• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Personalized Horoscope 2024
  • Top Followed Astrologers

बुरी नज़र से बचने के उपाय

इस लेख में बुरी नज़र से बचने के आसान उपाय दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी भी तरह के नज़र दोष से बच सकते हैं। जब किसी व्यक्ति पर किसी की बुरी नज़र लग जाती है तो उसके सामने परेशानियों का भंडार लग जाता है। नज़र दोष के कारण मनुष्य के जीवन में परेशानियाँ जानबूझकर आती हैं। इस दौरान उसके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं। हर क्षेत्र में उसे निराशा हासिल होती है इसलिए बुरी नज़र से बचने के लिए लोग नजर उतारने के उपाय, नज़र दोष के टोटके और नज़र उतारने का मंत्र का जाप करते हैं। इसके अलावा नजर दोष से बचाव के लिए लोग बहुत से तरीक़े आज़माते हैं। बुरी नजर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में सफल होता है तो उसके आसपास के कुछ उसकी कामयाबी से जलने लगते हैं। आमतौर ऐसा माना जाता है कि पर बुरी नज़र के कारण व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वह जो भी करता है उसमें उसे नुकसान उठाना पड़ता है। इसी तरह यदि किसी घर को नज़र लग जाए तो उस घर में अशांति का वातावरण छा जाता है। घर की ख़ुशियाँ मातम में बदल जाती है। किसी के फलते-फूलते घर को देखकर लोग उस घर से ईर्ष्या करने लगते हैं। इसलिए लोग अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लिए कई प्रकार के जतन करते हैं। बुरी नज़र से बचने के उपाय से पहले बुरी नज़र के लक्षण को जानना आवश्यक है।

Buri nazar se bachane ke upay

बुरी नज़र के लक्षण

यदि किसी घर को नज़र लग जाए तो उस घर में क्लेश पैदा हो जाता है। घर में चोरी-चकारी की घटना होती है और उस घर में अशांति का माहौल बना रहता है। घर के सदस्य किसी न किसी रोग से पीड़ित होने लगते हैं। उस घर में दरिद्रता आने लगती है

  • यदि काम-धंधे को नज़र लग जाए तो व्यापार ठप होने लगता है। बिज़नेस में उसे लाभ की बजाय हानि होती है
  • यदि किसी व्यक्ति को नज़र लग जाए तो वह रोगी अथवा किसी बुरी संगति में फंस जाता है जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा समाप्त हो जाती है अथवा उसके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं
  • यदि किसी शिशु को नज़र लग जाए तो वह बीमार पड़ जाता है अथवा वह बिना बात के ज़ोर-ज़ोर से रोता है

नज़र उतारने के ज्योतिषीय उपाय

ज्योतिष के अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में लग्नेश और चंद्रमा राहु से पीड़ित हों तो आपको नज़र दोष का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा जन्मकुंडली में नीच राशि में स्थित राहु के साथ लग्नेश हो तथा सूर्य, शनि व अष्टमेश से दृष्ट हो। इस स्थिति में उस जातक को किसी की बुरी नज़र लग सकती है। अतः कुंडली में राहु ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उपाय करने चाहिए। इसके अलावा सूर्य को क्रूर ग्रह माना जाता है। इसलिए सूर्य के उपाय भी ज़रुरी है। इसमें आपके लिए शनि ग्रह के उपाय भी ज़रुरी है। जैसे -

बुरी नज़र उतारने के उपाय

निम्न टोटकों को अपनाकर भी आप अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी ला सकते हैंः

  • पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करें
  • हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जापा करें
  • हनुमान जी के मंदिर जाकर उसके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएँ
  • यदि कोई व्यक्ति बुरी नज़र से प्रभावित है तो उसे भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए। इससे उप पर लगी बुरी नज़र उतर जाएगी
  • यदि बार-बार धन हानि हो रही है तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दे
  • एक रोटी बनाएं और उसे केवल एक तरफ़ से ही सेंकें। अब सिके हुए भाग पर तेल लगाकर उसमें लाल मिर्च एवं नमक दो डेली रखें। अब नज़र दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर सात बार इसे फिराकर चुपचाप से इसे किसी चौराह पर रख आएं

नज़र उतारने का मंत्र

ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहाँ ते आई
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई।

कौन जात तेरो कहाँ धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहाँ को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया।

मेरी बात सुनो चित्त लाए,
जैसा होय सुनाऊं लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।

उपरोक्त मंत्र को पढ़ते हुए बुरी नज़र से पीड़ित व्यक्ति को मोर की पंख से ऊपर से नीचे तक उसे झाड़ें।

बच्चों की नजर उतारने के उपाय

बच्चों की बुरी नजर उतारने के उपाय हेतूु बचपन में हमारी दादी, नानी या माँ के द्वारा सूखी लाल मिर्च, फिटकरी, मुठ्ठी भर नमक या फिर नीम की टहनी आदि के टोटके से हमारी नज़र उतारी गई होगी। नज़र उतारने के दादी मां के घरेलू नुस्खे होते हैं। इसके अलावा आइए जानते हैं अन्य टोटके

  • पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाना चाहिए
  • बच्चों को मोती चांद का लॉकेट पहनाएं या काले-सफेद मोती जड़ित नज़रबंद का ब्रेसलेट पहनाएं
  • यदि बच्चा दूध पीने में आनाकानी कर रहा है तो उसके ऊपर से दूध को उसारकर कुत्ते को पिला दें
  • यदि आप किसी को शक़ है कि बच्चे को उसी की नज़र लगी है तो उसका हाथ बच्चे के ऊपर फिरवाएं
  • दो लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसो के बीज लें। इसके बाद बच्चे के उपर से नीचे, आगे और पीछे तीन बार घुमाए अब एक गर्म पर यह सब डाल दें। धुआं उठने के बाद कुछ ही देर में बुरी नजर उतर जाएगी

काम-धंधे पर लगी बुरी नज़र उतारने के टोटके

  • कार्यस्थल के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर लटका और इसे सूखने पर बदल दें। बुरी नज़र से बचने के उपाय में यह सबसे प्रचलित टोटका है
  • शनिवार के दिन एक हरे नींबू को फ़ैक्ट्री, ऑफिस अथवा दुकान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में काटें और चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेक दें
  • चार कीलों अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के अंदर चारों दिशाओं में ठोंक दें। इससे आपके व्यापार में लगी बुरी नज़र उतर जाएगी
  • व्यापार में प्रतिद्वंद्वियों की बुरी नज़र से बचने के लिए प्रतिष्ठान में पानी से भरे एक गिलास में नींबू रखें। इससे आपके व्यापार में उनकी नज़र बुरी नज़र नहीं लगेगी और यह टोटका आपको बुरी नज़र से भी बचाएगा

घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय

  • शुक्रवार के दिन अशोक के पत्तों की बंधनवार घर के द्वार पर टांग दें
  • घर के द्वारा पर मोर का चित्र लगाएं। इससे घर आने वाली बुरी बलाएँ टल जाएंगी
  • यदि आपका घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा का आभास हो रहा है तो ऐसी स्थिति में गंगा जल का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुँआ बुरी नजर को उतारने में बहुत कारगर है
  • शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों के तेल में भिगोने रख दें। शनिवार की सुबह इस नाल को निकालकर इसके साफ कपड़े पोछकर इसके सामने दीपक जलाएं और शनिदेव से बुरी नज़र को उतारने की प्रार्थना करें। तत्पश्चात 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें और फिर इस नाल को घर के बाहर अंग्रेजी के “यू” आकार में टांग दें। कुछ इस तरह नाल को टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े। बचे हुए तेल को पीपल के वृक्ष पर चढ़ा दें। बुरी नजर से बचने के अचूक उपाय में से यह एक है।

हम आशा करते हैं कि बुरी नज़र से बचने के उपाय आपके लिए कारगर होंगे। एस्ट्रोसेज की ओर से आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ !

यह भी पढ़ें:

एस्ट्रोसेज मोबाइल पर सभी मोबाइल ऍप्स

एस्ट्रोसेज टीवी सब्सक्राइब

रत्न खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रत्न, लैब सर्टिफिकेट के साथ बेचता है।

यन्त्र खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के विश्वास के साथ यंत्र का लाभ उठाएँ।

फेंगशुई खरीदें

एस्ट्रोसेज पर पाएँ विश्वसनीय और चमत्कारिक फेंगशुई उत्पाद

रूद्राक्ष खरीदें

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रुद्राक्ष, लैब सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करें।