• Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

Hanuman Prashnavali - श्री हनुमान प्रश्नावली

एस्ट्रोसेज का ये श्री हनुमान प्रश्नावली एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति पाने का रास्ता खोजा जा सकता है। हम अपने जीवन में किसी न किसी समस्या का सामना हर समय करते रहते हैं और चाहते हैं कि उससे बाहर निकलने का कोई उपाय हमें मिल जाए। इसके लिए हम यंत्र, तंत्र, मंत्र या ज्योतिष शास्त्र, हस्तरेखा विज्ञान और कभी अंक शास्त्र का सहारा लेते हैं और ताकि हमें हमारे प्रश्नों का सही उत्तर मिल सके। लेकिन कई बार हमारे पास या तो इतना समय नहीं होता कि हम उनके पास जा सकें या हमारे मन में कुछ ऐसी शंकाएं होती हैं जो हम उनके सामने स्पष्ट रूप से प्रकट नहीं कर सकते। अब ऐसे में यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से उठता है कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए कि हमें हमारी समस्या का समाधान अर्थात हमारे प्रश्न का उत्तर भी मिल जाए और हमें किसी के पास जाना भी ना पड़े और न ही अधिक धन खर्च करना पड़े। तो ऐसी स्थिति में एस्ट्रोसेज का ये श्री हनुमान प्रश्न यंत्र हमारी पूरी तरह से सहायता करता है। ठीक उसी तरह जिस तरह महाबली हनुमान हम पर कृपा करते हैं।

भगवान शंकर के ग्यारहवें रुद्र अवतार थे भगवान हनुमान

जब भी हमारे जीवन में कोई संकट आता है तो उस से मुक्ति पाने के लिए हम संकटमोचन श्री राम भक्त हनुमान की शरण लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी सभी प्रकार की बाधाओं से न केवल मुक्ति दिलाते हैं बल्कि जातक को जीवन में उन्नति की राह भी दिखाते हैं। भक्ति के साक्षात अवतार हनुमान जी भगवान शंकर के ग्यारहवें रुद्र अवतार माने जाते हैं। वह भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं और उनके प्रिय हैं तथा अपने भक्तों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करते हैं। आवश्यकता है तो बस उन्हें सच्चे दिल से पुकारने की।

हनुमान प्रश्नावली है हर समस्या का समाधान

हमारे जीवन में हम कई बार ऐसी स्थिति में स्वयं को पाते हैं जहां हम कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होते और हमें यह ज्ञात ही नहीं होता कि हमें क्या करना चाहिए अथवा क्या नहीं करना चाहिए। हम कोई कार्य करना चाहते हैं लेकिन हम उसकी सफलता के प्रति आशान्वित नहीं होते तो मन में प्रश्न उठता है कि क्या हमें कार्य करना चाहिए अथवा नहीं। तो इसी तरह की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुक्ति पाने का एक आसान उपाय है एस्ट्रोसेज का ये श्री हनुमान प्रश्न यंत्र। इसकी सहायता से हम अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं और इसके लिए हमें घर से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं होती। कई बार हमारे पास जन्म विवरण उपलब्ध नहीं होता जिसके कारण हमे ज्योतिष के पास जाना भी हमें रुचिकर नहीं लगता तो ऐसी स्थिति में भी श्री हनुमान प्रश्न यंत्र हमारी मदद करता है। एस्ट्रोसेज आपकी समस्या को जानता है और इसी को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमान प्रश्न यंत्र अर्थात हनुमान प्रश्नावली को आपके समक्ष पेश कर रहा है। इसकी सहायता से आप जीवन के सभी क्षेत्रों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर खोज सकते हैं।

श्री हनुमान प्रश्नावली चक्र प्रयोग विधि

इस प्रश्नावली में आप देखेंगे कि कुल मिलाकर 49 कोष्टक बने हुए हैं जिनमें 1 से लेकर 49 तक के अंक लिखे हुए हैं। वास्तव में आपकी समस्या का समाधान इन्हीं कोष्ठकों में छिपा हुआ है। श्री हनुमान यंत्र का उपयोग बहुत ही सरल है। आइए जानते हैं कि आप उसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं:

  • सर्वप्रथम आपको स्नान आदि से स्वयं को पवित्र करना चाहिए और स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए।
  • इसके बाद सब सर्वप्रथम स्वयं के मन को एकाग्र चित्त करें और जो प्रश्न आप जानना चाहते हैं उस पर ध्यान लगाएँ।
  • हनुमान जी भगवान श्री रामचंद्र जी के परम भक्त और सेवक है इसलिए सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी का स्मरण करें और “ॐ रां रामाय नमः” इस मंत्र का 11 बार जाप करें।
  • इसके बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें कि जो भी प्रश्न आपके मन में है उसका सही उत्तर वह आपको दे और आपको समस्या से मुक्ति दिलाए। इसी विचार के साथ “ऊं हं हनुमते नम:” मंत्र का भी 11 बार जाप करें।
  • जब आप हनुमान जी के मंत्र का जाप कर रहे हों तो अपने सवाल को अर्थात अपने प्रश्न को अपने मन में दोहराते जाएँ और जैसे ही यह मंत्र पूरा हो अर्थात 11वीं बार जब आप मंत्र जाप करें अपने माउस का पॉइंट अर्थात कर्सर इस प्रश्नावली पर घुमाते जाएं और जैसे ही 11वीं बार मंत्र पूरा हो उस कर्सर को रोक दें।
  • आप देखेंगे कि आपका कर्सर 1 से 49 तक दिए गए किसी भी अंक पर स्थिर हो गया है, जिस अंक पर वह स्थिर हो उसी पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप उस अंक पर क्लिक करेंगे आपको आपके प्रश्न का उत्तर प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप श्री हनुमान प्रश्न यंत्र के माध्यम से अपने सभी प्रश्नों का उत्तर ज्ञात कर सकते हैं और जो समस्याएं आपको परेशान कर रही हैं उनसे मुक्त होने का रास्ता भी आपको हनुमान जी की कृपा से प्राप्त हो जाएगा।

श्री हनुमान प्रश्नावली यंत्र को प्रयोग करने के कुछ विशेष नियम

कई बार हमारे मन में शंका होती है कि जो प्रश्न हमने किया है और जो उसका उत्तर हमें मिला है क्या वास्तव में वह सही है? तो बताना चाहेंगे कि सच्ची भावना और सच्चे मन से जो भी प्रार्थना की जाती है हनुमान जी उसे पूरा करते हैं और इसलिए इस यंत्र को हनुमान जी की कृपा ही समझना चाहिए। किसी भी कार्य को यदि नियमबद्ध तरीके से किया जाए तो उसके परिणामों की प्राप्ति बेहतर तरीके से होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमान प्रश्न यंत्र को प्रयोग करने के कुछ विशेष नियम है जिन्हें जानना आपके लिए आवश्यक है। ये कुछ नियम निम्लिखित रूप से दिए गए हैं:

  • सर्वप्रथम अपने आप से पूछें कि वास्तव में आपका प्रश्न महत्वपूर्ण है अथवा आप व्यर्थ में ही परेशान हो रहे हैं?
  • उसके बाद जो प्रश्न सबसे अधिक आपके दिमाग को परेशान कर रहा है केवल उसी प्रश्न का हल ढूंढने का प्रयास करें। अर्थात एक बार में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए।
  • किसी भी प्रकार का प्रश्न कोई हंसी मज़ाक के लिए नहीं करें। केवल विश्वास के साथ किया गया सवाल ही सही उत्तर पाता है।
  • जिस भी प्रश्न को आप पूछना चाहते हैं उस प्रश्न को पूछते समय आपके मन में भगवान श्री राम, भगवान हनुमान और इस हनुमान प्रश्न यंत्र के प्रति पूरी आस्था होनी चाहिए।
  • सच्चे मन से किया गया कोई भी कार्य सदैव पूर्ण होता है इसलिए इस कार्य को करने से पहले किसी के भी प्रति बुरी भावना मन में ना रखें और किसी के प्रति बुरा करने का प्रयास ना करें।
  • हनुमान प्रश्न यंत्र का प्रयोग स्त्री अथवा पुरुष कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
  • बिना स्नान किए अथवा जूते-चप्पल पहनकर या फिर झूठे हाथों से इस यंत्र का प्रयोग ना करें।
  • ध्यान रखें श्री हनुमान जी उग्र देव हैं, यदि आप स्वच्छता का पालन नहीं करेंगे तो वे कुपित भी हो सकते हैं और परिणाम स्वरुप आपको प्रतिकूल परिणामों की प्राप्ति हो सकती है।
  • हद से ज्यादा प्रश्न ना करें केवल अत्यावश्यक प्रश्नों का ही उत्तर ढूंढने का प्रयास करना चाहिए।

इस प्रकार एस्ट्रोसेज का ये श्री हनुमान प्रश्न यंत्र आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने में पूर्ण रूप से सक्षम है और यदि आप बिना किसी के प्रति दुर्भावना रखे सच्चे मन से पूरी आस्था और विश्वास के साथ कोई प्रश्न करते हैं तो आपको उसका उचित समाधान तुरंत प्राप्त होता है।

हम आशा करते हैं कि भगवान श्री राम एवं श्री हनुमान जी की कृपा आपको प्राप्त होगी और उनकी अनु-कंपा से श्री हनुमान प्रश्न यंत्र आपके सभी संशयों को दूर करेगा और आपके जीवन में सफलता प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।