाव की समस्या भी हो सकती है।
  • इसके दुष्प्रभाव के कारण परिवार में क्लेश रहते हैं और किसी साजिश की संभावना भी होती है, यानि कुल मिलाकर नीलम का प्रभाव केवल आप पर ही नहीं बल्कि आपके परिवार पर भी होता है।
  • करियर का ग्राफ नीचे चले जाने के कारण भी आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • नीलम को धारण करने से पहले किसी अनुभवी व कुशल ज्योतिषीय से सलाह ज़रूर लें क्योंकि इसके कई हानिकारक प्रभाव आप पर हो सकते हैं, यहां तक कि ये जीवन के लिए भी घातक हो सकता है। इसलिए बिना विचार-विमर्श के इसे बिल्कुल भी धारण न करें।

यदि आप प्रयोगशाला से प्रमाणित नीलम ख़रीदना चाहते हैं, तो आप यहां अपना ऑर्डर कर सकते हैं: नीलम रत्न - लैब सर्टिफिकेट के साथ

कितने रत्ती यानि वज़न का नीलम रत्न धारण करना चाहिए?

जब भी आप कोई रत्न ख़रीदने जाए जैसे कि नीलम, तो सब कुछ सही होना चाहिए, तभी वो ठीक प्रकार से कार्य करेगा। वैदिक खगोलशास्त्र के अनुसार नीलम काफी हद तक शनि के साथ जुड़ा होता है और शनि न्याय करने वालों को शुभ फल और अन्याय करने वालों को दण्ड देते हैं।

यदि आप नीलम धारण करना चाहते हैं तो 2 कैरेट का रत्न ज़रूर धारण करें। नीलम के शुभ प्रभाव को पाने के लिए कम से कम इतने रत्ती का रत्न तो धारण करना ही होगा। अगर आप इससे कम कैरेट का नीलम पहनेंगे तो इच्छुक फल की प्राप्ति सम्भवतः मुश्किल है। नीलम को शनिवार के दिन गाय के दूध, शहद व गंगाजल के मिश्रण में 15-20 मिनट तक डाल कर रखें। इसके बाद पांच अगरबत्ती जलाएं और ॐ शम शनिचराय नमः मंत्र का 11 बार जाप करें। इसके बाद दाएं हाथ की बीच की उंगली में इसे धारण कर लें।

ज्योतिषीय विश्लेषण- विभिन्न राशियों पर नीलम रत्न का प्रभाव

नीलम रत्न को बेहद सावधानी व हिदायत के साथ पहनना चाहिए। नीलम की कीमत उसकी गुणवत्ता और स्पष्टता के मामले में भिन्न होती है, लेकिन इसे धारण करने से पहले किसी एक्सपर्ट ज्योतिष का परामर्श लेना बेहद ज़रूरी है।

जानें अपनी चंद्र आधारित राशि चंद्र राशि कैल्कुलेटर से और जानें क्या नीलम रत्न आपकी राशि के अनुसार अनुकूल है?

(सूचना: हम सभी पाठकों को यह सुझाव देते हैं कि कोई भी रत्न पहनने से पहले एक बार किसी ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।)

मेष

मेष राशि का स्वामी मंगल होता है और शनि के साथ इसका शत्रुता का भाव होता है, ऐसे में इस राशि के जातकों को नीलम पहनने की सलाह नहीं दी जाती है। क्योंकि ये आपको पूरी तरह से ध्वस्त कर देगा और आगे बढ़ने के लिए कोई नया अवसर नहीं प्राप्त होने देगा। हालांकि इस राशि के जातकों को यूं तो नीलम न पहनने की सलाह दी जाती है, बावजूद इसके जिन जातकों की कुंडली में शनि द्वितीय, पंचम, नवम व एकादश भाव में स्थित है वो चाहें इसे धारण करके अपना भाग्य आज़मा सकते हैं।

वृषभ

आपको नीलम धारण करने से पहले ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपके स्वामी यानि शुक्र का शनि के साथ मित्रता का भाव है। नीलम का प्रभाव इस कदर होता है कि वो आपको पूरी ज़िंदगी का सर्वश्रेष्ठ समय दे सकता है क्योंकि नीलम शनि का रत्न होता है और शनि आपके लिए एक योगकारक ग्रह है।

मिथुन

यूं तो बुध व शनि आपस में मित्रता का भाव रखते हैं, बावजूद इसके भी आपको नीलम धारण करने से पहले ज्योतिष की राय लेना बेहद ज़रूरी है। वैसे जिस दौरान शनि का गोचर आपकी राशि में हो, उसी समय आपको नीलम पहनने की राय दी जाती है।

कर्क

जिस प्रकार मंगल शनि के साथ शत्रुता का भाव रखता है, उसी प्रकार शनि कर्क राशि के स्वामी चंद्र के साथ भी इसी प्रकार का संबंध रखता है। शनि का सप्तम व अष्टम भाव में स्थित होना अशुभ माना जाता है।

सिंह

सिंह राशि का स्वामी सूर्य शनि के साथ शत्रुता का भाव रखता है। इसी कारण सिंह राशि के जातक इस ख़ूबसूरत रत्न को धारण नहीं करते हैं।

कन्या

कन्या राशि का स्वामी बुध शनि के साथ तटस्थ रहता है। ऐसे में ये रत्न धारण कर लेने से न तो फायदा होता है और ना ही कोई नुकसान। वैसे अगर आप चाहें तो शनि की अवधि सुधारने या अपनी स्थिति को मज़बूत बनाने के लिए इसे धारण कर सकते हैं।

तुला

तुला राशि का स्वामी यानि शुक्र का शनि के साथ सौहार्दपूर्ण भाव रहता है, ऐसे में इस राशि के जातकों को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाने के लिए इस रत्न को अवश्य धारण करना चाहिए।

वृश्चिक

शनि और मंगल के बीच शत्रुता का भाव होता है तो ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं होगा कि यह रत्न आपके लिए ठीक नहीं है। बस इसे वो कुछ लोग धारण कर सकते हैं जिनका शनि पंचम, नवम व दशम भाव में स्थित है।

धनु

धनुका स्वामी बृहस्पति यानि गुरु ग्रह व शनि आपस में सम भाव रखते हैं इसलिए ये कहना व्यर्थ है कि इस राशि के लोग नीलम रत्न को बिल्कुल भी धारण न करें अन्यथा परिणाम बहुत भयावह होगा।

मकर

इस राशि के स्वामी शनि स्वंय हैं, ऐसे में नीला नीलम मकर राशि के जातकों के जीवन को पूरी तरह से खुशहाली से भर देता है और शुभता व लाभ की बौछार करता है। यह आपकी विद्रोहियों से भी रक्षा करता है।

कुंभ

नीलम रत्न उन लोगों के भाग्य में काफी बदलाव लाता है जो इस राशि के होते हैं और इस रत्न को धारण करते हैं। कारण यह है कि शनि आपके लिए वही करता है जो सबसे उत्तम होगा।

मीन

मीन राशि के स्वामी गुरु और शनि आपस में सम हैं। इसका अर्थ यह है कि इस राशि के लोगों को यह रत्न नहीं पहनना चाहिए वरना इससे जीवन को खतरा हो सकता है।

नीलम को शनि प्रिय यानि शनि देव की पसंद माना जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि ये शनि देव के मुकुट के बीचों-बीच स्थापित है। ग्रीस व रोम की पुरानी सभ्यता से लेकर राजकुमारी डायना के ज़माने तक हर किसी का पसंदीदा नगीना नीलम पहा है। हीरे के बाद सबसे कठोर माने जाने वाले इस रत्न को कोई भी आकार दिया जा सकता है। शनि मकर राशि का शासक है जिसकी अपनी सीमाएं व नियम हैं। यद्यपि शनि अभद्रता से संबंधित है, यह हमारे जीवन में संगठन और संरचना लाता है। शनि को शांत करने के लिए और अपने ऊपर किसी भी हानिकारक प्रभाव को रोकने के लिए, लोग इस नीले रंग के रत्न यानि नीलम को पहनते हैं। परिणाम देने के मामले में नीलम सबसे तेज रत्न कहा जाता है। यह समृद्धता, सद्भाव, और शनि के सभी दुष्प्रभावों को खत्म करता है।

नीलम रत्न की तकनीकी संरचना

वैज्ञानिक संरचना के अनुसार नीलम रत्न एल्युमीनियम ऑक्साइड (Al2 O3) है। एल्युमीनियम ऑक्साइड में आयरन,टाइटेनियम, क्रोमियम,कॉपर और मैग्नीशियम जैसे तत्व मिले होते हैं। नीलम रत्न की गुरुत्वाकर्षण सीमा 3.99 से 4.00 तक होती है और अपवर्तक सूची में इसकी सीमा 1.760-1.768 से 1.770-1.779 तक रहती है। नीलम रत्न कुरुन्दम ग्रुप से संबंधित होता है इस वजह से मोह्स स्कैल पर इसकी कठोरता 9 होती है। यह हीरे के बाद सबसे कठोर खनिज माना जाता है। इस रत्न की सुंदरता और शुद्धता इसकी पारदर्शिता और उसके शानदार नीले रंग से निकलने वाले विभिन्न शेड्स में हैं। शनि ग्रह से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए नीलम को शनिवार शाम को ही पहनें।

नीलम रत्न पहनने की विधि

नीलम धारण करने से पहले सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए-

  1. बिना ज्योतिष परामर्श के इसे बिल्कुल भी धारण न करें और इस बात की पुष्टि कर लें कि यह रत्न आपके लिए शुभ है या नहीं।
  2. यदि ज्योतिष ने इसे धारण करने के लिए हां कर दी है तो केवल प्रमाणित ही रत्न ख़रीदे क्योंकि गलत रत्न अशुभ प्रभाव दे सकता है।
  3. नीलम ख़रीदने के बाद ज़रूरी है कि ये किस धातु में इसे बनवाया जाए। नीलम को आप सोना, चांदी या फिर अष्टधातु में भी पहन सकते हैं।
  4. रत्न का प्रभाव उसके वजन पर भी निर्भर करता है। नीलम जितने ज़्यादा कैरेट का होगा, उतना ही प्रभावशाली होगा। वैसे आप 3 कैरेट से लेकर 6 कैरेट का नीलम धारण कर सकते हैं।
  5. शनिवार की शाम नीलम पहनने के लिए सबसे उत्तम समय है।
  6. इसे गंगा जल व दूध में डुबोकर ही पहनें ताकि उसकी सभी अशुद्धियां धुल जाएं।
  7. अंगूठी के साफ हो जाने के बाद उसे एक ऐसे काले कपड़े पर रखें जिस पर कुमकुम से शनि यंत्र बनाया गया हो।
  8. अब अंगूठी को दाएं या बाएं हाथ (लिंग के अनुसार) की मध्य उंगली में पहन सकते हैं। पुरुष इसे दाएं तो वहीं महिलाएं इसे बाएं हाथ में धारण कर सकती हैं। नीलम का प्रभाव लगभग साढ़े 4 साल से लेकर 5 साल तक कम होने लग जाता है, ऐसे में इसको बदलने का सुझाव दिया जाता है।
  9. अंगूठी की साफ-सफाई का रोजाना ख़्याल रखें और उस पर लगी धूल व मिट्टी ज़रूर साफ करें।

असली नीलम रत्न की पहचान कैसे करें?

इन टिप्स को आज़माकर आप असली नीलम प्राप्त कर सकते हैं:

  1. अगर आपका रत्न प्रमाणित है तो इसे दिन की रोशनी में नग्न आंखों से ही देखें।
  2. एक प्रामाणिक रत्न अपने रंग से चिह्नित किया जा सकता है जो वांछित रंग, स्वर और संतृप्ति का एक परिपूर्ण संयोजन है। आपको यह पता होना चाहिए कि सूर्य की रोशनी के नीचे प्रामाणिक रत्न कैसे दिखाई देता है। उसकी चमक को ध्यान में रखें। अगर यह नग्न आंखों के लिए चमकदार है, तो रत्न नकली है।
  3. नीलम रत्न को छू कर देखें, यदि वो छूने में सख्त है तो इसका अर्थ है कि वो असली नहीं है। नीलम रत्न की असली पहचान यह है कि यह छूने पर चिकना सा प्रतीत होता है।
  4. इसका आकार आढ़ा-तिरछा नहीं बल्कि एक बराबर होना चाहिए, यदि ऐसा नहीं है तो इसका अर्थ यह है कि ये नकली है।
  5. जब भी आप नीलम ख़रीदने जा रहे है तो आपको बता दें कि उसके अंदर ध्यान से देखने पर दो परत दिखाई देती हैं। ये दोनों लेयर एक दूसरे के समानांन्तर होती हैं। इसलिए नीलम रत्न को खरीदते वक्त इसकी अलग-अलग परत को देखना ध्यान रखें। परत देखने के लिए आप सूर्य की रोशनी की तरफ देख सकते हैं। यदि इसमें कहीं से भी आपको पीला प्रकाश दिखाई दें तो यह असली नीलम नहीं है।
  6. बाजार में नीलम जैसे दिखने वाले कई रत्न मौजूद हैं लेकिन उनके अंदर नीलम जितने गुण व प्रभाव मौजूद नहीं है। अगर इन रत्न पर आपकी उंगलियों के निशान बन जाएं तो समझ जाइए कि आपका रत्न नकली है।
  7. यह पारदर्शी होता है। इसके ऊपर रोशनी डालने पर नीली आभा छिटकती है।
  8. लैब से प्रमाणित नीलम को ख़रीदने से आपको उसके प्रभाव के बारे में भली-भांति पता रहेगा।

प्राकृतिक रत्नों के बारे में कैसे जानें?

बाजार में नकली उत्पादों की वृद्धि के कारण, खरीदार अब रत्न ख़रीदने के दौरान अधिक सावधान और सतर्क हो गए हैं। उपभोक्ताओं को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि मंहगी कीमत हमेशा प्रामाणिकता की गारंटी नहीं देती। गुणवत्ता और कीमत के संदर्भ में पत्थरों का एक व्यापक बाज़ार है। आमतौर पर एक महंगे रत्न को अधिक प्रभावशाली माना जाता है, लेकिन वो लैब प्रमाणित ज़रूर होना चाहिए। तभी आप असली व नकली रत्न के बीच अंतर कर सकेंगे। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को रत्न खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता का पता भी लग सकता है। व्यापक रूप से उपलब्ध नकली उत्पादों से सावधान रहें।

एस्ट्रोसेज द्वारा प्रमाणित रत्न

रत्न की क्वालिटी जानने का सबसे उत्तम तरीका उसका लैब से प्रमाणित होना है। ज़्यादातर विक्रेता रत्न की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता के लिए सर्टीफिकेट भी प्रदान करते हैं। एस्ट्रोसेज अपने सभी रत्नों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान करता है ताकि इसकी वैधता और खरा होने की पुष्टि हो सके। यह प्रमाण पत्र आईएसओ 9001-2008 प्रमाणित है, जो इसके रंग, वजन, आकार से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करता है। एस्ट्रोसेज से रत्न ख़रीदने में जोखिम बहुत कम रहता है।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।