• Talk To Astrologers
  • Talk To Astrologers
  • Personalized Horoscope 2025
  • Product Banner
  • Brihat Horoscope
  • Live Astrologers

सच्चा प्यार पाने के उपाय

सच्चा प्यार पाने के उपाय के ज़रिए आप जीवन में सच्चे साथी को पा सकते है इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ख़ास है। हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से सच्ची मोहब्बत ज़रुर होती है, हालाँकि सवाल है कि कितनों को उनका सच्चा प्यार मिल पाता है? वैसे तो कहा जाता है कि सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता है, लेकिन यदि उसको पाने की तमन्ना आपके दिल में है तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। इस लेख में सच्चा प्यार पाने के आसान तरीके बताए गए हैं। जिससे आपको आपके प्यार की मंज़िल ज़रुर मिलेगी। इसके अलावा कई लोगों को अपने खोये हुए प्यार की तलाश रहती है उनके मन में यह सवाल कौंधता रहता है कि खोया हुआ प्यार कैसे पाएं? और फिर वे जहाँ-तहाँ से खोया प्यार पाने का तरीका खोजते फिरते हैं इसलिए हमने इस लेख में खोया प्यार पाने के उपाय का भी ज़िक्र किया है।

प्यार एक ख़ूबसूरत एहसास होता है और जिनको मनचाहा प्यार मिल जाए तो इस ख़ूबसूरत अहसास की ख़ुशी का अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है। इस बात पर ग़ौर करते हुए इस लेख में मनचाहा प्यार पाने के उपाय भी दिए गए हैं। प्यार में तक़रार लाज़मी है और कभी-कभी यह तक़रार काफ़ी हद तक बढ़ जाती है जिससे प्रियतम रूठ जाता है लेकिन रूठे साथी को मनाने का भी अपना मज़ा है लिहाज़ा रूठा प्यार मनाने के उपाय जानकर आप अपने प्रियतम को भी आसानी से मना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं असली प्यार को पाने के टोटके।

अगर विवाह में आ रही है कोई रुकावट तो अभी करें: शीघ्र विवाह के अचूक उपाय

Jane saccha pyar pane ke upay

ज्योतिषीय दृष्टिकोण

सच्चा प्यार पाने के उपाय को लेकर वैदिक ज्योतिष में भी विश्लेषण दिया गया है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में स्थित पंचम भाव प्रेम से संबंधित होता है। यदि किसी जातक की जन्मपत्री में पंचम भाव और पंचमेश किसी क्रूर ग्रह से पीड़ित है अथवा कमज़ोर है तो जातक को प्रेम में कठिनाई या रुकावट का सामना करना पड़ता है। वहीं कुंडली में सप्तम भाव को विवाह का कारक माना गया है। जब पंचम एवं सप्तम भाव का प्रबल संबंध हो तो प्रेम को विवाह में बदलने के योग बनते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेम का नैसर्गिक कारक ग्रह शुक्र है। जबकि राहु ग्रह प्रेम को चरम तक पहुँचाने का कार्य करता है।

सच्चा प्यार पाने के ज्योतिषीय उपाय

  • कुंडली में स्थित शुक्र ग्रह को मज़बूत करें
  • कुंडली में पंचम भाव एवं इसके स्वामी को अधिक बलवान बनाने के उपाय करें
  • सप्तम भाव और सप्तमेश में स्थित ग्रह की शांति अवश्य कराएँ
  • एक-दूसरे को काले रंग की वस्तु दान न करें
  • लाल, गुलाबी और पीले रंग की वस्तुएँ गिफ़्ट में दें
  • कन्या अपने हाथों में हरी चूड़ियाँ और गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें
  • प्रेमी युगल शुक्रवार एवं पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलने का प्रयास करें
  • जन्म कुंडली में कालसर्प दोष की शांति के लिए उपाय करें
  • जन्मपत्री में मंगल दोष की मुक्ति के उपाय करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे करें सच्चा प्यार पाने का उपाय

  • घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में शौचालय अथवा किचन न हो
  • प्रेम की प्रगाढ़ता के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में लाल रंग न लगाएँ
  • सच्चे प्यार को पाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स का एक जोड़ा रखें
  • प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नीला रंग न हो
  • प्यार में ताज़गी बरक़रार रखने के लिए घर में पूर्व और पूर्वोत्तर ज़ोन को साफ़ रखें
  • घर में पूर्व या पूर्वोत्तर की दिशा में बेडरूम न हो
  • घर में दक्षिण की तरफ़ शयन कक्ष हो
  • उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा अपने प्रियतम का फोटो रखें
  • अपने प्रेम पत्रों को भी उत्तर-पश्चिम दिशा में संभाल कर रखें
  • अपने परिवार का वातावरण शांत रखें अन्यथा आपके रिश्ते ख़राब हो सकते हैं

सच्चा प्यार पाने के टोटके

  • भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की तीन माह तक पूजा करें। इस पूजा को शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन से प्रारंभ करें। पूजन के बाद ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का तीन माला जाप करें। साथ ही इन तीन माह तक प्रत्येक गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएँ। ऐसा करने से आपको आपका सच्चा प्यार अवश्य मिलेगा।
  • माँ दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी चढ़ाएँ। ऐसा करने पर मनचाहे प्यार की प्राप्ति होती है।
  • भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी के साथ पान अर्पित करें और ऐसा तब तक करें जब तक कि प्रेमी आपके प्रेम को स्वीकार न कर ले। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा जी की प्रेममय तस्वीर का ध्यान कर ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें इस मंत्र के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर शहद छिड़कें।
  • पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव रुद्राभिषेक करें।
  • पूरे नियमानुसार सोलह सोमवार का व्रत रखें। इससे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनचाहा प्यार का वरदान प्राप्त होता है
  • आकर्षण बीज मंत्र मंत्र ॐ क्लीं नमः का जप करें
  • अपने प्यार की सुरक्षा के लिए ॐ हीं नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को एक सप्ताह तक प्रतिदिन एक हज़ार बार जाप करें। जाप के दौरान लाल वस्त्र और कुमकुम की माला धारण करें
  • प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहे इसके लिए कामदेव को शाबर मंत्र के द्वारा प्रसन्न करें, मंत्र- ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्। इसके अलावा ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।’ मंत्र के जाप से मानसिक एवं शारीरिक आकर्षण में तीव्रता आती है
  • ॐ द्रां, द्रीं, द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का विधिनुसार जाप करें। इससे खोया हुआ प्यार भी वापस मिल जाता है

इनको धारण करने से मिलेगा सच्चा प्यार

  • सच्चा प्यार पाने और प्रेम-विवाह के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें
  • प्रेम संबंध को और प्रगाढ़ बनाने के लिए ओपल या उत्तम कोटि का हीरा रत्न धारण करें
  • लड़के को प्यार में सफलता पाने के लिए उत्तम क्वालिटी का पन्ना धारण करें

हम आशा करते हैं कि उपरोक्त उपाय के माध्यम से आपको जीवन में सच्चा प्यार मिले और आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियाँ बरक़रार रहें !

यह भी पढ़ें:

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।