• Varta Astrologers

सफलता पाने के उपाय

इस लेख में हम आपको सफलता पाने के उपाय बता रहे हैं। हर एक व्यक्ति अपने जीवन में एक कामयाब इंसान बनना चाहता है, जैसे- एक व्यापारी को व्यापार में सफलता पाने के उपाय, छात्र को परीक्षा में सफलता पाने का मंत्र और जॉब कर रहे जातक को नौकरी में कामयाबी के उपाय की चाह होती है। तंत्र,मंत्र और यंत्र की मदद से कामयाबी के उपाय बताए गए हैं। इसी प्रकार लाल किताब में भी सफलता पाने टोटके दिए गए हैं जिनका अनुसरण कर जातक हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ सकता है। वैसे तो कड़ी मेहनत और सच्ची लगन ही सफलता का राज होती है परंतु ऐसा कई बार देखने में आता है कि व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति परिश्रमी एवं लगनशील है इसके बावजूद भी ग्रह दोषों के चलते उसे सफलता नहीं मिल पाती है। उसके मन में निराशा का भाव पैदा होता है। मन में कई तरह के नकारात्मक विचार आने लगते हैं। इस तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यहाँ परीक्षा, व्यापार व नौकरी में सफलता के उपाय दिए जा रहे हैं।

Jane safalta ke Asaan upay

ज्योतिषीय दृष्टिकोण

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में तृतीय, षष्ठम एवं दशम भाव से नौकरी में सफलता/असफलता का बोध होता है। इनमें दशम भाव कर्म का भाव है जबकि तृतीय भाव हमारे प्रयासों को दर्शाता है। वहीं छठा भाव संघर्ष व चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को दिखाता है। इसी प्रकार व्यापार में सफलता के लिए कुंडली में दूसरा, सातवां एवं ग्यारहवां भाव देखा जाता है। इनमें दूसरा भाव धन का कारक है जबकि सातवें भाव से व्यापार में साझेदारी का अवलोकन किया जाता है। वहीं ग्यारहवां भाव लाभ एवं हमारी आमदनी को दर्शाता है। कुंडली में जितने ज़्यादा धन योग होंगे उतनी व्यापार में सफलता प्राप्त होती है। शिक्षा में कामयाबी के लिए कुंडली का पंचम भाव देखा जाता है और नवम भाव उच्च शिक्षा का सूचक है। इसके अलावा इसमें बुध ग्रह मुख्य रूप से विचारणीय होता है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार दशम भाव के लिए कई ग्रह लाभकारी होते हैं जो जातक को शुभ फल प्रदान करते हैं। इनमें सूर्य, मंगल, बुध, बृहस्पति की कृपा से नौकरी, व्यवसाय व शिक्षा में सफलता के कई अवसर प्राप्त होते हैं, साथ ही करियर में उन्नति होती है। ध्यान दें, यदि कुंडली में दशम भाव और इसका स्वामी क्रूर ग्रहों से पीड़ित होता है तो प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए जातकों को किसी विद्वान ज्योतिष से सलाह लेकर अपनी कुंडली में दूसरे, तीसरे, छठे, सातवें, दशवें एवं ग्यारवें भाव और इनके स्वामियों को मज़बूती के उपाय करने चाहिए।

सफलता के लिए यंत्र

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए सर्व कार्य सिद्धि यंत्र बेहद अचूक उपाय है। कामयाबी के लिए इस यंत्र को पूरे नियम व विधि के साथ स्थापित करना चाहिए। व्यापार में सफलता पाने के लिए व्यापार वृद्धि यंत्र का बहुत महत्व है इसलिए इस यंत्र को शुभ मुहूर्त देखकर स्थापित करें। हर माह शुक्ल पक्ष में रविवार का दिन इस यंत्र की स्थापना के लिए शुभ माना जाता है। इस यंत्र की रोज़ाना शुद्ध मन से पूजा करें। इस यंत्र के द्वारा भाग्य वृद्धि और व्यवसाय में उन्नति होती है। यह यंत्र व्यापार में कामयाबी के साथ-साथ आय के नए साधनों का भी निर्माण करता है। इसके अलावा श्री यंत्र की पूजा से जीवन में सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और कार्य मे सफलता मिलती है। ऐसा माना जाता है कि श्री यंत्र के प्रभाव से जन्म कुंडली में मौजूद सारे दोष दूर हो जाते हैं। नियमित श्री यंत्र के पूजन से अष्टसिद्धि और नौ निधियों की प्राप्ति होती है।

सफलता प्राप्ति के मंत्र

  • किस्मत की बजाय परिश्रम पर विश्वास करें
  • विफलता से कभी निराश न हों
  • हर उस व्यक्ति अथवा चीज़ को अपनाएँ जो आपको नापसंद हैं
  • फल की चिंता न करें अपने कर्मों पर ध्यान दें
  • अपने आलोचक को हमेशा क़रीब रखें

नीचे दिए गए मंत्र का जाप करेंः

ॐ सर्व मंगल मांड़गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके |
शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नामोस्तुते ||

सफलता पाने के टोटके

  • यदि किसी कार्य के लिए आप घर से बाहर जा रहे हैं तो दही और शक्कर खाकर निकलें। यह टोटका शुभ होता है और इससे कार्य की सिद्धि होती है।
  • किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलने से पहले हाथ में रोटी लें और मार्ग पर कौआ दिखे तो उस रोटी के टुकड़े करके वहाँ डाल दे। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलती है।
  • यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से निकलने से पूर्व ‘श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें तत्पश्चात उल्टी दिशा में चार क़दम पीछे जाएँ और फिर कार्य के लिए जाएँ। यह उपाय सफलता के लिए बेहद कारगर है।
  • यदि किसी विशेष कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से निकलने से पूर्व गुड़ खाएं और थोड़ा पानी पिएँ। इस उपाय के माध्यम से आपको कार्य में सफलता मिलेगी
  • घर से निकलते समय तुलसी के पौधे की पत्ती खाना भी अति शुभ माना जाता है

काम-धंधे में सफलता पाने के उपाय

  • श्वेतार्क गणपति को कार्यस्थल पर स्थापित कर उसकी रोज़ाना पूजा करें
  • व्यापारिक अनुष्ठान खोलते समय सर्वप्रथम ईश्वर की आराधना करें
  • हर शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में चना बांटें
  • कभी भी ब्रह्ममुहूर्त एवं संध्याकाल में झाड़ू न लगाएँ
  • घर की स्त्रियों का सम्मान करें
  • दक्षिण दिशा में पैर रखकर न सोएँ
  • गौरी शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएँ
  • लाल रंग के नए सूती वस्त्र में जटधारी नारियल बाँधकर उसे बहते पानी में प्रवाहित करें
  • मछलियों को आंटे की गोली बनाकर खिलाएँ
  • कच्चे सूत को केसर से रंगे और इसे अपने व्यापारिक स्थल पर कहीं बांधें
  • घर से निकलने से पहले तीन हरी इलायची को दाएं हाथ में रखकर 'श्रीं श्रीं' बोलें और उसे खा लें, फिर बाहर आ जाएं, परंतु पीछे मुड़कर न देखें।

नौकरी अथवा करियर में सफलता पाने के टोटके

  • शनि देव की आराधना करें
  • सूर्य देव की आराधना करें
  • हनुमान जी पूजा करें
  • माँ काली की पूजा करें
  • शिवजी की आराधना करें
  • भगवान विष्णु की पूजा करें
  • गौ माता की सेवा करें
  • एकादशी का व्रत धारण करें
  • तुलसी की पूजा करें
  • किसी ग़रीब को काला कंबल दान करें
  • पिता जी का सम्मान एवं उनकी सेवा करें
  • पक्षियों को मिश्रित अनाज का दाना खिलाएँ
  • चाँदी की अंगूठी में मोती जड़वाकर उसे धारण करें
  • तकिए के नीचे अनंतमूल की जड़ रखकर सोएँ
  • प्रत्येक गुरुवार को पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएँ परंतु पीपल को स्पर्श न करें
जानें नौकरी में प्रमोशन पाने के आसान तरीके: पदोन्नति के उपाय

परीक्षा में सफलता पाने के उपाय

  • गणेश मुखी रुद्राक्ष धारण करें
  • बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर उनकी आराधना करें
  • गणेश जी को मूँग के लड्डुओं का भोग लगाकर उनसे परीक्षा मेंं सफल होने की कामना करें
  • ब्रह्म मुहूर्त में अध्ययन करें
  • हमेशा उत्तर अथवा पूर्व की दिशा में पढ़ाई करें
  • तुलसी के कुछ पत्तों मेें मिशरी मिलाकर खाएँ। इससे स्मरण शक्ति बढ़ेगी
  • स्टडी टेबल को व्यवस्थित रखें
  • सरस्वती यंत्र धारण करें
  • गुरुवार के दिन गाय को पेड़े खिलाएँ
  • घर में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें
  • गुरुजनों का सदैव सम्मान करें
  • परीक्षा में नकल भूलकर भी न करें
  • सूर्य देव की उपासना करें
  • मन को शांत करने के लिए अध्ययन कक्ष में हरे रंग का पर्दा लगाएँ
  • परीक्षा में विस्मरण की आदत से बचने के लिए अपने पास फिटकरी एवं कपूर रखें
  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय दायां पैर पहले रखें
क्या शिक्षा के क्षेत्र में मिलेंगे सुनहरे अवसर: एजुकेशन रिपोर्ट

हम आशा करते हैं कि सफलता के पाने के इन सरल उपाय के माध्यम से आप अपने कार्यों में सिद्धि पाएंगे !

यह भी पढ़ें:

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।