• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Personalized Horoscope 2024
  • Live Astrologers

बुध का वृषभ राशि में गोचर - 9 मई, 2020

बुध ग्रह जिसे संचार, व्यवसाय, तर्क क्षमता, विश्लेषण और अवलोकन का कारक माना जाता है, अपनी मित्र राशि वृषभ में 09 मई 2020, 09:47 बजे गोचर करेगा। यहां से 24 मई 2020, 23:57 बजे बुध ग्रह अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर कर जाएगा। अत: वृषभ राशि में बुध ग्रह 16 दिनों तक स्थित रहेगा।

किसी समस्या से हैं परेशान, समाधान पाने के लिए ज्योतिष से प्रश्न पूछें

बुध का वृषभ राशि में गोचर

आईए देखते हैं बुध के वृषभ राशि में गोचर का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा और परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम, विवाह, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आपको कैसे फल प्राप्त होंगे।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि

Read Here In English: MERCURY TRANSIT IN TAURUS

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर उनकी वाणी, संचित धन और बचत के द्वितीय भाव में होगा। इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को सबसे जरुरी काम यह करना है कि वो अपने धन की बचत करने के लिए कोई सेविंग करें, इस तरह का निवेश करना आपके लिए अच्छा होगा जिससे आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ हो। आपके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और रुकावटों के कारक भाव (छठे भाव) के स्वामी बुध की स्थिति के कारण आप अत्यधिक खर्चीले हो सकते हैं। इस दौरान आपको बातचीत के दौरान सावधानी बरतनी होगी और सही शब्दों का इस्तेमाल करना होगा, नहीं तो आप किसी को आहत कर सकते हैं। इसके चलते आपके परिवार का माहौल भी खराब हो सकता है।

इस राशि के पेशेवर लोगों को कार्यक्षेत्र में इस दौरान लाभ की प्राप्ति होगी। वहीं मेष राशि के कारोबारियों को इस दौरान कारोबार में नई योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानियां आ सकती हैं। इस गोचर काल के दौरान आपको किसी भी तरह का लोन या उधार लेने से बचना चाहिए।

स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो आपको अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की जरुरत है, नहीं तो आपको दांतों या मुंह से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है।

उपाय- फलों का दान करें शुभ फल मिलेंगे।

वृषभ

बुध ग्रह का गोचर आपके लग्न भाव में होगा और इस स्थिति में बुध दिगबली अवस्था में रहेगा। बुध की यह स्थिति आपको आकर्षक व्यक्तित्व वाला बनाएगी इसके साथ ही आपका वार्तालाप कौशल भी शानदार रहेगा। आप लोगों को आकर्षित कर पाएंगे।

इस दौरान आपका मिलनसार और सौम्य रवैया निजी और पेशेवर दोनों ही मोर्चों पर आपको सकारात्मक परिणाम देगा। इस राशि के जो जातक शादीशुदा हैं वो अपने रिश्ते में अधिक संतोष और खुशी महसूस करेंगे। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़ें हैं वो अपने लवमेट के साथ प्रेम के बंधन को और मजबूत कर पाएंगे।

इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा हैं या कोई व्यक्तिगत काम करते हैं, बुध की यह स्थिति उनमें अत्यधिक जिज्ञासा जगाएगी। इसके कारण आप नए अनुभवों से गुजरेंगे जिससे भविष्य में आपके कौशल में और भी निखार आएगा। इस गोचर काल के दौरान वृषभ राशि के जातकों के व्यवहार में लचीलापन देखने को मिलेगा जिसके कारण आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर लेंगे। आपके सहकर्मी और सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। इस राशि के जो लोग आयात-निर्यात से जुड़ा कारोबार करते हैं उन्हें इस दौरान लाभ मिल सकता है। इस राशि के माता-पिता के लिए संतान खुशी का कारण बनेगी। इस राशि के विद्यार्थियों की एकाग्रता इस दौरान कमाल की रहेगी जिससे वो शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन

बुध ग्रह इस गोचर के दौरान आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इस भाव को व्यय, अनचाही परिस्थितियों का भाव कहा जाता है और इस भाव में बुध की स्थिति मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं कही जा सकती। इस भाव से विदेशों के बारे में भी विचार किया जाता है इसलिए, मिथुन राशि के कुछ जातकों को विदेशी संबंधों से लाभ हो सकता है। हालांकि बुध के इस गोचर के दौरान आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं जिससे आपको मानसिक परेशानी और चिंता होने की संभावना है। इसलिए सही आर्थिक योजना और संसाधनों का सही इस्तेमाल आपके लिए बेहद जरुरी होगा। इस राशि के कई जातकों का स्थानांतरण भी इस दौरान हो सकता है।

इस राशि के पेशेवर लोगों की बात की जाए तो यह गोचर आपके आत्मविश्वास में गिरावट ला सकता है और साथ ही आपको परेशान और चिंतित कर सकता है। इसलिए इस दौरान आपको कोई नया काम करने से बचना चाहिए और जो काम आप कर रहे हैं उसे मेहनत के साथ करते रहना चाहिए। अपने कौशल पर विश्वास करें और उसे बेहतर करने का लगातार प्रयास करें इससे आपमें संपूर्णता आएगी। जो चीजें आपके पेशेवर जीवन को प्रभावित कर रही हैं उनसे आपका निजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है। आप इस दौरान बहुत छोटी-छोटी बातों को लेकर भी जल्दी नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे आप रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस गोचर के दौरान शांत बने रहें इससे आपको हालातों को समझने में मदद मिलेगी और इस गोचर के अच्छे फल आपको प्राप्त होंगे।

अपने स्वास्थ्य को लेकर भी इस दौरान आपको कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, खासकर आंखों और त्वचा से संबंधी परेशानियों को लेकर सावधान रहें। इसलिए आंख और त्वचा से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या को लेकर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

उपाय- अपने सीधे हाथ की छोटी अंगुली पर पन्ना रत्न (5-6 कैरेट) धारण करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर उनकी सफलता और लाभ के एकादश भाव में होगा। कर्क राशि के जातकों की इच्छाओं के तृतीय भाव और विदेश, खर्चों के द्वादश भाव पर बुध ग्रह का स्वामित्व है, इससे पता चलता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा। इस राशि के जो कारोबारी विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं या विदेशी कंपनियों में काम करते हैं उन्हें लाभ मिलने की पूरी संभावना है।

तृतीय भाव से आपकी योग्यता के बारे में भी विचार किया जाता है, इसलिए अपनी योग्यता के दम पर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने कौशल का विकास करने की जरुरत है। इसके साथ ही बुध का यह गोचर आपकी दबी इच्छाओं को पूरा करने वाला भी साबित हो सकता है। छोटी यात्राओं से कर्क राशि के जातकों को इस दौरान लाभ होने की संभावना तो है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह संभव नहीं हो पाएगा। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को उनके द्वारा अतीत में किये गए किसी काम का रिवार्ड मिल सकता है। एकादश भाव आपके सामाजिक दायरे के बारे में भी बताता है, इसलिए बुध के इस गोचर के दौरान आप सामाजिक स्तर पर जितने सक्रिय रहेंगे, उतने ही सफल होने के ज्यादा मौके आपको मिलेंगे। हालांकि इस गोचर के दौरान आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं लगाएंगे जिसके कारण रिश्ते में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आपका साथी जैसा है उसी तरह आप उन्हें समझें तो यह गोचर हर लिहाज से आपके लिए अच्छा रह सकता है।

उपाय- घर में मनी प्लांट या हरे पौधे लगाएं।

पाएं सर्वश्रेष्ठ करियर परामर्श करियर परामर्श रिपोर्ट

सिंह

सिंह राशि के जातकों के दशम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से आपके करियर और कर्म के बारे में विचार किया जाता है। बुध ग्रह आपके द्वितीय और एकादश भाव का स्वामी है। द्वितीय भाव से आपके संचित धन और एकादश भाव से लाभ और सफलता के बारे में विचार किया जाता है। बुध की स्थिति से पता चलता है कि सिंह राशि के जातकों को बुध के इस गोचर से लाभ की प्राप्ति होगी।

व्यावसायिक रूप से, आपकी रचनात्मकता और संगठन कौशल में वृद्धि होगी और आप उन कार्यों को मूर्त रुप देने में सक्षम होंगे जिनके परिणामस्वरूप उत्पादकता और दक्षता में वृद्धि हो। इससे सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों के बीच आपकी छवि बेहतर होगी। सिनेमा, मनोरंजन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्रिएटिव मैनेजमेंट में काम करने वाले जातकों को इस अवधि में अच्छे परिणाम और लाभ प्राप्त होने की पूरी संभावना है। इस राशि के जो जातक पब्लिक डीलिंग से जुड़े बिजनेस में हैं उन्हें भी लाभ मिलने की पूरी संभावना है। कारोबारियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा, खासकर उन कारोबारियों के लिए जो परिवार से जुड़ा बिजनेस करते हैं। इस गोचर काल के दौरान आपको अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो घर के लोगों से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी, खासकर पिता या पितातुल्य लोगों से। घर का माहौल सुखद बना रहेगा। आपके प्रेम जीवन की बात की जाए तो बुध की स्थिति आपके रिश्ते को संतुलन देगी। लवमेट के साथ आपकी नज़दीकियों इस दौरान बढ़ सकती हैं। शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार और खुशी बनी रहेगी। इस राशि के जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और सफल होना चाहते हैं, उन्हें थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है।

उपाय - बुधवार के दिन धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन और बुध बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के नवम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। इस भाव से आपके भाग्य, उच्च शिक्षा आदि के बारे में विचार किया जाता है। इसके साथ ही यात्रा और धार्मिक यात्राओं के बारे में भी इस भाव से ही विचार किया जाता है। कन्या राशि के जातकों को हर काम में इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा। हालांकि बावजूद इसके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपको निरंतर प्रयास और कठिन परिश्रम करने की जरुरत है। इस गोचर काल के दौरान आपका मान सम्मान बढ़ेगा और सामाजिक स्तर पर आप अच्छी पहचान बना पाएंगे।

पेशेवर लोगों की बात की जाए तो इस दौरान आपको नई नौकरी मिल सकती है और आमदनी में भी वृद्धि हो सकती है।

इस गोचर के दौरान आध्यात्मिकता की तरफ आपका झुकाव हो सकता है, आप लोगों की सहायता और सेवा कर सकते हैं। आप अपना ध्यान समाज के उन प्रमुख पहलुओं पर केंद्रित करेंगे, जिनमें सुधार लाने की आवश्यकता है। इस राशि के कुछ जातक इस दौरान धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।

यदि आप शादीशुदा हैं तो ससुराल पक्ष के लोगों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे जिससे जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता सुधरेगा। सिंगल लोगों की बात की जाए तो यदि आप किसी से प्यार करते हैं और इजहार करने में हिचकिचा रहे हैं तो अपने किसी दोस्त की मदद लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

इस राशि के जो विद्यार्थी विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते थे उनके सपने बुध के इस गोचर काल के दौरान साकार होने की संभावना तो है लेकिन विदेश जाना कुछ समय के लिए स्थगित हो सकता है।

उपाय- 5-6 कैरेट का पन्ना रत्न सीधे हाथ की सबसे छोटी अंगुली में धारण करें।

तुला

तुला राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से जीवन में होने वाले परिवर्तनों और अनचाही घटनाओं के बारे में विचार किया जाता है। इसके साथ ही अचानक मिलने वाले उपहार और स्वास्थ्य के बारे में भी इस भाव से जानकारी ली जाती है। आपके अष्टम भाव में बुध का गोचर इशारा करता है कि आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है। इस समय आपको धूल और प्रदूषण से दूर रहना चाहिए नहीं तो एलर्जी या त्वचा से संबंधी कोई बीमारी आपको हो सकती है। यदि वाहन चलाते हैं तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है।

तुला राशि के लोगों को बुध के इस गोचर के दौरान कई प्रस्ताव मिल सकते हैं, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले फायदे और नुक्सान के बारे में विचार कर लें। अन्यथा आप किसी भी तरह की सौदेबाजी में घाटे में आ सकते हैं। हालांकि, आप अपने बड़ों से विरासत या उपहार के रूप में अचानक से लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

रहस्यमय और गुप्त विज्ञान को सीखने या समझने में आपकी रुचि इस समय बढ़ सकती है। इसके साथ ही यह गोचर उन लोगों के लिए शुभ रहेगा जो किसी तरह का शोध से जुड़ा कार्य कर रहे हैं, आपको इस दौरान मनमाफिक सफलता मिल सकती है।

आपके निजी जीवन की बात करें तो अपने जीवनसाथी का भावनात्मक और आर्थिक सहयोग आपको प्राप्त होगा जिससे आप मुश्किल परिस्थियों का भी आसानी से सामना कर पाएंगे। इस गोचर काल के दौरान आपको नकारात्मक विचारों से दुर रहना होगा और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह गोचर आपके लिए बहुत सुखद रहेगा।

उपाय- अपने घर में कपूर का दीपक जलाने से आपको बुध ग्रह के शुभ फल मिलेंगे।

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर उनके सप्तम भाव में होगा। सप्तम भाव से आपके जीवनसाथी, साझेदारी आदि के बारे में विचार किया जाता है। बुध के इस गोचर से वृश्चिक राशि के लोगों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होने की संभावना है।

बुध ग्रह वृश्चिक राशि के जातकों के अष्टम भाव का स्वामी है जिससे जीवन में आने वाली रुकावटों के बारे में पता चलता है, यही बुध ग्रह इस गोचर के दौरान आपके रिश्तों के सप्तम भाव में विराजमान है। इससे पता चलता है कि इस गोचर के दौरान आप चीजों को लेकर मीनमेख निकाल सकते हैं, आपके व्यवहार में निरंतर होने वाले परिवर्तन के कारण जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी की हर बात पर प्रतिक्रिया देने से बचें इससे कई मुद्दे आसानी से हल हो सकते हैं। वहीं इस राशि के सिंगल जातकों की बात की जाए तो इस गोचर काल के दौरान उनकी मुलाकात किसी खास से हो सकती है।

बुध आपके सफलता और लाभ के एकादश भाव का स्वामी है और इस गोचर काल के दौरान आपके सप्तम भाव में विराजमान है। इससे पता चलता है कि आपको लाभ की प्राप्ति होगी खासकर उन लोगों को जो पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं। बावजूद इसके पार्टनर के साथ बातचीत करना और उनपर विश्वास करना आपके लिए इस दौरान बहुत जरुरी होगा। इस गोचर की अवधि में आप जितने सामाजिक संपर्क बनाएंगे उतना ही आपको लाभ होने की संभावना है।

आपके स्वास्थ्य जीवन पर नजर डालें तो अपनी ऊर्जा में इस समय वृद्धि महसूस हो सकती है, इस ऊर्जा को आप यदि किसी शारीरिक काम जैसे रनिंग, जिम या योग में लगाएं तो इससे आपका स्वास्थ्य और भी बेहतर हो सकता है।

उपाय- प्रतिदिन माता सरस्वती की पूजा करने से आपको बुध ग्रह के शुभ फल प्राप्त होंगे।

धनु

बुध ग्रह का गोचर धनु राशि के जातकों के षष्ठम भाव में होगा, वैदिक ज्यातिष में इस भाव से प्रतियोगिताओं, रुकावटों, शत्रु, रोग आदि के बारे में विचार किया जाता है। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा से जुड़े हैं या कोई प्रोफेशनल काम करते हैं उनके लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा। आपके लगातार परिश्रम और दृढ़ निश्चय के चलते कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। हालांकि इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि उनके द्वारा आपके खिलाफ कोई साजिश की जा सकती है। हालांकि, आपनी बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धी क्षमता और सहज ज्ञान से आप ऐसी परिस्थिति से खुद को बचा सकते हैं।

इस राशि के व्यवसायियों का व्यापार को विस्तार देने का यदि कोई प्लान था तो उसे कुछ दिन तक स्थगित करना ही सही रहेगा। यदि आप जरुरी काम जो आप कर रहे थे उन्हीं पर फोकस करेंगे तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही उधार या लोन लेने से भी आपको इस दौरान बचना चाहिए, नहीं तो यह आपकी मानसिक चिंताओं का कारण बन सकता है।

आपके निजी संबंधों की बात की जाे तो आपके जीवनसाथी की तबीयत इस गोचर काल में नाजुक बनी रहेगी। इसके साथ ही कुछ गलतफहमियां और रिश्ते में बदलाव आप दोनों के बीच टकराव का कारण बन सकते हैं, और एक दूसरे को लेकर आपकी धारणाएं भी बदल सकती हैं। इसके परिणाम स्वरूप आप दोनों के अंदर एक दूसरे के प्रति असहजता की भावना पैदा हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप दोनों को एक दूसरे से बातचीत करनी चाहिए और हर मसले का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए, ना कि एक दूसरे पर दोषारोपण करना चाहिए। इस राशि के विद्यार्थियों की बात की जाए तो उन छात्र-छात्राओं को इस दौरान सफलता मिल सकती है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।

उपाय- गाय को रोज हरा चारा खिलाएं।

आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

मकर

मकर राशि के जातकों के पंचम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से आपकी बुद्धि, प्रेम, रोमांस और संतान के बारे में विचार किया जाता है। आपके निजी जीवन पर नजर डालें तो प्रेम और रोमांस के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा। इस राशि के जो जातक अभी तक सिंगल थे वो इस गोचर के दौरान अपने प्यार का इजहार किसी खास से कर सकते हैं, क्योंकि इस दौरान आपके प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब आ सकता है इसलिए आपके जीवन में खुशी आ सकती है। बुध का यह गोचर मकर राशि के विवाहित जातकों के लिए भी शुभ साबित होगा, इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं।

आपके पेशेवर जीवन की बात करें तो, बुध जोकि आपके नवम भाव का स्वामी है, आपके पंचम भाव में गोचर कर रहा है। इसलिए इस राशि के उन नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है जिन्हें प्रमोशन की उम्मीद थी और इसके साथ ही मनचाही जगह पर आपका तबादला भी हो सकता है। आपके विचारों को इस दौरान उच्च अधिकारियों से सराहना मिलेगी। इसके साथ ही उन लोगों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए इस दौरान अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा जो किसी तरह का रचनात्मक कार्य जैसे- गायन, वादन, नृत्य आदि करते हैं। इस राशि के कारोबारियों को भी इस दौरान लाभ की प्राप्ति होगी।

इस गोचर के दौरान मकर राशि के विवाहित जातकों को अपने बच्चों की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है जिससे उन्हें खुशी होगी। उच्च शिक्षा अर्जित कर रहे इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह गोचर लाभदायक रहेगा।

स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह गोचर अनुकूल दिखाई दे रहा है, फिर भी किसी भी तरह का शारीरिक कार्य करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

उपाय- भगवान गणेश को प्रतिदिन दूर्वा घास अर्पित करेें।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर चतुर्थ भाव में होगा, इस भाव से सुख-सुविधाओं, घर और माता के बारे में विचार किया जाता है। यह इंगित करता है कि माता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है जिससे आपको भी मानसिक चिंता हो सकती है। कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध संतान भाव यानि पंचम भाव का स्वामी है जोकि अपनी राशि से द्वादश भाव में गोचर कर रहा है। यह इंगित करता है कि इस राशि के शादीशुदा जातकों को संतान से जुड़ी कुछ परेशानियां आ सकती हैं और आपकी संतान आपका काफी समय लेगी। इस राशि के विद्यार्थियों की एकाग्रता पर असर पड़ सकता है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में दिक्कत आएगी।

आपके पेशेवर जीवन पर नजर डालें तो बुध आपके अष्टम भाव का स्वामी भी है जिससे परिवर्तन और अचानक से होने वाली घटनाओं के बारे में पता चलता है, इसकी सीधी दृष्टि करियर और प्रोफेशन के दशम भाव पर है। इससे पता चलता है कि आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, आपको कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको करियर क्षेत्र में अच्छे रिजल्ट पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ कुछ मतभेदों के कारण आप परेशान हो सकते हैं। हालांकि आपको टकराव की स्थिति से बचना चाहिए, नहीं तो आपकी छवि खराब हो सकती है। हालांकि इस राशि के कारोबारियों को अचानक से लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

प्रेम और रोमांस के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा, इस गोचर के दौरान आपके पार्टनर को प्रोफेशनल जीवन में सफलता और उपलब्धि मिलेगी। इस दौरान आपका संगी आपका पूरा सहयोग देगा। हालांकि इस दौरान आपको छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करके रिश्ते को और बेहतर बनाना चाहिए।

आपके स्वास्थ्य जीवन की बात करें तो, यदि आप वाहन चलाते हैं तो इस दौरान सावधानी से चलाएं नहीं तो चोट आ कोई दुर्घटना हो सकती है। इसके साथ ही छाती से जुड़ी कोई समस्या, सर्दी-जुकाम आदि इस समय में आपको हो सकती है। इसलिए अत्यधिक ठंडा खाना खाने से इस दौरान बचें।

उपाय- प्रत्येक बुधवार को विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर उनके तृतीय भाव में होगा, इस भाव से आपकी इच्छाओं, महत्वकांक्षाओं, प्रयासों और छोटे भाई-बहनों के बारे में विचार किया जाता है। यह इंगित करता है कि आप अपने लक्ष्य और महत्वकांक्षाओं के प्रति इस दौरान एकाग्रचित रहेंगे। इस गोचर के दौरान आपके संचार और बातचीत करने के कौशल में वृद्धि होगी जिससे आपको कई अवसरों को भुना पाने में सफल होंगे। अपने कठिन प्रयासों से आप आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर पाएंगे। बुध के इस गोचर के दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी जिसके कारण आप कठिन निर्णय लेने में भी पीछे नहीं हटेंगे। इससे आपके सीनियर मैनेजमेंट और सहकर्मियों के सामने आपकी छवि अच्छी बनेगी। हालांकि इस गोचर के दौरान आप एक साथ कई काम करने की कोशिश कर सकते हैं, इसकी वजह से काम में असंगति आ सकती है। इसकी वजह यह होगी कि आप एक काम को पूरा किये बिना ही दूसरे काम को करने लगेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि एक बार में एक ही काम करें और एक काम के पूरा होने के बाद ही दूसरा काम हाथ में लें।

आपके निजी जीवन की बात की जाए तो घर का माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा, आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग इस दौरान प्राप्त होगा। इस राशि के जातकों को संचार के साधनों जैसे इंटरनेट या सोशल मीडिया से कोई खुशखबरी मिल सकती है। दांपत्य जीवन की बात करें तो आपके जीवनसाथी को इस दौरान लाभ की प्राप्ति होगी, वो अपने करियर में प्रोग्रेस कर पाएंगे। बुध की इस स्थिति से आपके संबंधों में निखार आएगा।

उपाय- बुधवार के दिन भोज्य पदार्थ दान करें।

यंत्र, रत्न आदि के लिए विजिट करें एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।