नाम से कुंडली मिलान
एस्ट्रोसेज आपके लिए लाया है एक ऐसा पोर्टल जहाँ आप अपने जन्म विवरण के बिना भी केवल अपने नामों के द्वारा अपनी कुंडली का मिलान कर सकते हैI नाम से कुंडली मिलान एक ऐसा कैलकुलेटर है जो आपके और आपके पार्टनर की कुंडली की पूरी गणना का रिज़ल्ट आपको वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों के आधार बताता है। नाम के अनुसार कुंडली मिलान द्वारा आपको सारे गुणों और दोषों की जानकारी प्राप्त होगी। आप इस पृष्ठ पर शीघ्र ही लगाए जाने वाले फॉर्म में अपने और अपने होने वाले जीवनसाथी का नाम भरकर फ्री कुंडली मिलान कर सकते हैं।
नाम के अनुसार (कुण्डली) मिलान या सामंजस्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक जन्मकुंडली का निर्माण कर उससे जुड़ी भविष्यवाणी करने तथा कुंडली मिलान के लिए किसी भी जातक की जन्म-तिथि, जन्मस्थान और जन्म के समय का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हैI लेकिन हम में से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके पास उनके जन्म से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जिन जातकों के पास अपने जन्म का सही विवरण ना हो क्या उनके जीवन की परेशानियों की सही गणना कर उन्हें समाधान नहीं दिए जा सकते? ऐसे जातक अपने जीवन की कठिनाईयों को कैसे समाप्त कर सकते हैं? आपके ऐसे सभी सवालों का जवाब एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है।
जन्म के विवरण की जानकारी के बिना करें कुंडली मिलान
नाम के अनुसार कुंडली मिलान करना लोगों को अक्सर एक वहम में डाल देता है। उनके अनुसार नाम का इस्तेमाल कर मिलायी गयी कुंडली पूरी तरह सही नहीं होती हैं अर्थात इससे जो निष्कर्ष आएंगे वे सही होंगे या नहीं ? कुंडली मिलान के लिए लोग विभिन्न तरीके इस्तेमाल करते हैं। उनमें से सबसे सही और सटीक होता है जन्म तिथि, समय और जन्म स्थान के अनुसार निकाली जाने वाली कुंडली। लेकिन देखा जाए तो हममें से बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी तिथि, समय और जन्म स्थान की जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वे सही ज्योतिषीय समाधान प्राप्त नहीं कर पाते हैं। आपकी ऐसी दुविधाओं के निवारण के लिए एस्ट्रोसेज ने नाम से कुंडली मिलान सेवा को शुरू किया है, जो वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतो पर आधारित होने के कारण सटीकता पर खरा उतरता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसकी मदद से जो भी जानकारी आप प्राप्त करेंगे वे आपके लिए काफ़ी मददगार रहेगी।
क्या नाम से गुण मिलान मुमकिन है?
नाम के अनुसार कुंडली मिलान का अर्थ होता है कि लड़का और लड़की दोनों के नाम का नक्षत्रों के हिसाब से गुण मिलान करना। इसमें दोनों के नाम से पता लगाया जाता है कि उनके कितने गुण मिल रहे हैं और इनकी शादी कैसी निभेगी। गणना के अनुसार 36 गुण मिलने पर विवाह के लिए शुभ संकेत माना जाता है।
जब व्यक्ति नाम से कुंडली मिलान करता है तो कुछ परिस्थितियों में जो गणना की जाती है वो पूरी तरह सही नहीं होती है। ऐसे में दो परिस्थितियां आती हैं पहला कि आपका नाम जन्म के समय की गणना कर के रखा गया था और दूसरा कि उस समय ऐसे ही कोई पसंदीदा नाम रख दिया था।
पुराने ज़माने में जब किसी के घर बच्चा पैदा होता था तो परिजन ज्योतिष या पंडित को बुलाकर उनकी सलाह से बच्चे का नामकरण करते था। ज्योतिष जन्म के समय के अनुसार बच्चे के नाम का पहला अक्षर बताते थे, जिससे बच्चे का नाम सोचा जाता था, लेकिन आज के इस आधुनिक समय में देखा जाए तो लोग बिना किसी ज्योतिषी गणना के बच्चे के पैदा होने से पहले ही नाम सोच लेते हैं। जो कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण के हिसाब सही नहीं है। ऐसी स्थिति में भविष्य में इस नाम से निकाले गए कुंडली मिलान उतने सही और सटीक नहीं होते जितना कि ज्योतिष द्वारा सुझाए गए नाम से होता है।
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी बच्चे का नाम जन्म समय के अनुसार “म” अक्षर से निकला लेकिन माता-पिता ने नाम अपने पसंद से दूसरे अक्षर “क” से रख दिया तो ऐसे में यदि बच्चा अपना राशिफल देखेगा या फिर कुंडली मिलान करेगा तो वह अपने नाम के हिसाब से करेगा जो कि गलत होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि बच्चे का नाम उसके जन्म समय पर निकले अक्षर के अनुसार नहीं रखा गया है जिसके कारण नाम राशि सही नहीं बनती और ना ही आने वाला निष्कर्ष सटीक होगा I
आजकल यह टूल काफ़ी प्रचलन में है जिसका इस्तेमाल लोग कुंडली मिलान के लिए कर रहे हैं। जन्म का समय ज्ञात न होने पर आप नाम का प्रयोग कर सकते हैं। नाम से कुंडली मिलान के समय चांद का वर-वधू की गृह राशि में स्थान ज्ञात कर गुणों का पता किया जाता है। इससे निकाला गया परिणाम भी आपके भविष्य और आने वाले वैवाहिक जीवन के लिए मददगार साबित होगा।