• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Product Banner
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

विद्यारंभ मुहूर्त 2019: रस्म रिवाज़ और पूजा विधि

पढ़ें 2019 में विद्यारंभ संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त और जानें किस तारीख, दिन, नक्षत्र और समय में करें बच्चों का विद्यारंभ संस्कार, साथ ही पढ़ें हिन्दू धर्म में इस संस्कार का महत्व।

Click here to read in English - Vidyarambh Muhurat 2019
जानें साल 2019 में विद्यारंभ के मुहूर्त
विद्यारंभ मुहूर्त 2019
दिनांक वार तिथि नक्षत्र शुभ समय
18 जनवरी 2019 शुक्रवार द्वादशी रोहिणी नक्षत्र 07:15 - 19:26
25 जनवरी 2019 शुक्रवार पंचमी उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 07:13 - 18:18
30 जनवरी 2019 बुधवार दशमी अनुराधा नक्षत्र 15:33 - 16:40
01 फरवरी 2019 शुक्रवार द्वादशी मूल नक्षत्र 07:10 - 18:51
06 फरवरी 2019 बुधवार द्वितीय धनिष्ठा नक्षत्र 07:07 - 09:53
07 फरवरी 2019 गुरूवार द्वितीय शतभिषा नक्षत्र 07:06 - 18:27
08 फरवरी 2019 शुक्रवार तृतीया पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र 07:05 - 10:18
10 फरवरी 2019 रविवार पंचमी रेवती नक्षत्र 07:04 - 18:15
11 फरवरी 2019 सोमवार षष्टी अश्विनी नक्षत्र 07:03 - 15:21
15 फरवरी 2019 शुक्रवार दशमी मृगशिरा नक्षत्र में 07:27 - 20:13
17 फरवरी 2019 रविवार द्वादशी पुनर्वसु नक्षत्र 06:58 - 08:10
20 फरवरी 2019 बुधवार प्रतिपदा मघा नक्षत्र 17:37 - 29:53
21 फरवरी 2019 गुरूवार द्वितीय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 06:55 - 19:50
24 फरवरी 2019 रविवार षष्टी स्वाति नक्षत्र 06:52 - 19:38
28 फरवरी 2019 गुरूवार दशमी मूल नक्षत्र 06:48 - 19:22
01 मार्च 2019 शुक्रवार दशमी पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 08:39 - 10:42
03 मार्च 2019 रविवार द्वादशी उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 06:45 - 12:29
08 मार्च 2019 शुक्रवार द्वितीय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 06:40 - 18:51
14 अप्रैल 2019 रविवार नवमी पुष्य नक्षत्र 14:09 - 20:24
24 अप्रैल 2019 बुधवार पंचमी मूल नक्षत्र 05:47 - 20:22
25 अप्रैल 2019 गुरूवार षष्टी पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 05:46 - 12:47
29 अप्रैल 2019 सोमवार दशमी शतभिषा नक्षत्र 05:43 - 08:51
06 मई 2019 सोमवार द्वितीय कृतिका नक्षत्र 16:36 - 19:34
09 मई 2019 गुरूवार पंचमी आर्द्रा नक्षत्र 05:35 - 19:00
10 मई 2019 शुक्रवार षष्टी पुनर्वसु नक्षत्र 05:34 - 19:06
13 मई 2019 सोमवार नवमी मघा नक्षत्र 15:21 - 19:07
15 मई 2019 बुधवार एकादशी उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 10:36 - 21:28
16 मई 2019 गुरूवार द्वादशी हस्त नक्षत्र 05:30 - 08:15
23 मई 2019 गुरूवार पंचमी उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 05:27 - 20:46
24 मई 2019 शुक्रवार षष्टी उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 05:26 - 20:42
29 मई 2019 बुधवार दशमी उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 15:21 - 20:23
30 मई 2019 गुरूवार एकादशी रेवती नक्षत्र 05:24 - 20:19
31 मई 2019 शुक्रवार द्वादशी अश्विनी नक्षत्र 05:24 - 17:17
05 जून 2019 बुधवार द्वितीय आर्द्रा नक्षत्र 07:22 - 19:55
06 जून 2019 गुरूवार तृतीया पुनर्वसु नक्षत्र 05:23 - 09:55
07 जून 2019 शुक्रवार चतुर्थी पुष्य नक्षत्र 07:38 - 19:47
12 जून 2019 बुधवार दशमी हस्त नक्षत्र 06:06 - 19:28
13 जून 2019 गुरूवार एकादशी चित्रा नक्षत्र 16:49 - 19:24
14 जून 2019 शुक्रवार द्वादशी स्वाति नक्षत्र 05:23 - 10:16
19 जून 2019 बुधवार द्वितीय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 05:23 - 19:59

विद्यारंभ संस्कार क्या है ?

  • हिन्दू धर्म में विद्यारंभ संस्कार बेहद महत्वपूर्ण माना गया है।
  • विद्यारंभ संस्कार का अर्थ है बच्चों को शिक्षा के प्रारंभिक स्तर से पहली बार परिचित कराना।
  • पहले के समय में जब कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण के लिए गुरुकुल जाता था तब इस संस्कार का अत्यधिक महत्त्व होता था।
  • हालांकि आज के युग में लोग इस संस्कार को मानों भूलते ही जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस भी प्राणी को विद्या नहीं आती, उसे धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष जैसे चारों फलों से वंचित रहना पड़ता है l
  • इसलिए मुंडन, कर्णवेध और अन्नप्राशन संस्कार की तरह ही इस संस्कार को करना बेहद जरुरी बताया गया है।
  • शिक्षा की प्राप्ति के लिए विद्यारंभ संस्कार किया जाता है।

विद्यारंभ संस्कार का महत्व?

  • जिस प्रकार लक्ष्य के बिना किसी भी जीव का जीवन निराधार होता है ठीक उसी प्रकार शिक्षा के बिना भी मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है इसलिए शिक्षा, ज्ञान और अच्छे संस्कारों को मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी माना गया है।
  • हिन्दू धर्म में विद्यारंभ संस्कार धर्म, वेद, ज्ञान, आदर्श और स्कूली शिक्षा अर्जित करने का प्रथम एवं बेहद महत्वपूर्ण चरण कहा जाता है।
  • इस संस्कार को माता-पिता भगवान की पूजा-अर्चना कर अपने बच्चे के लिए यह कामना करते हैं कि अपने जीवन में उनका बच्चा अच्छी व बेहतर शिक्षा ग्रहण कर समाज व उनके कुल का नाम और गौरव बढ़ाये।
  • विद्यारंभ संस्कार ही वो माध्यम हैं जिसकी मदद से शुरुआत में ही बच्चों में पढ़ाई और शिक्षा को लेकर एक अलग तरह का उत्साह और जिज्ञासा पैदा की जा सकती है।
  • इस संस्कार के माध्यम से हर माता-पिता अपने बच्चे के प्रति जागरूक तो होते ही हैं साथ ही हर शिक्षक भी बच्चों के प्रति अपना दायित्व भली-भांति ठीक से समझ पाता है।
  • शायद इन्ही कारणों के चलते हिन्दू धर्म में विद्यारंभ संस्कार को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

विद्यारंभ मुहूर्त क्या है ?

  • ज्योतिषियों के अनुसार मनुष्य के सुखी और सफल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है कि वो अपने हर काम की शुरुआत शुभ मुहूर्त के अनुसार कर अशुभ को त्यागें।
  • हिन्दू धर्म में हर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त बताया गया है।
  • जिस प्रकार विवाह, नामकरण, मुंडन, आदि में शुभ समय को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किये जाते हैं ठीक उसी तरह विद्यारंभ संस्कार के शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले भी एक मुहूर्त निकाला जाता है,

विद्यारंभ मुहूर्त का महत्व

  • जिस प्रकार हम ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन सुख-दुःख, अच्छा-बुरा, जीत-हानि का स्वाद लेते रहते हैं ठीक उसी प्रकार हर मनुष्य की शिक्षा में शुभ-अशुभ का भी प्रभाव देखने को मिलता है।
  • ये देखा गया है कि ज़्यादातर अशुभ समय/मुहूर्त में किये कार्य या तो पूर्ण नहीं होते हैं या फिर उन्हें पूरा करने में कई प्रकार की बाधा आती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यारंभ के शुभ समय का चयन किया जाता है l
  • क्योकि विद्यारंभ के अच्छे मुहूर्त से न केवल बालक का भाग्य बदल सकता हैं बल्कि शिक्षा का पथ भी आने वाले समय के लिए सुगम बन सकता है।

विद्यारंभ संस्कार कब और कहाँ करें?

  • आमतौर पर विद्यारंभ संस्कार तब किया जाता है जब बच्चा 5 साल का हो जाता है।
  • हालांकि माता-पिता बालक का ये संस्कार उस वक़्त भी करा सकते हैं जब बच्चे की उम्र अपनी शुरूआती शिक्षा करने की हो चुकी हो।
  • चूंकि आजकल, बच्चे कम उम्र में ही स्कूल जाने लगते हैं, जिससे अब विद्यारंभ संस्कार के लिए उम्र 5 साल की बजाय 3 से 4 साल में भी किया जाता है।
  • विद्यारंभ संस्कार करने के लिए किसी विशेष स्थान को निर्धारित नहीं किया गया है।
  • यह हर उस स्थान पर किया जा सकता है जहां कोई भी बच्चा अपनी शिक्षा की शुरुआत कर सकता हो और उस स्थान पर इस संस्कार से जुड़े सभी अनुष्ठानों का पालन किया जा सके।

विद्यारंभ मुहूर्त की गणना ?

  • अन्य मुहूर्त की तरह ही विद्यारंभ मुहूर्त पंचांग और जन्म तिथि या बच्चे की कुंडली का उपयोग करके निर्धारित किया जाता है। महीने की कुछ शुभ तारीखें, सप्ताह के दिन, नक्षत्र, ग्रहों की स्थिति इत्यादि ही बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यारंभ मुहूर्त निकालने में मदद करते हैं।
  • अश्विनी, मृगशिरा, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, मूल, रेवती, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, चित्रा, स्वाति, अभिजीत, धनिष्ठा, श्रवण, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और शतभिषा नक्षत्र विद्यारंभ संस्कार के लिए शुभ माने गये हैं।
  • चैत्र-वैशाख शुक्ल तृतीया, माघ शुक्ल सप्तमी तथा फाल्गुन शुक्ल तृतीया में यह संस्कार विशेष रूप से करना चाहिए।
  • चतुर्दशी, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, सूर्य संक्रांति के दिन विद्यारंभ संस्कार नहीं करना चाहिए।
  • पौष, माघ और फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अष्टमी तिथि भी निषेध होती हैं।
  • विद्यारंभ मुहूर्त चंद्र दोष और तारा दोष के समय नहीं किया जा सकता।
  • रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार विद्यारंभ संस्कार के लिए उत्तम माने गये हैं।
  • वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या और धनु लग्न विद्यारंभ संस्कार के लिए सबसे उत्तम माने गये हैं। ये भी माना गया है कि जब वृषभ और मिथुन गृह सातवें स्थान पर, दसवे घर में एक लाभकारी ग्रह और आठवें घर में कोई ग्रह नहीं होता तो ऐसे में विद्यारंभ मुहूर्त सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

कैसे करें विद्यारंभ संस्कार?

गुरुकुल काल में जब हर बच्चे का विद्यारंभ संस्कार किया जाता था, तब यज्ञ, हवन और पूजा-पाठ के बीच बच्चों को धार्मिक वेदों का अध्ययन रीती-रिवाज़ अनुसार कराया जाता था। अफ़सोस अब समय के साथ यह संस्कार घर या स्कूलों तक ही सिमट कर रह गया है।

विद्यारंभ संस्कार के दौरान मुख्य रूप से की जाने वाली पूजा

  • गणेश पूजा- जिस प्रकार हर शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है, ठीक उसी प्रकार इस संस्कार को करने से पूर्व भी भगवान गणेश को पूजा जाता है।
  • सरस्वती पूजा- माता सरस्वती विद्या की देवी होती है इसलिए विद्या की प्राप्ति के लिए देवी सरस्वती के पूजन का अपना एक विशेष विधान है।
  • लेखनी पूजा- शिक्षा के 2 महत्वपूर्ण शस्त्र कलम और स्याही जिनके बिना लिखना व शिक्षा प्राप्त करना असंभव है, इसलिए इनकी भी पूजा इस दौरान की जानी चाहिए।
  • पट्टी पूजन- कलम का उपयोग पट्टी या कापी पर किया जाता है इसलिए इस संस्कार में पट्टी पूजन अनिवार्य होता है।
  • गुरु पूजा- हर छात्र के लिए शिक्षक ही उसका सबसे बड़ा गुरु होता है, इसलिए विद्यारंभ संस्कार में गुरु पूजा का विशेष महत्व है।
  • अक्षर लेखन पूजा- इस पूजन के दौरान गुरु बच्चे से कापी या पट्टी पर पहला अक्षर व गायत्री मंत्र लिखवाते हैं। जब बच्चा पहला अक्षर लिखता है, तो गुरु को पूर्वी दिशा में बैठना चाहिए और बच्चे को पश्चिम में बैठना चाहिए।

विद्यारंभ संस्कार एक महत्वपूर्ण धार्मिक कर्म है इसलिए प्रक्रिया पूरे विधि-विधान से पालन किया जाए तो यह बच्चे की शिक्षा में सहायक होता है।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।