• Live Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Product Banner
  • Personalized Horoscope 2025
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers
  • Talk To Astrologers

धन योग और दरिद्र योग: ज्योतिष सीखें (भाग-15)

नमस्‍कार। पिछली बार मैनें पाराशरी राजयोग के बारे में बताया जो कि केन्‍द्र और त्रिकोण के संबंध से बनता है। उसी तरह दो भावों के संबंध से कई अन्‍य योग भी बनते हैं और उनमें से कुछ योग बहुत महत्‍वपूर्ण हैं जैसे धनयोग, दरिद्र योग और विपरीत राजयोग और उनके बारे में बताता हूं।

सबसे पहले जानते हैं धन योग को। एक, दो, पांच, नौ और ग्‍यारह धन प्रदायक भाव हैं। अगर इनके स्‍वामियों में युति, दृष्टि या परिवर्तन सम्‍बन्‍ध बनता है तो इस सम्‍बन्‍ध को धनयोग कहा जाता है। जैसा कि पहले बताया, संबंध मतलब युति, दृष्टि और परिवर्तन। जैसा कि नाम से पता चलता है, धनयोग मतलब पैसा, धन और सं‍पत्ति के योग। जितने ज्‍यादा धनयोग आपकी कुंडली में होंगे और धनयोग बनाने वाले ग्रह जितने ताकतवर होंगे उतना ही व्‍यक्ति धनी होगा।

दरिद्र योग अगर किसी भी भाव का युति, दृष्टि या परिवर्तन सम्‍बन्‍ध तीन, छ:, आठ, बारह भाव से हो जाता है तो उस भाव के कारकत्‍व नष्‍ट हो जाते हैं। अगर तीन, छ:, आठ, बारह का यह सम्‍बन्‍ध धन प्रदायक भाव (एक, दो, पांच, नौ और ग्‍यारह) से हो जाता है तो यह दरिद्र योग कहलाता है।

तीसरा और आखिरी योग जिसके बारे में मैं बताने जा रहा हूं वह है विपरीत राजयोग। हम जानते हैं कि 3, 6, 8, 12 के स्‍वामी ग्रहों का संबध अगर 1, 2, 5 ,9, 11 भाव के स्‍वामियों से हो जाता है तो दरिद्र योग बनता है परन्‍तु अगर 3, 6, 8, 12 के स्‍वामियों का संबध आपस में हो जाता हैं तो यह विपरीत राजयोग बनाता है जोकि शुभफल दायक है। यह योग अचानक ही राजयोग के समान शुभ फल देने वाला है। मेरे अनुभव में अगर इस संबध में नैसर्गिक पाप ग्रह यानि कि सूर्य, मंगल और शनि मिल जाते हैं तो यह योग विशेष शुभ्‍ फल देता है।

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

ज्योतिष पत्रिका

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।