• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Product Banner
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

अस्त हो रहे शनि (नवम्बर 1, 2014 को) का सभी राशियों पर प्रभाव

शनि तुला में अस्त 2014, शनि का तुला राशि में अस्त 2014, शनि तुला में अस्त राशिफल 2014, ज्योतिष 2014

शनि नवंबर 1, 2014 को तुला राशि में अस्त हो रहा है। आइए जानते हैं शनि आपकी ज़िन्दगी को कैसा करेगा प्रभावित। पढ़िए पं. हनुमान मिश्रा जी द्वारा दिया गया यह राशिफल और जाइए कितना शुभ है शनि का तुला में अस्त होना आपकी राशि के लिए।

सामान्यत: शनि ढाई साल में एक राशि बदलता है, वर्तमान में शनि तुला राशि में हैं और वह 2 नवम्बर, 2014 को तुला से वृश्चिक राशि में जा रहा है। हालांकि कुछ पंचांग कर्ता लोगों के अनुसार यह तारीख दो चार दिन आगे पीछे हो सकती है, लेकिन अधिकाँश लोगों के अनुसार 2 नवम्बर, 2014 को ही शनि वृश्चिक राशि में गमन कर रहा है। इस बार इस गोचरीय घटना के समय जो विशेष घटना देखने को मिल रही है वह यह है की राशि परिवर्तन के समय शनि अस्त रहेगा। जी हाँ, शनि 2 नवम्बर, 2014 को वृश्चिक राशि में जाएगा लेकिन वह राशि बदलने से पहले ही, यानि, 1 नवम्बर, 2014 को ही अस्त हो रहा है। शनि की यह स्थिति 5 दिसंबर, 2014 तक रहने वाली है। कुछ पंचांगों के अनुसार शनि 7 दिसंबर, 2014 तक अस्त रहेंगे।

Click here to read in English...

विशेष : यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि के आधार पर है। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैल्क्युलेटर

चूँकि शनि को न्यायाधीश कहा गया है तो स्वाभाविक है कि न्यायाधीश के अस्त हो जाने से कुछ अराजकता का आना स्वाभाविक है। ऐसे मे काला-बाज़ारी करने वालों को घपले-घोटाले करने के मौके मिल सकते हैं। हालांकि संहिता ज्योतिष के अनुसार इससे फसलों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि उत्पादन बेहतर होगा। शनि के अस्त होने से मौसम की शीतलता बढ़ जाएगी, प्राकृतिक आपदाओं का भय उत्पन्न होगा विशेषकर ये आपदाएँ जल या वायु के माध्यम से हो सकती है, तूफान, ओला बृष्टि, बाढ़ आदि के कारण जन-धन की हानि हो सकती है, लेकिन जिनके लिए शनि प्रतिकूल फल देने वाला ग्रह होता है उनको भी राहत मिल जाएगी। और जिनके लिए शनि अनुकूल ग्रह होता हो, निःसंदेह उन्हें प्रतिकूल फलों की अनुभूति हो सकती है।

हालांकि शनि तुला राशि में अस्त होगा लेकिन अगले ही दिन यह वृश्चिक में प्रवेश कर जाएगा। शनि के राशि परिवर्तन के कारण तुला राशि वालों पर उतरती साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। इसलिए भाग दौड़ अधिक रह सकती है, लेकिन सफलता मिलती रहेगी। वृश्चिक राशि वालों पर शनि का प्रभाव हृदय में होगा, इसलिए परिश्रम अधिक करना होगा। धनु वालों के सिर पर प्रभाव रहेगा जो कुछ चिंता दे सकता है, हालांकि अधिकांश मामलों में लाभ मिलेगा।

वृश्चिक राशि में अस्त हुए शनि का आपकी राशि पर क्या असर होगा आइए जानते हैं:

मेष:

कामों में अड़चने संभावित हैं। यह राशिफल कहता है कि मेहनत करने पर ही लाभ सम्भव है। वाहन सावधानी से चलाएँ।

वृषभ:

यह राशिफल कह रहा है कि सामान्यतः कामों में सफलता मिलेगी। आपके रुके हुए काम बनेंगे व दाम्पत्य जीवन में शांति रहेगी।

मिथुन:

धन लाभ के योग बनेंगे। कर्ज़ मुक्ति एवं शत्रु शान्ति होगी, यह राशिफल आपको सलाह देता है कि दूर की यात्राओं से बचें।

कर्क:

यह राशिफल बताता है कि दाम्पत्य जीवन एवं प्रेम प्रसंग को संयम व समझदारी से निभाएँ। अपने काम पर ध्यान दें।

सिंह:

कुछ घरेलू परेशानियाँ सम्भव हैं। यह राशिफल आपको सलाह देता है कि दाम्पत्य जीवन व रोज़गार पर पूरा ध्यान दें।

कन्या:

साढ़ेसाती से मुक्ति के कारण बेहतरी आएगी; लेकिन संतान, शिक्षा व प्रेम सम्बंधित चिंताएँ संभावित हैं।

तुला:

शनि अस्त राशिफल 2014 कहता है कि आर्थिक मामलों में सावधानी ज़रूरी है। घरेलू व संतान सम्बन्धी चिंताएँ संभावित हैं।

वृश्चिक:

स्वास्थ्य का ख़याल रखें। आत्मविश्वास बनाएँ रखें व प्रेम/संतान पर ध्यान दें।

धनु:

आर्थिक विसंगति व आत्मविश्वास की कमी संभावित है। यह राशिफल कहता है कि नींद में व्यवधान आ सकता है।

मकर:

यह समय लाभ में अड़चनें इंगित कर रहा है। आर्थिक विसंगति व स्वास्थय में ढीलापन संभावित है।

कुम्भ:

कामों में अड़चनें आ सकती हैं। बड़ों से अनबन के योग बन रहें हैं। यह स्थिति स्वास्थ्य में गिरावट दिखा रही है, लेकिन ख़र्चों में कमी आएगी।

मीन:

इस राशिफल के अनुसार आर्थिक बचत होगी, लेकिन आमदनी कमज़ोर बनी रहेगी। शनि अस्त ज्योतिष 2014 आपको दूर की यात्राओं से बचने की सलाह देता है।

उपाय

यदि शनि की इस स्थिति के कारण पीड़ा मिल रही हो तो हनुमान जी के दर्शन करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें व पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें। इससे कष्टों में कमी आएगी।

आशा करते हैं कि शनि अस्त राशिफल 2014 आपको जीवन की हर दिशा में सहायता करेगा और आपके आने वाले कल को सुधारेगा।

पं हनुमान मिश्रा

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।